- October 14, 2015
पहला महिला ग्रामीण बचत केंद्र प्रारम्भ
उत्तराखंड – किसान सेवा सहकारी समिति मियांवाला ने प्रदेश का पहला महिला ग्रामीण बचत केंद्र प्रारम्भ कर दिया है। मुख्यमंत्री हरीश रावत द्वारा सहकारिता के माध्यम से महिला सशक्तिकरण के निर्देशों के क्रम में महिला ग्रामीण बचत केंद्र की स्वीकृति दी गई थी।
सचिव सहकारिता एवं निबंधक सहकारी समितियां विजय कुमार ढौंड़ियाल ने इसका औपचारिक उद्घाटन किया। इसके साथ ही मियांवाला किसान सेवा सहकारी समिति के नवनिर्मित भवन का भी उद्घाटन किया गया। एआर कापरेटिव राजेश चैहान द्वारा जानकारी बताया गया है कि उक्त महिला ग्रामीण बचत केंद्र की शाखा बालावाला में खोली जानी है।
परंतु जब तक वहां इसका भवन तैयार नहीं हो जाता है तब तक शाखा का संचालन मियांवाला किसान सेवा सहकारी समिति के नवनिर्मित भवन से ही किया जाएगा। ग्रामीण बचत केंद्र में शुद्ध रूप से महिलाओं के ही खाते खोले जाएंगे और महिला कर्मचारियों द्वारा ही शाखा का संचालन किया जाएगा।
कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी आलोक कुमार मियांवाला सहकारी समिति के अध्यक्ष अर्जुन सिंह गुनियाल व अन्य सदस्य उपस्थित थे। इस अवसर पर महिला स्वयं सहायता समूहों को कार्य व्यवसाय के लिए चैक वितरण भी किया गया।