पानी की कमी अवश्य है, लेकिन समस्या नहीं

पानी की कमी अवश्य है, लेकिन समस्या  नहीं

शिमला——– हिमाचल प्रदेश पर्यटन विभाग के एक प्रवक्ता ने बताया कि पर्यटकों की सुविधा के लिए प्रदेश सरकार द्वारा माकुल इन्तज़ाम किए गए है। उन्होंने बताया कि पानी की कमी अवश्य है, लेकिन समस्या जैसी स्थिति नहीं है जैसा कि कुछ समाचार पत्रों में प्रकाशित हुआ है।

प्रवक्ता ने बताया कि इस स्थिति पर मुख्यमंत्री व वरिष्ठ अधिकारियों सहित स्वयं नजर रखे हुए है तथा पर्यटकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं। इन प्रयासों के द्वारा जल की उपलब्धता में प्रतिदिन बढ़ौतरी हो रही है तथा पिछले कल हुई वर्षा से राहत मिलने के साथ-साथ जल स्तर में बढ़ौतरी हुई है।

उन्होंने आगे बताया कि कम वर्षा होने तथा पिछली सर्द ऋतु बर्फबारी न होने की वजह से ऐसी स्थिति पैदा हुई है तथा इससे निपटने के लिए युद्ध स्तर पर विस्तृत प्रयास किए जा रहे हैं। इसके अतिरिक्त, वैष्विक उष्मीकरण की वजह से भी पारम्परिक जल स्त्रोतों का ह्रास हुआ है।

उन्होंने दोहराया कि होटलों में पर्याप्त जलापूर्ति सुनिश्चित की जा रही है तथा पर्यटकों की सुविधा में कोई कमी नहीं बरती जा रही है।

Related post

राजस्थान, गुजरात में एनर्जी ट्रांज़िशन में रफ्तार के लिए नई नीतियों ज़रूरी: IEEFA

राजस्थान, गुजरात में एनर्जी ट्रांज़िशन में रफ्तार के लिए नई नीतियों ज़रूरी: IEEFA

लखनऊ —-रिन्युवल एनर्जी में अग्रणी माने जाने वाले राज्य राजस्थान और गुजरात को अपने एनर्जी ट्रांज़िशन…
ठेला में प्रसव, नवजात की मौत : कार्यवाही जारी

ठेला में प्रसव, नवजात की मौत : कार्यवाही जारी

भोपाल (विजय सिंह, सीधी)- मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने सीधी में गर्भवती महिला को एम्बुलेंस सुविधा प्रदाय…
अपना  दल (एस)  : सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर मनाई जयंती

अपना दल (एस) : सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर मनाई जयंती

इंदौर : लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के अवसर पर अपना दल (एस) की…

Leave a Reply