• November 29, 2021

‘परमेष्ठि सम्मान’ पं. दीनदयाल उपाध्याय के विचारों से राष्ट्र और व्यक्ति का सर्वांगीण विकास संभव – राज्यपाल

‘परमेष्ठि सम्मान’ पं. दीनदयाल उपाध्याय के विचारों से राष्ट्र और व्यक्ति का सर्वांगीण विकास संभव   – राज्यपाल

जयपुर——– राज्यपाल श्री कलराज मिश्र ने कहा है किमहान विचार पं. दीनदयाल उपाध्याय भारतीयता के पोषक ही नहीं बल्कि भारतीयता के मूर्त रूप थे। उन्होंने कहा कि पं. दीनदयाल उपाध्याय के विचारों से राष्ट्र और व्यक्ति का सर्वांगीण विकास संभव है, इसलिए सभी को उनके बताए मार्ग पर चलने का प्रयास करना चाहिए।

राज्यपाल श्री मिश्र को वाराणसी दौरे के दूसरे दिन उन्हें सोमवार को काशी हिन्दू विश्वविद्यालय की पं. दीनदयाल उपाध्याय शोध पीठ की ओर से ‘परमेष्ठि सम्मान’ प्रदान किया गया। इस अवसर पर राज्यपाल ने आभार प्रकट करते हुए कहा कि पं. दीनदयाल उपाध्याय सही मायने में राष्ट्रनायक थे। उन्होंने ‘एकात्म मानववाद’ के जरिए सनातन भारतीय चिन्तन परम्परा को नये आयाम दिए।

श्री मिश्र ने कहा कि पं. दीनदयाल जी के अनुसार शिक्षा का संबंध जितना व्यक्ति से है, उससे अधिक समाज से है। इसलिए शिक्षा को मूलतः सामाजिक दृष्टिकोण से ही देखे जाने की जरूरत है। वह कहते थे कि शिक्षा ऋषि ऋण है। इसे चुकाना प्रत्येक का कर्तव्य है। उन्होंने कहा कि राजस्थान से पं. दीनदयाल जी का गहन नाता रहा है। जयपुर जिले के धानक्या गांव में उनका जन्म हुआ और वहां जाकर अलग ही शांति की अनुभूति होती है।

राज्यपाल ने कहा कि संविधान मानवीय अधिकारों और कर्तव्यों के संतुलन का गौरव ग्रंथ है। राष्ट्र के गौरव से जुड़ी संविधान संस्कृति को सभी को आत्मसात करना चाहिए। उन्होंने कहा कि युवा पीढ़ी संविधान की संस्कृति से जुड़े, इस दिशा में वह राजस्थान में निरंतर कार्य कर रहे हैं और आज प्रदेश के लगभग सभी विश्वविद्यालयो में संविधान पार्क स्थापित हो रहे हैं। इसी क्रम में राजस्थान की विधानसभा में अभिभाषण के दौरान संविधान की उद्देश्यिका और मूल कर्तव्यों के वाचन की परम्परा शुरू की है।

समारोह में काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. वी.के. शुक्ला, पं. दीनदयाल उपाध्याय शोध पीठ के प्रो. कौशल किशोर मिश्रा, राज्यपाल के प्रमुख विशेषाधिकारी श्री गोविन्दराम जायसवाल सहित शिक्षक एवं गणमान्यजन उपस्थित रहे।

Related post

साइबर अपराधियों द्वारा ‘ब्लैकमेल’ और ‘डिजिटल अरेस्ट’ की घटनाओं के खिलाफ अलर्ट

साइबर अपराधियों द्वारा ‘ब्लैकमेल’ और ‘डिजिटल अरेस्ट’ की घटनाओं के खिलाफ अलर्ट

गृह मंत्रालय PIB Delhi——–  राष्ट्रीय साइबर अपराध रिपोर्टिंग पोर्टल (NCRP) पर साइबर अपराधियों द्वारा पुलिस अधिकारियों,…
90 प्रतिशत से अधिक शिकायतों का निपटारा किया गया : निर्वाचन आयोग

90 प्रतिशत से अधिक शिकायतों का निपटारा किया गया : निर्वाचन आयोग

कांग्रेस और भाजपा को छोड़कर अन्य पार्टियों की ओर से कोई बड़ी शिकायत लंबित नहीं है…
अव्यवस्थित सड़क निर्माण भी विकास को प्रभावित करता है

अव्यवस्थित सड़क निर्माण भी विकास को प्रभावित करता है

वासुदेव डेण्डोर (उदयपुर)———– देश में लोकसभा चुनाव के तीसरे फेज़ के वोटिंग प्रक्रिया भी समाप्त हो…

Leave a Reply