पशुपालन विभाग के अतिरिक्त निदेशक एपीओ निलम्बित

पशुपालन विभाग के अतिरिक्त निदेशक एपीओ निलम्बित

जयपुर – राज्य सरकार ने एक आदेश जारी कर पशुपालन विभाग के अतिरिक्त निदेशक डॉ. गोपाल लाल मीणा को एपीओ किया है, जबकि वरिष्ठ पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. अशोक जायसवाल और पशु चिकित्सा सहायक मुश्ताक अहमद पठान को निलम्बित किया गया है।

पशुपालन विभाग के निदेशक डॉ. अजय कुमार गुप्ता ने बताया कि कोटा में नियुक्त अतिरिक्त निदेशक डॉ. गोपाल लाल मीणा के खिलाफ आचरण के विरूद्घ कार्य करने की शिकायत प्राप्त हुई थी, जिस पर इन्हें एपीओ कर इनका मुख्यालय निदेशालय, पशुपालन विभाग जयपुर किया गया है। उन्होंने बताया कि डॉ. मीणा के खिलाफ प्राप्त शिकायत के सम्बंध में जांच के लिए तीन अधिकारियों की एक समिति का गठन किया गया है।

डॉ. गुप्ता ने बताया कि संयुक्त निदेशक कार्यालय, कोटा मेें नियुक्त डॉ. अशोक जायसवाल और पशु चिकित्सालय, इटावा(कोटा) में पशु चिकित्सा सहायक पद पर नियुक्त मुश्ताक अहमद पठान को स्वेच्छा से अनुपस्थित रहने एवं अन्य गंभीर शिकायतों के चलते तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया गया है।

उन्होंने बताया कि निलम्बन के दौरान डॉ. अशोक जायसवाल का मुख्यालय अतिरिक्त निदेशक पशुपालन विभाग, बीकानेर और मुश्ताक अहमद पठान का मुख्यालय अतिरिक्त निदेशक पशुपालन विभाग, जोधपुर किया गया है।

Related post

राहुल गांधी : अमेठी, वायनाड, अब रायबरेली  या  विरासत के सहारे जीत की तलाश

राहुल गांधी : अमेठी, वायनाड, अब रायबरेली या विरासत के सहारे जीत की तलाश

राजनीति में कब क्या हो जाए, कुछ भी नहीं कहा जा सकता। कांग्रेस की स्थिति कमोवेश…
सेबी से तिमाही आधार पर परिपत्र जारी करने का भी आह्वान  : श्री पी के रुस्तगी, अध्यक्ष, कॉर्पोरेट मामलों की समिति

सेबी से तिमाही आधार पर परिपत्र जारी करने का भी आह्वान : श्री पी के रुस्तगी,…

नई दिल्ली——अच्छी तरह से विनियमित पूंजी बाजार सकारात्मक आर्थिक गतिविधियों के लिए एक अच्छा चक्र बनाने…
अमित गुप्ता बनाम भारतीय दिवाला और दिवालियापन बोर्ड : पीएचडी चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री

अमित गुप्ता बनाम भारतीय दिवाला और दिवालियापन बोर्ड : पीएचडी चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री

नई दिल्ली    —एनसीएलटी  और पीएचडीसीसीआई की आईबीसी समिति ने माननीय बॉम्बे उच्च न्यायालय के फैसले पर…

Leave a Reply