पिता को कुल्हाडी व फावडे से काटा

पिता को कुल्हाडी व फावडे से काटा

फिरोजाबाद (विकासपालिवाल) ——————- कलयुगी बेटो ने जमीनी बटवारा न करने पर अपने पिता को भारी हथियार से मार डाला। बडे भाई के विरोध करने पर उसको भी मारपीट कर गम्भीर रूप से घायल कर दिया।

घायल भाई ने अपने सगे भाईयों के खिलाफ थाने में हत्या व मारपीट करने की तहरीर दी है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया है। घायल को भी जिला अस्पताल में उपचार किया जा रहा है। 

थाना बसई मौहम्मद पुर क्षेत्र के गांव रामदासपुरा में कलयुगी पुत्रों ने अपनी पत्नियों व साले के सहयोग से 50 वर्षीय बाबूराम पुत्र नहारसिंह को कुल्हाडी व फावडा से उसक समय काट डाला। जब पिता ने घर व खेती का बटवारा करने से मना कर दिया। पिता की हत्या करते समय बडे भाई के देखने पर उसके उपर भी हमला कर दिया। जिससे वह बुरी तरह से घायल हो गया। घायल श्रीकिशन की माने तो वह चार भाई है। श्री किशन सबसे वडा है। उससे छोटा सत्यप्रकाश व तीसरे नम्बर का मनोज व छोटा मालकी है। कई दिनों से मनोज व मलकी अपनी पत्नियों के कहने पर घर व खेती का बटवारा करने के लिए पिता पर दबाब बना रहे थे।

पिता ने अपने जीते जी बटवारा करने से मना कर दिया तो बुधवार की रात्रि में मनोज व मलकी ने अपनी पत्निायो शबनम, दाको व साले को साथ लेकर कुल्हाडी व फावडे से काट डाला। उसी दोरान अचानक श्रीकिशन की आॅंख खुल गयी। भाई को जागता देख उसके ऊपर भी उक्त लोगो ने हमला कर दिया। घायल की चीख-पुकार सुनकर परिजनों के साथ गांव के लोग भी जाग गये।

भीड को आता देख दोनो भाई पत्नियों व सालो सहित हमलावर भाग निकले। मृतक के छोटे भाई हरीसिह ने हत्यारे बेटों व उसकी पत्नियों के खिलाफ थाने में तहरीर दी है। पुलिस ने घायल को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराने के बाद मृतक के शव का पोस्टमार्टम कार्यवाही करायी जा रही है। वही थानाध्यक्ष ने पुलिस बल को मामले की जांच के लिए एक टीम बनायी है।

नही थम रही है चुनावी रंजिशों को लेकर मारपीट की घटनायें——————-फिरोजाबाद। अलग-अलग थाना क्षेत्र में चुनावी रंजिशों के चलते दो लोगो को गोली मार कर घायल कर दिया। घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल से आगरा भेजा गया है। वही अन्य मारपीट की घटनाओं में कई लोग घायल हो गये। घायलों ने थाने में तहरीर देने के बाद जिला अस्पताल में डाक्टरी परीक्षण व उपचार कराया है।

थाना नगला खंगर क्षेत्र के गांव नगला हरीसिंह निवासी 35 वर्षीय प्रवीन कुमार पुत्र लालसिंह को प्रधानी चुनाव में वोट न देने पर गांव के ही सनोज व पुष्पेन्द्र से विवाद हो गया। विवाद के दौरान उक्त लोगो ने प्रवीन को गोली मार कर घायल कर दिया। गोली में पैर में लगने पर घायल युवक को उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया। जहां से उसको उपचार के लिए जिला अस्पताल से आगरा भेजा गया है।

वही दूसरी घटना में थाना सिरसागंज क्षेत्र के गांव ओमरी निवासी 45 वर्षीय किशोर पुत्र बृजपालसिंह को भी गांव के लोगो ने चुनावी रंजिश को लेकर रात्रि में अज्ञात लोगो ने गोली मार कर घायल कर दिया। जिसको भी उपचार के लिए जिला अस्पताल से आगरा भिजवाया है।

वही अन्य चुनावी रंजिश को लेकर हुई मारपीट घटनाओं में थाना नसीरपुर क्षेत्र के गांव सुजावलपुर निवासी सन्तोष पुत्र देवकी नन्द, रवि पुत्र अमलेश , रजनीश पुत्र राजबहादुर, सतीष पुत्र राजबहादुर को भी मुकेश, बृजेश, सुनील, बृजमोहन आदि लोगो ने मारपीट कर घायल कर दिया। थाना जसराना क्षेत्र के गांव नगला किला निवासी 60 वर्षीय रामभरोसे पुत्र दानसहाय को भी मारपीट कर घायल कर दिया।

Related post

सीरिया: दुनिया को विद्रोहियों को शब्दों से नहीं, बल्कि कर्मों से आंकना चाहिए : शैलश कुमार

सीरिया: दुनिया को विद्रोहियों को शब्दों से नहीं, बल्कि कर्मों से आंकना चाहिए : शैलश कुमार

सीरिया में असद शासन के पतन ने इस संकटग्रस्त देश के लिए एक नया अध्याय खोल…
गठबंधन में अलग थलग होती कांग्रेस

गठबंधन में अलग थलग होती कांग्रेस

सुरेश हिंदुस्तानी—-वर्तमान समेत में भारत की राजनीति निश्चित ही अनिश्चितता का एक ऐसा खेल है, जिसका…
गांवों तक आधारभूत संरचनाओं को मज़बूत करने की जरूरत

गांवों तक आधारभूत संरचनाओं को मज़बूत करने की जरूरत

कमलेश–(अजमेर)—दिसंबर के पहले सप्ताह में राजस्थान में आयोजित हुए तीन दिवसीय ‘राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इंवेस्टमेंट समिट…

Leave a Reply