• November 9, 2015

पीडि़त वर्ग के उत्थान के लिए सदैव प्रयासरत रहे

पीडि़त वर्ग के उत्थान के लिए सदैव प्रयासरत रहे

जयपुर- वन एवं पर्यावरण राज्य मंत्री श्री राजकुमार रिणवा ने कहा कि पीडि़त, शोषित और कमजोर वर्ग की सेवा करने वाले लोगों को दुनिया सदैव याद रखती है।

श्री रिणवा सोमवार को बीकानेर में पूर्व विधायक नंद लाल व्यास ‘नंदू महाराज’ की दूसरी पुण्य तिथि पर स्वर्गीय नंदू महाराज मेमोरियल वेलफेयर सोसायटी की ओर से बीकानेर के पुष्करणा भवन में आयोजित रक्तदान शिविर एवं श्रद्घांजलि सभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि मनुष्य जीवन मिलना बेहद दुर्लभ है। इसे परमार्थ और परोपकार में लगाना चाहिए। उन्होंने कहा कि पूर्व विधायक स्वर्गीय नंदू महाराज ने अपना समूचा जीवन आमजन को समर्पित कर दिया और सदैव गरीब और पीडि़त वर्ग के उत्थान में लगे रहे। उन्होंने कहा कि युवा पीढ़ी को उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व से सीख लेनी चाहिए।

वन राज्य मंत्री ने कहा कि स्वर्गीय नंदू महाराज की स्मृति में रक्तदान शिविर आयोजित करना उन्हें सच्ची श्रद्घांजलि है। रक्तदान से जरूरतमंद लोगों के जीवन की रक्षा की जा सकती है। उन्होंने कहा कि वैज्ञानिक दृष्टिकोण से भी रक्तदान को श्रेष्ठ बताया गया है। उन्होंने युवाओं को सदैव कर्मशील बने रहने का आह्वान किया तथा कहा कि पुरूषार्थ से किसी भी परिणाम तक पहुंचा जा सकता है। उन्होंने कर्म को जीवन की सबसे बड़ी पूंजी और सफलता के लिए सबसे जरूरी साधन बताया।

सांसद श्री अर्जुन राम मेघवाल ने कहा कि नंदू महाराज कमजोर वर्ग के हितसाधक थे। उनके मन में कमजोर तबके की पीड़ा रहती थी तथा उनकी समस्याओं के समाधान के लिए वे सदैव तत्पर रहते थे। संवित सोमगिरि ने कहा कि रक्तदान वास्तव में दान नहीं बल्कि महायज्ञ है। यह जीवन की रक्षा करता है। रक्तदान करने वाला परमदानी होता है। रक्तदान से बड़ा पुण्य नहीं है। खाजूवाला विधायक डॉ विश्वनाथ मेघवाल ने कहा कि नंदू महाराज विराट व्यक्तित्व के धनी थे। उन्होंने साधारण कार्यकर्ता से लेकर विधायक तक का सफर तय किया तथा सभी वर्गों के लोगों को साथ लेकर चले।

Related post

हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी इमारतों को हिला दिया

हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी…

बीजिंग/काठमांडू 7 जनवरी (रायटर) – चीनी अधिकारियों ने कहा  तिब्बत के सबसे पवित्र शहरों में से…
1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति : सर्वोच्च न्यायालय

1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति…

सर्वोच्च न्यायालय ने एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की उस याचिका पर विचार करने पर सहमति जताई…
यू पीआई के माध्यम से लेनदेन दिसंबर 2024 में रिकॉर्ड 16.73 बिलियन

यू पीआई के माध्यम से लेनदेन दिसंबर 2024 में रिकॉर्ड 16.73 बिलियन

नई दिल्ली: नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (एनपीसीआई) द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, लोकप्रिय यूनिफाइड पेमेंट्स…

Leave a Reply