• October 5, 2015

पावटा से नरहेड़ा सड़क : ग्रामीणों को आवागमन की बेहतर सुविधा

पावटा से नरहेड़ा सड़क : ग्रामीणों को आवागमन की बेहतर सुविधा

जयपुर –  केन्द्रीय सूचना एवं प्रसारऌण राज्य मंत्री श्री राज्यवद्र्घन सिंह राठौड़ ने कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा सीआरएफ योजना के तहत पावटा से नरहेड़ा तक 25 किलोमीटर की सड़क बनाने के लिए 58 करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत की गयी है। जिससे इस क्षेत्र के लोगों की वर्षों से चली आ रही इस सड़क निर्माण की मांग पूरी हुई है वहीं क्षेत्र के लोगों को आवागमन की बेहतर सुविधा मिल सकेगी। उन्होंने इस सड़क निर्माण की स्वीकृति के लिए मुख्यमंत्री श्रीमती वसुंधरा राजे एवं केन्द्रीय सड़क परिवहन मंत्री श्री नीतिन गड़करी का आभार व्यक्त किया।
श्री राठौड़ रविवार को जयपुर जिले के पावटा पंचायत समिति मुख्यालय पर आयोजित समारोह को मुख्य अतिथि के रूप में सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि वे जयपुर ग्रामीण संसदीय क्षेत्र के विकास में कोई कौर कसर नहीं रखेंगे तथा हर वर्ष इस क्षेत्र में सड़कों के निर्माण के लिए केन्द्र सरकार से 100 करोड़ रुपये लाने का प्रयास करेंगे।
उन्होंने कहा कि वे पावटा कस्बे से गुजर रहे दिल्ली से जयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग को यहां के लोगों द्वारा पार करने में जो असुविधा हो रही है उसके समाधान हेतु उपाय किये जाने का प्रयास किया जायेगा। उन्होंने कहा कि दिल्ली से जयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग एवं इस पर निर्मित होने वाली पुलों का निर्माण कार्य शीघ्रता से पूर्ण कराये जाने हेतु प्रयास किये जा रहे हैं।
उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने छोटे व्यवसाईयों की गतिविधियों और व्यवसाय के विस्तार के लिए प्रधानमंत्री मुद्रा योजना प्रारंभ की है इसलिए योजना के तहत छोटो व्यवसाईयों को बिना किसी गारन्टी के एक हजार से 50 हजार रुपये तक एवं 50 हजार से 10 लाख रुपये तक का ऋण बिना किसी गारन्टी के दिया जायेगा। इसके लिए केन्द्र सरकार ने ऐसे व्यक्तियों को ऋण उपलब्ध कराने के लिए बैंकों को उनके द्वारा दिये जाने वाले ऋण राशि की गारन्टी के रूप में मुद्रा कोष से राशि देने के लिए एक लाख 20 हजार करोड़ रुपये की राशि का प्रावधान किया है।
उन्होंने कहा कि कोटपूतली में केन्द्रीय विद्यालय खोला जायेगा इसके अलावा एफ.एम.रेडियो भी शुरू किया जायेगा। उन्होंने कहा कि कोटपूतली में सिवरेज लाइन डालने का कार्य भी शीघ्रता प्रारंभ होगा। केन्द्रीय सूचना एवं प्रसारण राज्य मंंत्री श्री राठौड़ का स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं ग्रामीणों ने पावटा से नरहेड़ा तक सड़क बनाने की स्वीकृति के लिए उनका 51 किलो फूलों की माला पहना एवं साफा बंधवाकर उनका हृदय से आभार व्यक्त किया।
क्षेत्रीय विधायक श्री फूलचन्द भिण्डा ने केन्द्रीय सूचना एवं प्रसारण राज्य मंत्री का पावटा से नरहेड़ा सड़क निर्माण के लिए 58 करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत कराने के लिए इस क्षेत्र की जनता की ओर से आभार व्यक्त करते हुए कहा कि श्री राठौड़ के प्रयासों से कोटपूतली, पावटा एवं विराटनगर क्षेत्र में अनेक विकास के कार्य स्वीकृत हुए हैं जिनके लिए करोड़ों रुपये की राशि स्वीकृत हुई है। उन्होंने कहा कि पावटा पंचायत समिति क्षेत्र की सभी ग्राम पंचायतों में गौरव पथ का निर्माण कराया जायेगा। उन्होंने कहा कि नवम्बर माह में आयोजित होने वाले रिसर्जेन्ट राजस्थान के तहत इस क्षेत्र में बड़े उद्योगों की स्थापना के लिए उद्यमियों के आने की प्रबल संभावना है। जिससे इस क्षेत्र के लोगों को बड़ी संख्या में रोजगार के अवसर मिल सकेंगे।
कार्यक्रम को पावटा पंचायत समिति की प्रधान श्रीमती रेखा मीणा सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने संबोधित करते हुए श्री राठौड़ का उक्त सड़क निर्माण की स्वीकृति कराने हेतु आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में जिला परिषद् सदस्य, पंचायत समिति सदस्य विभिन्न ग्राम पंचायतों के सरपंच एवं बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे।

Related post

हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी इमारतों को हिला दिया

हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी…

बीजिंग/काठमांडू 7 जनवरी (रायटर) – चीनी अधिकारियों ने कहा  तिब्बत के सबसे पवित्र शहरों में से…
1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति : सर्वोच्च न्यायालय

1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति…

सर्वोच्च न्यायालय ने एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की उस याचिका पर विचार करने पर सहमति जताई…
यू पीआई के माध्यम से लेनदेन दिसंबर 2024 में रिकॉर्ड 16.73 बिलियन

यू पीआई के माध्यम से लेनदेन दिसंबर 2024 में रिकॉर्ड 16.73 बिलियन

नई दिल्ली: नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (एनपीसीआई) द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, लोकप्रिय यूनिफाइड पेमेंट्स…

Leave a Reply