• December 18, 2014

पाकिस्तान के आर्मी पब्लिक स्कूल :: मरने वाले अल्लाह थे , पर जीने वाले सब काफ़िर।

पाकिस्तान के आर्मी पब्लिक स्कूल  :: मरने वाले अल्लाह थे , पर जीने वाले सब काफ़िर।
जिंदा है क्या कोई मुस्लिम ,
अब भी जीने के  खातिर।
खून उन्हीं की उनके छत है ,
उनके हैं हथियार सभी।
मरने वाले अल्लाह थे ,
पर जीने वाले सब काफ़िर।।

नहीं जानते धर्म कोई भी ,
हिन्दू मुस्लिम भाई-भाई।
एक शिवा है डमरू वाला ,
और दूसरा मुस्लिम साँई।
दोनों की ही पूजा होती ,
कहाँ धार्मिक झगड़ा माहिर ।।

अंतर दोनों में बस इतना ,
एक गाय की पूजा करता।
एक गाय को काट रहा है ,
बाँट रहा है हिन्दू मुस्लिम।
पड़े यहाँ जो शव उसके हैं ,
इससे ज्यादा हो क्या जाहिर ।।

आँखें खोलो सुबह हो गई ,
समता का हुंकार भरों।
कोई बड़ा न छोटा कोई ,
झगड़ों का प्रतिकार करो।
हाथ मिला लो गले लगा लो ,
बस जीवन जीने की खातिर ।।

सर्वनाश क्यों करते खुद का ,
चंद सियासत के कारण।
सत्ता नहीं गुलाम किसी की ,
हम उस सत्ता के हैं चारण।
जिसका जग में डंका बजता ,
वाही कराता सब कुछ जाहिर ।।

करन बहादुर संबंध सेतु (मासिक पत्रिका)
ग्राम – बादलपुर , नोएडा -203207
मोबाईल नंबर – 09717617357, 9015151607

Related post

परमाणु पदार्थों के स्थायी जोखिमों और नई चुनौतियों पर एक विशेष  अंक

परमाणु पदार्थों के स्थायी जोखिमों और नई चुनौतियों पर एक विशेष अंक

Bulletin of the Atomic Scientists: फुकुशिमा (जापान) जनवरी 2025—-(फुकुशिमा (जापान))——संस्थान के शोधकर्ताओं ने जून 2011 में…
प्रयागराज: लगभग 15 मिलियन हिंदुओं ने अपने पापों से मुक्ति पाने के लिए 13 जनवरी  को बर्फीले पानी में डुबकी लगाई

प्रयागराज: लगभग 15 मिलियन हिंदुओं ने अपने पापों से मुक्ति पाने के लिए 13 जनवरी को…

प्रयागराज (रायटर) – लगभग 15 मिलियन हिंदुओं ने, जो कि अपेक्षित संख्या से छह गुना अधिक…
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस चिप चीन, रूस, ईरान और उत्तर कोरिया निर्यात पर रोक

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस चिप चीन, रूस, ईरान और उत्तर कोरिया निर्यात पर रोक

न्यूयॉर्क  (रायटर) – अमेरिकी सरकार ने  कहा कि वह आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस चिप और प्रौद्योगिकी निर्यात को…

Leave a Reply