- October 3, 2018
पान विकास सलाहकार बोर्ड का गठन
मध्यप्रदेश में पान की खेती के सर्वांगीण विकास के लिये राज्य शासन ने पान विकास सलाहकार बोर्ड का गठन किया है। बोर्ड का अध्यक्ष पान का उत्पादन करने वाला किसान अथवा राज्य शासन द्वारा नामांकित व्यक्ति होगा।
बोर्ड में दो सदस्य के रूप में पान उत्पादक किसानों को शामिल किया जायेगा।
बोर्ड में पान के प्र-संस्करण की जानकारी रखने वाले व्यक्ति को सलाहकार के रूप में नामांकित किया जायेगा। उद्यानिकी संचालनालय के अधिकारी को बोर्ड के सदस्य सचिव के रूप में शामिल किया जायेगा।
पान विकास सलाहकार बोर्ड पान उत्पादक किसानों की समस्याओं के निदान, पान की उत्पादकता बढ़ाने के लिये उन्नत तकनीकों का अध्ययन और प्रदेश में उत्पादित पान के उचित मूल्य पर विपणन के लिये बाजार की पहचान आदि विषयों पर प्रमुख रूप से सुझाव देगा।
बोर्ड के कामकाज के लिये स्टेनो, डाटा एन्ट्री ऑपरेटर समेत 4 व्यक्तियों के अमले को मंजूरी दी गई है। बोर्ड गठन संबंधी आदेश आज उद्यानिकी एवं खाद्य प्र-संस्करण विभाग द्वारा जारी किये गये हैं।