- July 20, 2015
पिछड़ों व दलितों की बस्तियों में भी सुविधाएं उपलब्ध कराएगी सरकार -प्रो. देवनानी
जयपुर – जिले के प्रभारी एवं शिक्षा राज्य मंत्री प्रो. वासुदेव देवनानी ने कहा कि राज्य सरकार बिना किसी भेदभाव के हर वर्ग और तबके को विकास कार्यों से लाभान्वित कर रही है। पिछड़ों व दलितों की बस्तियों में भी विकास कार्य करवाए जा रहे हैं। इसमें किसी तरह की कमी नहीं आने दी जाएगी।
शिक्षा राज्य मंत्री प्रो. वासुदेव देवनानी ने रविवार को अजमेर के वार्ड संख्या 17 स्थित भील बस्ती में 3.50 लाख रूपये की लागत से नाली निर्माण एवं 9 लाख रूपये की लागत से शौचालय निर्माण कार्य का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि अजमेर शहर में करोड़ों रूपये के विकास कार्य करवाए जा रहे हैं। इसमें धन की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी।
प्रो. देवनानी ने कहा कि राज्य सरकार पिछड़ों एवं दलितों की बस्तियों में भी हर संभव विकास कार्य करवा रही है। इन क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को भी आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध होंगी। राज्य सरकार के द्वारा करवाए जाने वाले एवं संसाधनों पर सबका बराबर का अधिकार है। हम सबको साथ लेकर समग्र विकास की सोच के साथ आगे बढ़ रहे हैं।
शिक्षा राज्य मंत्री ने कहा कि भील बस्ती व लुहार बस्ती में लम्बे समय से इन विकास कार्यों की आवश्यकता थी। हमने यहां के लोगों की परेशानी को समझते हुए विकास कार्य करवाए है।
प्रो. देवनानी ने वार्ड संख्या 3 में टीचर्स कॉलोनी में तीन लाख रूपये की लागत से होने वाले सड़क व नाली निर्माण कार्य तथा वार्ड संख्या 2 में हनुमान नगर पीली कोठी के सामने तीन लाख रूपये के नाली व सड़क निर्माण कार्य का भी शुभारम्भ किया। इस अवसर पर जनप्रतिनिधि व अधिकारी भी उपस्थित थे।