पीएमयूवाई के अंतर्गत 7 करोड़ एलपीजी कनेक्शन

पीएमयूवाई के अंतर्गत 7 करोड़  एलपीजी कनेक्शन

नई दिल्ली ——– केंद्रीय पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस तथा कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्री श्री धर्मेन्द्र प्रधान ने प्रधान मंत्री उज्ज्वला योजना (पीएमयूवाई) के अंतर्गत आज सात करोड़ वां एलपीजी कनेक्शन प्रदान किया।

इस योजना के अंतर्गत, एक गरीब परिवार से बिना जमा राशि लिए हुए एलपीजी कनेक्शन प्रदान किया जाता है और इस को कनेक्शन किसी वयस्क महिला के नाम पर जारी किया जाता है। इस योजना की शुरूआत माननीय प्रधान मंत्री द्वारा 1 मई, 2016 को पांच करोड़ कनेक्शन के प्रारंभिक लक्ष्य के साथ शुरू की गई थी, जिसको बाद में संशोधित करके आठ करोड़ कर दिया गया।

पीएमयूवाई योजना का लाभ उठाने वाले शीर्ष पांच लाभार्थी राज्य इस प्रकार हैं:

सात करोड़ वां कनेक्शन को इस योजना के लागू होने के महज 34 महीनों के अंदर ही जारी कर दिया गया है, जो कि पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय की एक शानदार उपलब्धि है। प्रत्येक दिन लगभग 69,000 कनेक्शन जारी किए जा रहे हैं।

देश में एलपीजी के विस्तार में भारी उछाल आया है और यह 2014 में 55 प्रतिशत के मुकाबले बढ़कर 93 प्रतिशत हो गया है।

कुल लाभार्थियों में से 42 प्रतिशत एससी/ एसटी वर्ग के हैं। हाल के आंकड़ों के अनुसार, 82 प्रतिशत पीएमयूवाई लाभार्थी अपने सिलेंडर को रिफिलिंग करवाने जा रहे हैं और प्रति लाभार्थी औसत रिफिलिंग लगभग 6.5 सिलेंडर है।

Related post

डिजिटल सार्वजनिक अवसंरचना एक सेतु होना चाहिए, न कि एक बाधा!”          ——— मंत्री श्री मती अन्नपूर्णा देवी

डिजिटल सार्वजनिक अवसंरचना एक सेतु होना चाहिए, न कि एक बाधा!” ——— मंत्री श्री मती अन्नपूर्णा…

पी आई बी (नई दिल्ली)  भारत सरकार और संयुक्त राष्ट्र द्वारा संयुक्त रूप से 69 वें…
रचनात्मकता, मीडिया और प्रौद्योगिकी का प्रतिच्छेदन दुनिया के मीडिया परिदृश्य को बदल रहा है और अभिसरण के नए स्तर पर पहुंच रहा है — सूचना एवं प्रसारण मंत्री

रचनात्मकता, मीडिया और प्रौद्योगिकी का प्रतिच्छेदन दुनिया के मीडिया परिदृश्य को बदल रहा है और अभिसरण…

पी आई बी (दिल्ली)  मीडिया और मनोरंजन (एम एंड ई) क्षेत्र में वैश्विक सहयोग बढ़ाने की…
माफियों की गोलियां और सरकारों की क़ानूनी प्रहार 2014 से अब तक आधे से अधिक पत्रकारों  की हत्याएं

माफियों की गोलियां और सरकारों की क़ानूनी प्रहार 2014 से अब तक आधे से अधिक पत्रकारों…

1.  राम सिंह बिलिंग आज़ादी आवाज़,                 दैनिक अजीत आज़मगढ़, पंजाब, 3 जनवरी 1992 2             …

Leave a Reply