• December 15, 2017

पिपलखूंट में मेगा विधिक चेतना—

पिपलखूंट में  मेगा विधिक चेतना—

प्रतापगढ़ — जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के पूर्णकालिक सचिव – विक्रम सांखला ने जानकारी देते हुए बताया कि प्राधिकरण अध्यक्ष माननीय राजेन्द्र सिंह (जिला एवं सेशन न्यायाधीश) के मार्गदर्शन में 17 दिसम्बर 2017 को पीपलखूॅट आदर्श राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में प्रातः 10 बजे जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एवं जिला प्रशासन के परस्पर समन्वय से आयोजित होने वाले मेगा विधिक चेतना एवं लोक कल्याणकारी शिविर के माध्यम से पात्र व्यक्तियों को सरकारी योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ मौके पर दिलाने हेतु प्रशासन के समन्वय से पूर्ण तैयारी कर ली गई है।

प्राधिकरण के पूर्णकालिक सचिव ने आगे जानकारी देते हुए बताया कि पीपलखूॅट क्षेत्र के समाज के कमजोर वर्गो को विभिन्न जन-कल्याणकारी योजनाओं का लाभ एक साथ मौके पर ही दिलाने हेतु चलाये गये प्रारम्भिक अभियान के दौरान चिकित्सा विभाग, श्रम विभाग, शिक्षा विभाग के माध्यम से शिविर में लाभान्वित किये जाने की प्रक्रिया चरम पर है।

आयोजित होने वाले लोक कल्याणकारी शिविर में जिले के सभी विभागों में सरकार द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी प्रदान की जायेगी तथा उक्त योजनाओं में पात्र व्यक्तियों को मौके पर ही लाभ प्रदान किया जायेगा।

प्राधिकरण के अध्यक्ष एवं पूर्णकालिक सचिव ने सभी विभागों से अपील की है कि ऐसे पात्र व्यक्ति जिन्हें सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिल पाया है, उनका विषयवार रिकार्ड टीम स्तर पर संधारित करें एवं प्राप्त आवेदन पत्रों में यदि कोई कमी रह गई हो तो अपने स्तर पर पूर्ति कराई जाकर यथासंभव लाभार्थियों को योजनाओं का लाभ प्रदान करावें।

प्राधिकरण के अध्यक्ष एवं पूर्णकालिक सचिव ने उक्त शिविर में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेकर इस लोक कल्याणकारी शिविर को सफल बनाने की अपील भी की।

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण,
प्रतापगढ़ (राज.)

Related post

जनवरी 2024 में 1,41,817 कॉल : कन्वर्जेंस कार्यक्रम के तहत 1000 से अधिक कंपनियों के साथ साझेदारी

जनवरी 2024 में 1,41,817 कॉल : कन्वर्जेंस कार्यक्रम के तहत 1000 से अधिक कंपनियों के साथ…

 PIB Delhi—एक महत्वपूर्ण सुधार में, राष्ट्रीय उपभोक्ता हेल्पलाइन (एनसीएच) ने शिकायतों के समाधान में तेजी लाने…
‘‘सहकारिता सबकी समृद्धि का निर्माण’’ : संयुक्त राष्ट्र अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 : प्रधानमंत्री

‘‘सहकारिता सबकी समृद्धि का निर्माण’’ : संयुक्त राष्ट्र अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 : प्रधानमंत्री

 PIB Delhi:——— प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी 25 नवंबर को नई दिल्ली के भारत मंडपम में दोपहर…

Leave a Reply