पायल साड़ी प्रशंसकों के आकर्षण का केन्द्र

पायल साड़ी प्रशंसकों के आकर्षण का केन्द्र

नई दिल्ली ——— छत्तीसगढ़ भवन में लगी छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध बुनकरों द्वारा निर्मित साडि़यों की प्रदर्शनी में पायल साड़ी प्रशंसकों के आकर्षण का केन्द्र बनी हुई है।

इस साड़ी की कारीगरी इतनी महीन हैं कि इसको बनाने में केवल पैरांे का उपयोग किया जाता है और इसमें 20 से 22 दिन लगते हैं। पायल साड़ी का नाम पायल आभुषण की डिजाईन पर रखा गया है जो महिलाएं पैरांे में पहनती हैं।

छत्तीसगढ़ भवन में एक जुलाई से लगी प्रदर्शनी में रायगढ़ और जांजगीर चांपा से आये बुनकरो के स्टाल पर यह साड़ी उपलब्ध है। छत्तीसगढ़ भवन में लगी इस प्रदर्शनी में बस्तर की खापा डिजाईन, ब्लाक प्रिंट और जाला फेरा साड़ी भी साड़ी प्रेमियों की पसंद बनी हुई है और बड़ी संख्या में इन डिजाईनों का विक्रय भी हुआ हैै।

जांजगीर चांपा से आये बुनकर यशवंत ने बताया कि उनके जिले में ब्लाक प्रिंट का कार्य अधिक होता है। उन्होंने बताया कि साड़ी पर प्रिंटिग कार्य के बाद उसे धूप में सुखाया जाता है और उस समय ही उसके सही रंग का पता चलता है।

उन्होंने कहा कि यह काफी विशेषज्ञता वाला कार्य है और लंबे समय के अनुभव के बाद इसमें सफलता मिलती है। उन्होंने बताया कि बदलते दौर में इस क्षेत्र में बुनकर कई नये प्रयोग भी कर रहे है और मांग और रूचि के अनुरूप डिजाईनों को आकार भी दे रहे है। उनके द्वारा इस्तेमाल किये जा रहे सभी रंग प्राकृतिक होते है।

Related post

भाषा मानवता को समझने का एक पासपोर्ट है- श्री टिम कर्टिस, निदेशक, यूनेस्को प्रतिनिधि

भाषा मानवता को समझने का एक पासपोर्ट है- श्री टिम कर्टिस, निदेशक, यूनेस्को प्रतिनिधि

पीआईबी दिल्ली : इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र (आईजीएनसीए) ने 21 और 22 फरवरी 2025 को…
रक्षा मंत्रालय  के साथ ₹697.35 करोड़ के अनुबंध पर हस्ताक्षर

रक्षा मंत्रालय  के साथ ₹697.35 करोड़ के अनुबंध पर हस्ताक्षर

पीआईबी( दिल्ली) — रक्षा मंत्रालय ने भारतीय सेना, भारतीय वायुसेना और भारतीय नौसेना के लिए 697.35…
बेटे अब्दुल रफ़ी बाबा सऊदी अरब की जेल में बंद साइबर-संबंधित अपराधों और सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक वीडियो प्रसारित करने” के लिए 11 साल की सज़ा

बेटे अब्दुल रफ़ी बाबा सऊदी अरब की जेल में बंद साइबर-संबंधित अपराधों और सोशल मीडिया पर…

श्रीनगर: (कश्मीर टाइम्स) हर सुबह, जैसे ही श्रीनगर में पहली किरण फूटती है, 65 वर्षीय मंज़ूर-उल-हक…

Leave a Reply