• December 14, 2015

पशु स्वास्थ्य एवं प्रजनन कार्ड जारी

पशु स्वास्थ्य एवं प्रजनन कार्ड जारी

जयपुर – राज्य सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने पर जयपुर में आयोजित राज्य स्तरीय विकास प्रदर्शनी के दौरान मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने प्रदेश के पशुपालकों के लिए पशु स्वास्थ्य एवं प्रजनन कार्ड का विमोचन किया। इस अवसर पर पशुपालन विभाग के मंत्री श्री प्रभुलाल सैनी व गोपालन विभाग के मंत्री श्री ओटाराम देवासी भी मौजूद थे। उल्लेखनीय हैं कि वर्तमान राज्य सरकार के घोषणा पत्र (सुराज-संकल्प) में पशु स्वास्थ्य कार्ड बनाए जाने की भी घोषणा की गई थी जिसे आज मुख्यमंत्री द्वारा मूर्तरूप दिया गया।
पशुपालन विभाग के मंत्री श्री प्रभुलाल सैनी ने बताया कि प्रदेश में पशुधन के संरक्षण एवं संवर्धन हेतु जारी इस पशु स्वास्थ्य एवं प्रजनन कार्ड में पशुधन की संख्या के साथ-साथ पशु प्रजनन एवं स्वास्थ्य सम्बन्धित विवरण जैसे पशुओं में टीकाकरण, कृत्रिम गर्भाधान, रोगी पशुओं का उपचार, अन्त: एवं बाह्य परजीवी रोगो की रोकथाम के लिये कृमिनाशक दवा तथा पशुधन के बीमा सम्बन्धी जानकारियों का संधारण किया जायेगा।
श्री सैनी ने बताया कि पशुपालन विभाग की संस्थाओं के माध्यम से दिये जाने वाले इस कार्ड के लिए मात्र 5 रूपये प्रति कार्ड पंजीयन शुल्क निर्धारित किया गया हैं। उन्होंने बताया कि पंजीयन स्वरूप मिलने वाली इस राशि को राजस्थान पशुधन विकास बोर्ड के खाते में जमा कर इसका उपयोग भविष्य में पशु स्वास्थ्य एवं प्रजनन कार्ड के मुद्रण हेतु किया जायेगा। श्री सैनी ने बताया कि योजना के प्रथम चरण में 5 लाख 18 हजार पशु स्वास्थ्य एवं प्रजनन कार्ड पशुपालकों को उपलब्ध कराये जायेंगे।

Related post

धार्मिक समाज सुधारकों की परंपरा को बचाने की लड़ाई

धार्मिक समाज सुधारकों की परंपरा को बचाने की लड़ाई

एड. संजय पांडे — शिवगिरी मठ सभी दलों के साथ अच्छे संबंध बनाए रखता है। वार्षिक…
हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी इमारतों को हिला दिया

हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी…

बीजिंग/काठमांडू 7 जनवरी (रायटर) – चीनी अधिकारियों ने कहा  तिब्बत के सबसे पवित्र शहरों में से…
1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति : सर्वोच्च न्यायालय

1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति…

सर्वोच्च न्यायालय ने एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की उस याचिका पर विचार करने पर सहमति जताई…

Leave a Reply