• December 26, 2015

पानी की बचत: ग्रामीण महिलाओं की अनुठी पहल

पानी की बचत: ग्रामीण महिलाओं की अनुठी पहल

जयपुर – राजस्थान में कम वर्षा के कारण प्रारंभ से ही पानी को सहेज कर एक-एक बूंद पानी बचाने की परम्परा रही है। राजसमन्द जिले में भी कम वर्षा होने के कारण लोग पानी को सहेज रहे है । राजसमन्द पंचायत समिति के मादड़ी गांव की महिलाएं भविष्य के लिये पानी बचाने में एक कदम आगे है । उन्होंने सर्दी से ही पानी बचाने की जुगत प्रारंभ कर दी है और गर्मी के लिये कुएं का पानी सहेजने के लिये दस मिनिट कम टोंटी खोल रही है ।
जनस्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी मंत्री श्रीमती किरण माहेश्वरी शुक्रवार को राजसमन्द पंचायत समिति के मादड़़ी गोवल्या ग्राम में पेयजल टंकी के लोकार्पण अवसर पर पहुंची तो गावंवासियों एवं पानी की बचत के लिये महिलाओं की अनुठी पहल पर वे गद-गद हो उठी । गत दो सालों में पाईपलाईन, टंकी निर्माण, सीसी सड़क निर्माण सहित विभिन्न सुविधाओं से इस गांव की तस्वीर बदली और ग्रामवासियों ने सामूहिक रूप से मंत्री का धन्यवाद ज्ञापित किया ।
गांव की महिलाओं ने बताया कि पहले हमें पानी पर हर माह 600 रुपये व्यय करने पड़ते थे लेकिन अब घर-घर नल कनेक्शन होने से महिने में 100 रुपये से खूब नहाते-धोते है लेकिन साथ ही पानी बचाने और दुरूपयोग भी साथ का साथ रोक रहे है ।
45 वर्षीय विधवा श्रीमती अणसा एवं 62 वर्षीया श्रीमती भंवरी बाई ने मंत्री को पेयजल के लिये की गई सुविधा के लिये हाथ चुम कर धन्यवाद दिया और कहा कि उन्होंने जीवन में पानी के लिये अनेक जतन किये है, टेंकरो का गंदा पानी पी पी कर बीमार ही बीमार रहे, लेकिन अब हमे साफ और पर्याप्त पानी मिलने से हम खुश एवं स्वस्थ है । उन्होंने सामूहिक रूप से पेयजल मंत्री और राज्य सरकार का धन्यवाद भी ज्ञापित किया। ग्रामीण महिलाओं ने बताया कि पानी की कीमत हमसे अच्छी कोई नहीं समझ सकता । इसलिये सभी महिलाओं ने ठान रखी है कि ग्राम में स्थित पीने के कुंए के पानी की एक-एक बूंद बचानी है और गर्मी में पानी पर्याप्त उपलब्ध हो इसके लिये अभी से स्वेच्छा से दस मिनिट कम टोंटी खोलकर पानी सहेज रही है ।
पेंशन की समय पर भुगतान करने की गुहार पर मंत्री ने कहा कि अब पेंशन सहित विभिन्न योजनाओं की राशि का भुगतान बैकों के माध्यम से किया जा रहा है इसलिये वे सर्वप्रथम बैंक में खाता खुलवाएं । उल्लेखनीय है कि मादड़ी ग्राम पंचायत के सभी 112 घर पाईपलाइन से जुड़े हुए है और एक मात्र कुंए से सभी ग्रामवासियों के घरों तक स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराया जा रहा है ।
खेल प्रेमी गतिविधियों से औरो को भी पे्ररित करें जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री श्रीमती किरण माहेश्वरी ने खिलाडिय़ों को सम्बोधित करते हुए कहा कि वे खेल की गतिविधियों को निरन्तर रूप से जारी रखे तथा अन्य लोगों को भी पे्ररित कर राजसमन्द जिले का नाम प्रदेश और देश स्तर पर खेल जगत में गौरान्वित कराएॅ।
श्रीमती माहेश्वरी मंत्री शुक्रवार को राजसमन्द में श्री करणी क्लब के तत्वावधान में आयोजित छठी राष्ट्रीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता में सर्विस कर शुभारंभ करने के पश्चात आयोजित समारोह को मुख्य अतिथि पद से सम्बोधित कर रही थी। उन्होने कहा कि इस दो दिवसीय प्रतियोगिता में आए प्रत्येक खिलाड़ी का प्रभुद्वारिकाधीश का नगरी में हाद्घिक स्वागत है।
श्रीमती माहेश्वरी ने कहा कि आज के युग में जो लोग मैदानी खेल से पे्रम रखते है ऐसे बहुत की कम लोग है क्यों कि वर्तमान युग में बच्चे नेट, कम्प्यूटर एवं मोबाईल से खेल खेलने लगे जो कि शारीरिक रूप से बिल्कुल सही नही है।
ऐसे में हमे चाहिए कि बालको को बराबर रूप से खेल मैदानो से जोड़े रखे जिससे उनका शारीरिक एवं मानसिक विकास तीव्र गति से होगा और यह आवश्यक भी है।
उन्होने राजसमन्द के अरविन्द स्टेडियम से बालकृष्ण स्टेडियम का जिक्र करते हुए कहा कि कुछ समय पूर्व खेल मंत्री का राजसमन्द पर्दापण हुआ था उस समय उन्होने मेदानो के विकास के लिए 2 करोड़ रुपये देने की घोषणा की थी उस राशि से जिला मुख्यालय के दोनो खेल मैदानों को उच्च स्तर के मैदान के रूप में विकसित किया जाएगा और यदि धन को और जरूरत पड़ी तो वह भी पूरी की जाएगी।
श्रीमती माहेश्वरी ने राजसमन्द झील का जिक्र करते हुए कहा कि इस झील ने हमे अन्तर्राष्ट्रीय स्तर के तैराक दिए है यह हमारे लिए गौरव की बात है हमे झील संरक्षण के क्षेत्र में आगे आकर कार्य करने होगें।
समारोह मे श्री करणी क्लब के अध्यक्ष एवं सचिव ने भी विचार न्युक्त किये।
समारोह में जनप्रतिनिधि एवं करणी क्लब के सदस्य उपस्थित थे।

Related post

हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी इमारतों को हिला दिया

हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी…

बीजिंग/काठमांडू 7 जनवरी (रायटर) – चीनी अधिकारियों ने कहा  तिब्बत के सबसे पवित्र शहरों में से…
1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति : सर्वोच्च न्यायालय

1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति…

सर्वोच्च न्यायालय ने एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की उस याचिका पर विचार करने पर सहमति जताई…
यू पीआई के माध्यम से लेनदेन दिसंबर 2024 में रिकॉर्ड 16.73 बिलियन

यू पीआई के माध्यम से लेनदेन दिसंबर 2024 में रिकॉर्ड 16.73 बिलियन

नई दिल्ली: नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (एनपीसीआई) द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, लोकप्रिय यूनिफाइड पेमेंट्स…

Leave a Reply