पशु संजीवनी कार्यक्रम—*** 91,82,455 व्यक्तिगत शौचालय

पशु   संजीवनी  कार्यक्रम—*** 91,82,455  व्यक्तिगत  शौचालय

लखनऊ : — उत्तर प्रदेश सरकार ने राष्ट्रीय गोकुल मिशन के नेशनल मिशन आॅन बोवाईन प्रोडक्टिविटी (एन.एम.बी.पी.) के अन्तर्गत पशु संजीवनी कार्यक्रम के संचालन हेतु चालू वित्तीय वर्ष में 06 करोड़ 66 लाख 67 हज़ार रूपये की धनराशि स्वीकृत की है। केन्द्र प्रायोजित इस योजनान्तर्गत स्वदेशी पशुओं का संरक्षण एवं संवर्धन का कार्य किया जाता है।

पशुधन विभाग द्वारा जारी शासनादेश में बताया गया है कि निदेशक, प्रशासन एवं विकास, पशु पालन विभाग द्वारा धनराशि आहरित कर मुख्य कार्यकारी अधिकारी उ0प्र0 पशुधन विकास परिषद् लखनऊ को उपलब्ध करायी जायेगी। धनराशि का उपभोग भारत सरकार द्वारा अनुमोदित गाइडलाइन के तहत किया जायेगा।

संपर्क सूत्र-अ0 सूचना अधिकारी- निधि वर्मा

***********स्वच्छ भारत मिशन *******************************

उत्तर प्रदेश के पंचायतीराज विभाग द्वारा स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) योजना के तहत वित्तीय वर्ष 2018-19 में 13 सितम्बर, 2018 तक 91,82,455 व्यक्तिगत शौचालयों का निर्माण कराया गया है।

वित्तीय वर्ष 2017-18 में 44,10,903 शौचालयों का निर्माण कराया गया।

यह जानकारी मिशन निदेशक स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) उ0प्र0 श्री आकाश दीप ने दी है। उन्होंने बताया कि प्रदेश के कुल परिवारों 2,53,41,218 के सापेक्ष 2,45,18,736 परिवारों को व्यक्तिगत शौचालय से आच्छादित किया जा चुका है। इस प्रकार प्रदेश का कुल आच्छादन 97.08 प्रतिशत है।

उन्होंने बताया कि वित्तीय वर्ष 2018-19 में अब तक 03 जनपदों, 49 ब्लाकों तथा 35,340 ग्रामों को खुले में शौच मुक्त (ओ0डी0एफ0) किया गया है।

इस प्रकार अब तक राज्य के कुल 11 जनपद, 104 ब्लाकों तथा 58982 ग्रामों को खुले में शौच मुक्त किया गया है।

सूचना अधिकारी-सतीश चन्द्र भारती

Related post

सीरिया: दुनिया को विद्रोहियों को शब्दों से नहीं, बल्कि कर्मों से आंकना चाहिए : शैलश कुमार

सीरिया: दुनिया को विद्रोहियों को शब्दों से नहीं, बल्कि कर्मों से आंकना चाहिए : शैलश कुमार

सीरिया में असद शासन के पतन ने इस संकटग्रस्त देश के लिए एक नया अध्याय खोल…
गठबंधन में अलग थलग होती कांग्रेस

गठबंधन में अलग थलग होती कांग्रेस

सुरेश हिंदुस्तानी—-वर्तमान समेत में भारत की राजनीति निश्चित ही अनिश्चितता का एक ऐसा खेल है, जिसका…
गांवों तक आधारभूत संरचनाओं को मज़बूत करने की जरूरत

गांवों तक आधारभूत संरचनाओं को मज़बूत करने की जरूरत

कमलेश–(अजमेर)—दिसंबर के पहले सप्ताह में राजस्थान में आयोजित हुए तीन दिवसीय ‘राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इंवेस्टमेंट समिट…

Leave a Reply