- May 6, 2017
पाकिस्तान को आंतकवादी देश घोषित करने की मांग…
रोहतक (पत्रकार गौरव शर्मा)– हरियाणा के रोहतक में शनिवार को भारत के वीर जवानों पर हो रहे आंतकवादी व नक्सलवादी हमलों के विरोध में आज सामाजिक व व्यापारिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने पाकिस्तान का पुतला फूँक कर आक्रोश जताया । पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार सभी संगठनों के प्रतिनिधि अबेडक़र चौक पर पहुंचे और पाकिस्तान के विरूद्ध जोरदार नारेबाजी करते हुये पाकिस्तान का पुतला फूँका।
इस दौरान सामाजिक संगठनों ने विरोध स्वरूप पाकिस्तान मुर्दाबाद, हिन्दुस्तान जिंदाबाद के नारे लगाकर पूरे माहौल को गुजांयमय कर दिया । शोरी क्लॉथ मार्किट के प्रधान गुलशन ईश्पुनियानी, हरियाणा प्रदेश व्यापार मण्डल के जिला प्रधान गुलशन डग़, नगर पार्षद गुलशन ईश्पुनियानी, पूर्व नगर पार्षद अजित जैन, व्यापार मण्डल के प्रदेश प्रवक्ता ललित मोहन सैनी, डेयरी एसोसियेशन के पूर्व प्रधान नंद कपूर ने शहीद जवानों को श्रद्धांजलि देते हुये कहा कि भारतीय सैनिकों के साथ इस तरह की बर्बरता पूरी तरह अमानवीय हैं और इसकी जितनी निंदा की जाए उतनी कम हैं।
गुलशन ईश्पुनियानी ने कहा कि सीमा पर देश के वीर सपूतों के साथ जो हो रहा हैं वो कोई छोटी बात नहीं हैं। रोष प्रदर्शन में पूर्व पार्षद अमर अरोड़ा, जनअधिकार मंच की महासचिव रीतुराज सैनी, गोल्ड स्मिथ एण्ड ज्वैलर्स एशोसिएशन के महासचिव सोमनाथ महत्ता, सामाजिक कार्यकर्ता कुलदीप केडी, गोहाना अडड़ा के प्रधान तिलकराज मगगू ने कहा कि भारतीय जवानों की निर्मम हत्या कर कार्यरता का परिचय दिया जा रहा हैं।
सैनिकों का मनोबल बढाने के लिये पाकिस्तान को करारा जवाब देना चाहिये । केन्द्र सरकार आंतकवाद व नक्सलवाद पर अंकुश लगाते हुये वीर जवानों की सुरक्षा का बंदोबस्त करें ।
हरियाणा उधोग व्यापार हित मण्डल के प्रदेश सचिव रामजी दास मिगलानी, रोहतक धमार्थ सोसायटी के महासचिव अंशिम सिंधवानी, पूर्व सैनिक राजपाल बुधवार व हरबीर कबूलपुर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का चाहिये की वह पाकिस्तान से सभी प्रकार के रिश्ते व संबध खत्म करके उसके विरूद्व कड़ी कारवाई करें।
देश की रक्षा के लिये शहीद हुये जवानों के प्रति हर देशवासी का कर्तव्य हैं कि उनके बलिदान को याद करें । हमारी सेना के बलिदान के कारण ही आज हम सुरक्षित एवं हर्षोल्लास के साथ आजादी की सांस ले रहे हैं।
इस मौके पर शोरी क्लॉथ मार्किट के प्रधान गुलशन ईश्पुनियानी, हरियाणा प्रदेश व्यापार मण्डल के जिला प्रधान गुलशन डग़, निगम पार्षद गुलशन ईश्पुनियानी, पूर्व नगर पार्षद अजित जैन, सिविल रोड़ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष ललित मोहन सैनी, डेयरी एसोसियेशन के पूर्व प्रधान नंद कपूर, पूर्व पार्षद अमर अरोड़ा, जनअधिकार मंच की महासचिव रीतुराज सैनी, गोल्ड स्मिथ एण्ड ज्वैलर्स एसोसियेशन के महासचिव सोमनाथ महत्ता, सामाजिक कार्यकत्र्ता कुलदीप केडी, गोहाना अडड़ा के प्रधान तिलकराज मगगू, हरियाणा उधोग व्यापार हित मण्डल के प्रदेश सचिव रामजी दास मिगलानी, पूर्व सैनिक राजपाल बुधवार, रोहतक धमार्थ सोसायटी के महासचिव अंशिम सिंधवानी, हरबीर कबूलपुर, सुनिल मलिक, हरीश अरोड़ा, हरीश ईशपुनियानी, सोमनाथ, सुमित डग़, राजकुमार निंगाना, प्रशांत खुराना, ईश्वर आहुजा, जयप्रकाश रोहिल्ला, साधुराम वर्मा व राजू मादनपोत्रा इत्यादि मौजूद रहें ।