पिता प्रेम है, प्यार है — राहुल गढ़वाल

पिता प्रेम है, प्यार है — राहुल गढ़वाल

पिता प्रेम है, प्यार है…

पिता प्रेम है, प्यार है,
जीवन का आधार है।

पिता वो वृक्ष है,
जो छाया देता संतान को,
खड़ा रहता है हर-पल।


पिता वो आसमां है,
जो छत बना रहता है,
बच्चों के लिए ताउम्र।

पिता वो डोर है,
जो बांधती है, उन नन्हें हाथों को,
दुनिया की कशमकश से।

पिता वो समंदर है,
जो देता है हर नायाब मोती,
संतान को प्रेम से।

लेकिन आज,
मुझे तरस आता है पिता पर,
उन औलादों को देखकर।

जिस वृक्ष की छाया में पनपे,
वो आज तरसता है थोड़ी-सी,
छांव के लिए।

जिस आसमां के नीचे,
बना इनका जहां, उसमें घाव कर दिए,
अपने कर्मों से।

उस डोर की इन्होंने, कीमत न समझी,
जिसने रूबरू किया,
दुनिया से जोड़ा था इनको।
उसे तोड़, छोड़ दिया,
कशमकश में उसे।

समंदर से मोती चुनने के बाद,
किनारा कर लिया उससे,
खारा जल समझकर।

लेकिन आज भी,
पिता के वात्सल्य के मायने नहीं बदले,
अपनी औलाद के लिए।

वो आज भी खड़ा है, अपने अंश के लिए,
खुद के लिए बेपरवाह,
संतान को आशीष देने के लिए।

शायद इसलिए,
पिता प्रेम है, प्यार है,
जीवन का आधार है।

Related post

जनवरी 2024 में 1,41,817 कॉल : कन्वर्जेंस कार्यक्रम के तहत 1000 से अधिक कंपनियों के साथ साझेदारी

जनवरी 2024 में 1,41,817 कॉल : कन्वर्जेंस कार्यक्रम के तहत 1000 से अधिक कंपनियों के साथ…

 PIB Delhi—एक महत्वपूर्ण सुधार में, राष्ट्रीय उपभोक्ता हेल्पलाइन (एनसीएच) ने शिकायतों के समाधान में तेजी लाने…
‘‘सहकारिता सबकी समृद्धि का निर्माण’’ : संयुक्त राष्ट्र अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 : प्रधानमंत्री

‘‘सहकारिता सबकी समृद्धि का निर्माण’’ : संयुक्त राष्ट्र अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 : प्रधानमंत्री

 PIB Delhi:——— प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी 25 नवंबर को नई दिल्ली के भारत मंडपम में दोपहर…

Leave a Reply