पाइप लाइनों के जरिए शुद्ध और सुरक्षित पेयजल

पाइप लाइनों के जरिए शुद्ध और सुरक्षित पेयजल

सूरजपुर जिला ———–( छ०गढ)—————– पाइप लाइनों के जरिए सूरजपुर जिले के 64 ग्राम पंचायतों को शुद्ध और सुरक्षित पेयजल मिलेगा। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग ने पिछले वित्तीय वर्ष 2015-16 में जिले में तीन समूह जलप्रदाय योजनाओं और दो नल-जल योजनाओं की स्वीकृति दी है।

विभागीय मंत्री श्री रामसेवक पैकरा के विशेष प्रयासों से राज्य शासन ने सूरजपुर जिले में तीन समूह जलप्रदाय योजनाओं के लिए 114 करोड़ रूपए मंजूर किए हैं। इनमें चेन्द्रा-सारासोर समूह जलप्रदाय योजना के लिए 55 करोड़ 57 लाख रूपए, बिहारपुर समूह जलप्रदाय योजना के लिए 28 करोड़ 17 लाख रूपए एवं हर्राटिकरा समूह जलप्रदाय योजना के लिए 30 करोड़ 26 लाख रूपए शामिल हैं।

चेन्द्रा-सारासोर समूह जलप्रदाय योजना से सूरजपुर जिले के तीन विकासखंडों ओड़गी, प्रतापपुर और भैयाथान के 29 ग्राम पंचायतों को पाइपलाइनों के जरिए साफ पेयजल मिलेगा। इस योजना के अंतर्गत ग्राम पंचायत केवरा, सिंधरी, परमेश्वरपुर, माटीगरहा, दवनकरा, सत्तीपारा, गोंदा, मरहटा, दुरती, पोड़ी, हरिहरपुर (बांक), सेमरा, सरहरी, दरहोरा, पलमा, कटिन्दा, चन्द्रमेड़ा, ड़ाडअमोरनी, अनरोखा, मोहली, पोड़ी, चेन्द्रा, टोमो, पकनी, रैसरा, रैसरी, करौटी-ब, दवना और दवनसरा में जलापूर्ति की जाएगी।

लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग ने जिले के ओड़गी विकासखंड में 16 ग्राम पंचायतों के लिए बिहारपुर समूह जलप्रदाय योजना मंजूर की है। इस योजना से अवंतिकापुर, बेगारीडांड, उमापुर, बिशालपुर, देवड़ी, कुबेरपुर, कोलुआ, मोहली, नावाटोला, नवगई, पासल, पेंडारी, सपहा, सेमरा, थाड़पाथर एवं बिहारपुर ग्राम पंचायतों में पाइपलाइनों के जरिए पेयजल पहुंचाया जाएगा।

हर्राटिकरा समूह जलप्रदाय योजना में सूरजपुर विकासखंड के 17 ग्राम पंचायतों को शामिल किया गया है। इस योजना से ग्राम पंचायत कुरूवां, केशवनगर, गोरखनाथपुर, सतपता, शिवनंदनपुर, कुंजनगर, जयनगर, तेलईकछार, सलका, डेडरी, सपकरा, पेंडरखी, कंदरई, जमदेई, कोरिया, रतनपुर और हर्राटिकरा को साफ पेयजल मिलेगा। विकासखंड के कुंजनगर एवं कंदरई ग्राम पंचायतों में नल-जल प्रदाय योजनाएं भी स्वीकृत की गई हैं।

Related post

हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी इमारतों को हिला दिया

हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी…

बीजिंग/काठमांडू 7 जनवरी (रायटर) – चीनी अधिकारियों ने कहा  तिब्बत के सबसे पवित्र शहरों में से…
1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति : सर्वोच्च न्यायालय

1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति…

सर्वोच्च न्यायालय ने एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की उस याचिका पर विचार करने पर सहमति जताई…
यू पीआई के माध्यम से लेनदेन दिसंबर 2024 में रिकॉर्ड 16.73 बिलियन

यू पीआई के माध्यम से लेनदेन दिसंबर 2024 में रिकॉर्ड 16.73 बिलियन

नई दिल्ली: नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (एनपीसीआई) द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, लोकप्रिय यूनिफाइड पेमेंट्स…

Leave a Reply