- October 25, 2015
पर्यटन : सिटी रेलवे स्टेशन पर द्वितीय प्रवेश केन्द्र निर्माण का शुभारंभ
जयपुर – गृहमंत्री श्री गुलाबचंद कटारिया ने कहा कि रेल सेवाओं के विस्तार एवं अत्याधुनिक विकास से उदयपुर में पर्यटन विकास सहित सामाजिक एवं आर्थिक विकास की गतिविधियों और स्मार्ट सिटी के रूप में विकसित होने की दिशा में बेहतर संबल प्राप्त होगा। इस दिशा में हर स्तर पर भरसक प्रयास जारी है। गृहमंत्री श्री कटारिया ने शनिवार को उदयपुर रेलवे स्टेशन की द्वितीय एंट्री कार्य के शुभारंभ अवसर पर यह बात कही। उन्होंने द्वितीय द्वार निर्माण कार्य की शुभारंभ पट्टिका का अनावरण भी किया।
उन्होंने कहा कि रेलवे स्टेशन का द्वितीय प्रवेश मार्ग हर तरह से वरदान सिद्ध होगा। इससे कई लाखों के खर्च व समय की बचत होगी। कटारिया ने इस मौके पर उदयपुर क्षेत्र के लिए रेलवे विकास एवं रेल सेवाओं के विस्तार की दृष्टि से किये जा रहे कार्यों पर विस्तार से चर्चा की और कहा कि आने वाले समय में यहां की रेल सुविधाएं सुनहरे आयाम स्थापित करेंगी। उन्होंने उदयपुर-अहमदाबाद ब्रॉडगेज लाइन, विद्युतीकरण, बड़ी सादड़ी लाइन, विभिन्न नई रेलों के लिए जरूरी सुविधाओं आदि का जिक्र किया और कहा कि इससे पर्यटन विकास को मजबूत आधार प्राप्त होगा।
उन्होंने राणा प्रताप नगर रेलवे स्टेशन के विकास एवं सौंदर्यीकरण से जुड़ी गतिविधियों को जरूरी बताया और कहा कि इसके लिए रेलवे द्वारा प्रस्तुत योजना के पहले चरण के कार्यों के लिए सांसद तथा वे स्वयं 10-10 लाख की धनराशि मुहैया कराएंगे। इसमें नगर निगम व अन्य संस्थाएं भी सहयोग देंगी। उन्होंने आयड़ के स्वरूप को निखारकर इसे वेनिस की तरह सँवारने को प्राथमिकता देते हुए कहा कि इस दिशा में ठोस प्रयास किए जाएंगे।
गृह मंत्री ने कहा कि प्रकृति ने उदयपुर पर हर दृष्टि से नैसर्गिंक संपदा लुटाई है और हम सब को चाहिए कि पर्यटन विकास की दृष्टि से इसका भरपूर दोहन करें तभी यह देश-दुनिया में धरती के स्वर्ग की तरह पहचान बना सकता है। उन्होंने कहा कि पर्यटन विभाग नौका विहार की दृष्टि से राजसी वैभव युक्त पांच करोड़ की लागत से नाव का प्रबंध कर रहा है। इसमें नौका विहार के साथ-साथ पर्यटकों के लिए आवश्यक सुविधाएं भी होंगी। उन्होंन कहा कि हमारा यह प्रयास होना चाहिए कि पर्यटक उदयपुर में अधिक से अधिक रुकें। उन्होंने बताया कि उदयपुर को स्मार्ट सिटी बनाने की दिशा में हर संभव प्रयास किये जायेंगे। सभी बस्तियों में शुद्घ पेयजल पहुंचाने का काम प्राथमिकता से होगा।
उन्होंने रेलवे प्रबंधन से कहा कि द्वितीय प्रवेश मार्ग पर सारे काम जल्दी से जल्दी होने चाहिएं। इसके लिए शीघ्र ही बुकिंग ऑफिस प्रारंभ किया जाये। उन्होंने कहा कि दिसंबर तक यह कार्य पूरा हो जाना चाहिए।
शुभारंभ समारोह में क्षेत्रीय संासद श्री अर्जुनलाल मीणा ने उदयपुर में रेल सेवाओं के विस्तार, नई रेल गाडिय़ों का संचालन, मेवाड़ एक्सप्रेस में फस्र्ट एसी कोच व अन्य सुविधाएं बढ़ाने, रेलयात्रियों के लिए सभी सुविधाएं उपलब्ध कराने, ब्रॉडगेज का काम जल्दी करने की आवश्यकता पर जोर दिया और कहा कि रेलमंत्री व रेल मंत्रालय से निरंतर संपर्क रखे हुए है तथा इसकी भरपूर वकालात करने में कोई कमी नहीं छोड़ेंगे।
समारोह में उदयपुर ग्रामीण विधायक श्री फूलसिंह मीणा ने द्वितीय प्रवेश द्वार को उदयपुर के आधे से अधिक लोगों के लिए सुकूनदायी पहल बताया। नगर निगम महापौर श्री चन्द्र सिंह कोठारी ने द्वितीय द्वार का कार्य शुरू होने को ऐतिहासिक बताया।
संभागीय आयुक्त श्री भवानीसिंह देथा ने उदयपुर को स्मार्ट सिटी में बदलने की दिशा में रेलवे प्रबंधन, जनप्रतिनिधियों व प्रशासन की समन्वित भागीदारी को आवश्यक बताया।
समारोह के आरंभ में मण्डल रेल प्रबंधक नरेश सालेजा ने स्वागत भाषण प्रस्तुत किया और रेलवे प्रबंधन द्वारा जनप्रतिनिधियों एवं प्रशासन के सहयोग से हो रहे अभिनव कार्यों तथा उदयपुर में रेल सुविधाओं को बेहतर बनाने की योजनाओं पर विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि द्वितीय प्रवेश द्वार से संबंधित कार्यों के लिए 1 करोड़ 60 लाख की योजना है जिसमें 1 करोड़ रुपये नगर निगम तथा गृहमंत्री कटारिया, सांसद अर्जुनलाल मीणा व विधायक फूलसिंह मीणा द्वारा 20-20 लाख की राशि का योगदान समाहित है।
—