• February 12, 2015

पर्यटन कला एवं संस्कृति मंत्री की भरतपुर में बैठक

पर्यटन कला एवं संस्कृति मंत्री की  भरतपुर में बैठक

जयपुर-पर्यटन कला एवं संस्कृति मंत्री श्रीमती कृष्णेन्द्र कौर दीपा की अध्यक्षता में बुधवार को भरतपुर में जिले के समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई।

समीक्षा बैठक में भरतपुर में सीएफसीडी सिस्टम को दुरूस्त करने, स्कीम संख्या 13 का विकास करने, आगरा-मथुरा बाईपास रोड को रिंगरोड बनाये जाने तथा उसके आसपास रोड को विकसित करने, मधुमक्खी प्रसंस्करण एवं अनुसंधान हेतु जमीन का चिन्हीकरण एवं उसके लिये बजट का आवंटन करने, सिंचाई व्यवस्था को किसानोपयोगी बनाने एवं भरतपुर में कुश्ती एकेडमी के निर्माण के बारे में प्रस्ताव भिजवाने के संबंध में विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिये गये। समीक्षा के दौरान विधायक श्री विजय बंसल ने विधायक कोटे से दी गई राशि का शीघ्र उपयोग करने, गौरक्षा चौकियों को चालू करने आदि पर चर्चा की।

प्रभारी सचिव श्री आर. वैंकटेश्वरन ने विभागीय अधिकारियों को भरतपुर-बयाना-हिण्डौन सड़क पुनर्निर्माण के संबंध में निर्देश दिये कि रोड़ की मरम्मत के लिये 5 करोड़ रुपये राशि का प्रस्ताव बनाकर तत्काल भिजवायें ताकि आमजन को आनेजाने में परेशानी नहीं हो।  इसके अलावा सीएम बजट घोषणा के अनुसार सुजान गंगा नहर के सौन्दर्यीकरण, महाराजा स्मारक खानुआ के कार्य को पूर्ण करने ,बृज विश्वविद्यालय, मेडिकल कॉलेज तथा मिड डे मील, विद्यालयों को गैस कनेक्शन उपलब्ध करवाने के लिये विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिये गये कि सभी डीएलओ अपने-अपने आवंटित कार्यों को सजगता और सतर्कता से करें। बैठक में जिला कलक्टर श्री रवि जैन ने बिजली की निर्बाध आपूर्ति,ट्रांसफार्मरों की उपलब्धता एवं अन्य आवंटित कार्यों को प्राथमिकता से करने के विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिये ।

भरतपुर के विकास की योजना तैयार

भरतपुर के समग्र विकास के लिये सिटी फ्लड कंट्रोल, ड्रेन प्रोजेक्ट(सीएफसीडी) के लिये 220 करोड़ रुपये की योजना तैयार की गई है जिसके द्वारा भरतपुर का ड्रेनेज सिस्टम यूआईटी के माध्यम से विकसित किया जायेगा। इसके अलावा आगरा-मथुरा बाईपास का निर्माण यूआईटी एवं पीडब्ल्यूडी मिलकर करायेंगे। इस योजना पर 203 करोड़ रुपये की राशि व्यय होना संभावित है।

भरतपुर में मधुमक्खी पालन अनुसंधान एवं प्रशिक्षण तथा प्रसंस्करण यूनिट खोलने के लिये 12 करोड़ रुपये की योजना तैयार की गई है। इसके खुलने से क्षेत्र के किसानों की अतिरिक्त आय बढ़ेगी। इसी प्रकार पीडब्ल्यूडी द्वारा भरतपुर-बयाना-हिण्डौन मार्ग के निर्माण हेतु 340 करोड़ रुपये राशि का प्रस्ताव तैयार करवाया गया है तथा इसी विभाग द्वारा नदबई बाईपास एवं रेलवे ओवर ब्रिज हेतु 116.54 करोड़ रुपये की राशि का प्रस्ताव तैयार किया गया है।

बैठक में प्रभारी सचिव आर वैंकटेश्वरन के साथ सांसद श्री बहादुर सिंह कोली, भरतपुर विधायक श्री विजय बंसल, नगर विधायक अनिता सिंह तथा नव निर्वाचित प्रधानों के साथ साथ जिला कलक्टर श्री रवि जैन, अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रशासन ओपी जैन ,उपखण्ड अधिकारी संदेश नायक, पुलिस अधीक्षक श्री राहुल प्रकाश, नगर निगम मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्रीमती शुचि त्यागी, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री आरडी मीणा सहित समस्त उपखण्ड अधिकारीगण उपस्थित थे।

Related post

बिहार बजट : सभी पंचायतों में कन्या विवाह मंडप, बेगूसराय में कैंसर अस्पताल,पटना में महिला हाट

बिहार बजट : सभी पंचायतों में कन्या विवाह मंडप, बेगूसराय में कैंसर अस्पताल,पटना में महिला हाट

वित्त वर्ष 2004-05 में उनके सत्ता संभालने से ठीक पहले बिहार के बजट का आकार 23,885…
महिलाओं के लिए सुख की परिभाषा बदलने वाली महिला

महिलाओं के लिए सुख की परिभाषा बदलने वाली महिला

कल्पना पांडे :   1929 में अमेरिका के विचिटा में जन्मी बेट्टी डॉडसन (पीएच.डी.) ऐसे दौर में बड़ी…
यहां कठिनाइयों से गुज़रती है ज़िंदगी

यहां कठिनाइयों से गुज़रती है ज़िंदगी

सुप्रिया सिन्हा (पटना)—–  देश के बड़े शहरों और महानगरों में दो तरह की ज़िंदगी नज़र आती…

Leave a Reply