• August 11, 2018

पर्व-ए-आजादी : मेगा नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का शुभारंभ

पर्व-ए-आजादी : मेगा नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का शुभारंभ

बहादुरगढ़———-पर्व-ए-आजादी अभियान के अंतर्गत 15 अगस्त तक यह पूरा सप्ताह झज्जर जिले में विभिन्न गतिविधियों के जरिए देश की गौरवमयी आजादी को समर्पित सप्ताह है। जिले में चल रहे पर्व-ए-आजादी अभियान के तहत बहादुरगढ़ शहर में शनिवार को स्वास्थ्य विभाग की ओर से निशुल्क मेगा नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर लाइनपार क्षेत्र में लगाया गया।

शिविर का शुभारंभ विधायक नरेश कौशिक द्वारा किया गया जबकि अध्यक्षता सिविल सर्जन डा.रणदीप पूनिया ने की।

विधायक नरेश कौशिक ने कि मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के मार्गदर्शन में झज्जर जिले में मनाया जा रहा पर्व-ए-आजादी सप्ताह का आयोजन जिलावासियों में सकारात्मक ऊर्जा का संचार कर रहा है और देश भक्ति से ओतप्रोत जन जागरूकता कार्यक्रम युवा शक्ति को सकारात्मक दिशा की ओर ले जाने में सक्रिय भूमिका अदा कर रहे हैं।

उन्होंने बताया कि पर्व-ए-आजादी कार्यक्रम के तहत लगाया गया यह स्वास्थ्य जांच शिविर देश की आजादी में अपने प्राणों की आहुति देने वाले वीर शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि है। साथ ही युवाओं को सामाजिक समरसता का संदेश देते हुए एकता व अखंडता का द्योतक पर्व-ए-आजादी कार्यक्रम नेक नीयत व ईमानदार सोच का परिचायक है।

उन्होंने शिविर में उपस्थित लोगों को सरकार की जनकल्याणाकारी नीतियों का लाभ उठाने के लिए भी प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि मौजूदा सरकार अंत्योदय की भावना से कार्य कर रही है और जनहितकारी योजनाओं को लोगों की मांग के अनुरूप भी लागू किया जा रहा है। उन्होंने उपायुक्त सोनल गोयल द्वारा कुशल प्रशासनिक भूमिका निभाने के लिए उनकी कार्यशैली की सराहना भी की।

सिविल सर्जन डा.रणदीप पूनिया ने मुख्यातिथि विधायक कौशिक का स्वागत करते हुए बताया कि पर्व-ए-आजादी कार्यक्रम के तहत लगाया गया यह शिविर आमजन को स्वास्थ्य सुधार की दिशा में जागरूक करने का कदम है। लाइनपार क्षेत्र में लगाए गए इस शिविर में क्षेत्र के लोगों के स्वास्थ्य की जांच कुशल चिकित्सकों द्वारा निशुल्क की जा रही है और उन्हें स्वास्थ्य के प्रति जागरूक भी किया जा रहा है।

इस मौके पर उप सिविल सर्जन डा.कुलदीप, डा.विनय, डा.रणबीर खासा, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम के जिला संयोजक सचेत कुमार,मनोनीत पार्षद पालेराम शर्मा व कृष्ण चंद्र सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

Related post

फोन-पे को ट्रेडमार्क विवाद में अंतरिम राहत

फोन-पे को ट्रेडमार्क विवाद में अंतरिम राहत

दिल्ली उच्च न्यायालय ने फोन-पे को उसके डिजिटल भुगतान ब्रांड और एजीएफ फिनलीज इंडिया द्वारा ‘फोन…
बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका पर नोटिस

बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका पर नोटिस

गुजरात उच्च न्यायालय ने राज्य सरकार, अहमदाबाद पुलिस आयुक्त और अन्य को एक व्यक्ति द्वारा दायर…
सीरिया: दुनिया को विद्रोहियों को शब्दों से नहीं, बल्कि कर्मों से आंकना चाहिए : शैलश कुमार

सीरिया: दुनिया को विद्रोहियों को शब्दों से नहीं, बल्कि कर्मों से आंकना चाहिए : शैलश कुमार

सीरिया में असद शासन के पतन ने इस संकटग्रस्त देश के लिए एक नया अध्याय खोल…

Leave a Reply