• October 29, 2014

पर्यटन बने विकास की धुरी – मुख्यमंत्री

पर्यटन बने विकास की धुरी  – मुख्यमंत्री

जयपुर – मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने कहा है कि राज्य में पर्यटन, विकास की धुरी के समान है। सरकार पर्यटन को केन्द्र में रखकर आधारभूत ढांचे का विकास तथा साथ ही शिक्षा व स्वास्थ्य जैसी मूलभूत आवश्यकताओं पर फोकस कर रही है। इससे राजस्थान शीघ्र ही प्रगति के नये आयाम तय करेगा।
श्रीमती राजे ने प्रदेश में पर्यटन विकास की नई सम्भावनाओं के संबंध में आईएलएफएस (इन्फ्रास्ट्रक्चर लीजिंग एण्ड फाइनेंिसयल सर्विसेज लि.) द्वारा मंगलवार को मुख्यमंत्री कार्यालय में दिये गये प्रस्तुतीकरण के दौरान यह बात कही। उन्होंने कहा कि पर्यटन, विकास का महत्वपूर्ण घटक है और इस पर सही दिशा में योजनाबद्घ तरीके से काम करने की जरूरत है।

मुख्यमंत्री ने ग्रामीण अंचल की जीवन शैली, लोक कलाओं और हैण्डीक्राफ्ट्स को पर्यटन से सीधा जोड़े जाने की आवश्यकता जताई। इससे आय सृजन को बढ़ावा मिलेगा और स्थानीय स्तर पर युवाओं के लिये रोजगार के अवसर सृजित होंगे। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में भी पर्यटकों के लिये बेहतर मूलभूत सुविधाओं का विकास किया जाना होगा।

आईएलएफएस की ओर से दिये गये प्रस्तुतीकरण में बताया गया कि राजस्थान के दर्शनीय एवं प्राकृतिक स्थलों, तीज-त्योहारों, मेलों, रहन-सहन, कला और संस्कृति के विस्तृत डाटाबेस की सहायता से यहां पर्यटकों को आकर्षित करने की असीम संभावनाएं हैं। डेटाबेस के विश्लेषण तथा उस पर योजनाबद्घ कार्यवाही से इस क्षेत्र में प्रगति की राह आसान होगी। बाड़मेर जिले के आंकड़ों के अध्ययन का उदाहरण बताते हुए उनकी विशेषज्ञ टीम ने प्रदर्शित किया कि पर्यटन विकास में सूचना प्रौद्योगिकी के उपयोग से राजस्थान को विश्व पर्यटन के मानचित्र पर उसका उचित स्थान दिलाया जा सकता है।

इस दौरान मुख्य सचिव श्री राजीव महर्षि, मुख्यमंत्री सलाहकार परिषद् के सदस्य श्रीमती मीरा महर्षि, अतिरिक्त मुख्य सचिव इन्फ्रा. श्री सी.एस.राजन, प्रमुख शासन सचिव वित्त श्री पी.एस.मेहरा, प्रमुख शासन सचिव पर्यटन श्री शैलेन्द्र कुमार अग्रवाल, आयोजना सचिव श्री अखिल अरोरा, निदेशक पर्यटन श्री विक्रम सिंह के अलावा आईएलएफएस के प्रबंध निदेशक श्री हरि शंकरन, श्री रवि पार्थसारथी व अन्य प्रतिनिधि उपस्थित थे।

Related post

मणिपुर की सुरक्षा स्थिति पर एक उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक

मणिपुर की सुरक्षा स्थिति पर एक उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक

PIB Delhi——– केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने नई दिल्ली में मणिपुर की…
कोयला प्रेषण फरवरी 2025 तक 178.02 मीट्रिक टन

कोयला प्रेषण फरवरी 2025 तक 178.02 मीट्रिक टन

PIB Delhi——- भारत का कोयला क्षेत्र फरवरी 2025 तक उत्पादन और प्रेषण दोनों में उल्लेखनीय वृद्धि के साथ…
संजय भंडारी कर चोरी और मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपों में भारत में वांछित-प्रत्यर्पण के खिलाफ अपील जीत : लंदन के उच्च न्यायालय

संजय भंडारी कर चोरी और मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपों में भारत में वांछित-प्रत्यर्पण के खिलाफ अपील…

लंदन, (रायटर) –  एक भारतीय व्यवसायी ने ब्रिटेन से प्रत्यर्पण के खिलाफ अपनी अपील जीत ली,…

Leave a Reply