• June 26, 2015

पाठ्यपुस्तक मंडल की शाषी परिषद् की बैठक

पाठ्यपुस्तक मंडल की शाषी परिषद् की बैठक

जयपुर – शिक्षा राज्य मंत्री प्रो. वासुदेव देवनानी ने कहा है कि विद्यालयों में नवाचार अपनाने और नामांकन बढ़ाने वाले शिक्षकों को राज्य सरकार द्वारा श्रीगुरूजी सम्मान से सम्मानित किया जाएगा।

राजस्थान राज्य पाठ्यपुस्तक मंडल की शाषी परिषद् की बैठक पश्चात उन्होंने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पाठ्यपुस्तक मंडल द्वारा शिक्षा प्रोत्साहन योजना के तहत राज्य में 100 से अधिक नामांकन वाले विद्यालयों में शिशु वाटिकाओं की स्थापना करने का कार्य भी किया जाएगा।  इसके तहत विद्यालयों में बच्चों के आकर्षण के लिए वहां झुलों, खेल-खिलोनों के साथ ही विद्यार्थियों को रोचक ढंग से पढ़ाने के अभिनव प्रयासों में वृद्घि की जाएगी।

प्रो. देवनानी ने बताया कि शिक्षकों की समस्याओं का निदान राज्य सरकार की प्राथमिकता है। इसके लिए शीघ्र ही ‘शिक्षा समाधानÓ पोर्टल प्रारंभ किया जाएगा। इस पोर्टल के अंतर्गत प्रदेश के शिक्षकों का तमाम रिकॉर्ड संधारित किए जाने के साथ ही उनकी सेवा संबंधित समस्याओं के समाधान को प्राथमिकता दी जाएगी। उन्होंने बताया कि इसके लिए बजट आवंटन कर दिया गया है। शीघ्र ही इस पोर्टल को प्रारंभ किया जाएगा।

शिक्षा राज्य मंत्री ने बताया कि राज्य के विद्यालयों को आदर्शतम रूप में विकसित करने के लिए प्रभावी प्रयास किए जा रहे हैं। विद्यालयों में गुणवत्ता की शिक्षा के साथ वहां आधारभूत सुविधाओं के विकास के लिए भी मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे की मंशा के अनुरूप प्रभावी कार्यों की शुरूआत की गई है।

उन्होंने बताया कि प्रदेश में 5 हजार से अधिक विद्यालयों को क्रमोन्नत करने की जहां पहल की गई है वहीं स्वामी विवेकानंद मॉडल स्कूलों की स्थापना के जरिए वैश्विक स्तर पर प्रतिस्पद्र्घा के लिए विद्यार्थियों को तैयार किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार का यह प्रयास है कि आने वाले समय में राजस्थान देश के 10 अग्रणी शिक्षा राज्यों में से एक हो।

बैठक में प्रारंभिक शिक्षा विभाग के शासन सचिव श्री कुंजीलाल मीणा ने राजस्थान राज्य पाठ्यपुस्तक मंडल की विभिन्न शिक्षा प्रोत्साहन योजनाओं के बारे में जानकारी दी। प्रारंभिक शिक्षा विभाग के निदेशक श्री बी.एल. मीणा, पाठ्यपुस्तक मंडल की सचिव श्रीमती दीप्ती कच्छावा, वित्त नियंत्रक श्री ललित वर्मा ने भी बैठक में अपने विचार रखे।

Related post

ग्यारह पुलिसकर्मियों को निलंबित

ग्यारह पुलिसकर्मियों को निलंबित

महाराष्ट्र —  ठाणे जिले में एक अदालत में दो सुरक्षा उल्लंघनों के बाद कथित चूक के…
फोन-पे को ट्रेडमार्क विवाद में अंतरिम राहत

फोन-पे को ट्रेडमार्क विवाद में अंतरिम राहत

दिल्ली उच्च न्यायालय ने फोन-पे को उसके डिजिटल भुगतान ब्रांड और एजीएफ फिनलीज इंडिया द्वारा ‘फोन…
बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका पर नोटिस

बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका पर नोटिस

गुजरात उच्च न्यायालय ने राज्य सरकार, अहमदाबाद पुलिस आयुक्त और अन्य को एक व्यक्ति द्वारा दायर…

Leave a Reply