पब्‍लिक इश्‍यू 17 दिसंबर, 2015 को खुलेगा व 31 दिसंबर, 2015 को बंद

पब्‍लिक इश्‍यू 17 दिसंबर, 2015 को खुलेगा व 31 दिसंबर, 2015 को बंद
एनएचएआई ने प्रत्‍येक 1000 रुपए के अंकित मूल्‍य वाले कर मुक्त, सुरक्षित, प्रतिदेय गैर-परिवर्तनीय बांडों के पब्‍लिक इश्‍यू (सार्वजनिक निर्गम) के जरिए धनराशि जुटाने की योजना बनाई है। यह पब्‍लिक इश्‍यू 1000 करोड़ रुपए का है और इसमें 9000 करोड़ रुपए तक की अतिरिक्‍त धनराशि के अत्याधिदान (ओवरसब्‍सिक्रिप्‍शन) को भी अपने पास बनाए रखने का विकल्‍प है। अत: इस पब्‍लिक इश्‍यू के तहत धनराशि कुल मिलाकर 10,000 करोड़ रुपए रहेगी। 

भारत सरकार के वित्‍त मंत्रालय के राजस्‍व विभाग के केंद्रीय प्रत्‍यक्ष कर बोर्ड द्वारा 6 जुलाई, 2015 को जारी अधिसूचना संख्‍या 59/2015 एफ. सं. 178/27/2015-आईटीए-आई के अनुसार बांडों से प्राप्‍त होने वाली ब्‍याज आय पर निवेशकों को कोई आयकर नहीं देना होगा।

श्रेणी I, श्रेणी II और श्रेणी III के निवेशकों अर्थात योग्‍य संस्‍थागत खरीदारों, कंपनियों और अच्छी निवल संपत्ति वाले व्‍यक्‍तियों (हाई नेटवर्थ इंडिविजुअल्स) के लिए कूपन दर सीरीज Iए और सीरीज IIए में क्रमश: 10 साल और 15 साल की अवधि के लिए क्रमश: 7.14 फीसदी एवं 7.35 फीसदी होगी। श्रेणी IV के निवेशकों अर्थात छोटे व्‍यक्‍तिगत निवेशकों के लिए कूपन दर सीरीज 1बी में 7.39 फीसदी और सीरीज 2बी में 7.60 फीसदी क्रमश: 10 साल एवं 15 साल की अवधि के लिए होगी (मतलब यह कि समान अवधि वाले बांडों के लिए अन्‍य श्रेणी के निवेशकों के मुकाबले छोटे व्‍यक्‍तिगत निवेशकों को 0.25 फीसदी ज्‍यादा कूपन दर की पेशकश की जा रही है)।

उपर्युक्‍त पब्‍लिक इश्‍यू 17 दिसंबर, 2015 को खुलेगा और 31 दिसंबर, 2015 को बंद होगा। इस पब्‍लिक इश्‍यू को जल्‍द बंद करने अथवा इसे समय विस्‍तार देने का विकल्‍प होगा, जिसके बारे में सदस्‍यों का बोर्ड अथवा बांड कमेटी निर्णय ले सकती है।

इन बांडों को बीएसई लिमिटेड और एनएसई में सूचीबद्ध करने का प्रस्‍ताव है और इन बांडों को आईआरआरपीएल द्वारा ‘आईएनडी एएए’, केयर द्वारा ‘केयर एएए’, इक्रा द्वारा ‘(इक्रा) एएए’ और क्रिसिल द्वारा ‘क्रिसिल एएए/स्‍थिर’ रेटिंग दी गई है।

एसबीआई कैपिटल मार्केट्स लिमिटेड, ए.के. कैपिटल सर्विसेज लिमिटेड, एडेलवीस फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड, आईसीआईसीआई सिक्‍यूरिटीज लिमिटेड और एक्‍सिस कैपिटल लिमिटेड उपर्युक्‍त पब्‍लिक इश्‍यू की प्रमुख प्रबंधक (लीड मैनेजर) हैं। कार्वी कम्‍प्‍यूटर शेयर प्राइवेट लिमिटेड इस इश्‍यू की रजिस्‍ट्रार है, जबकि एसबीआईकैप ट्रस्‍टी कंपनी लिमिटेड इस पब्‍लिक इश्‍यू की बांड ट्रस्‍टी है।

उपर्युक्‍त पब्‍लिक इश्‍यू से जुटाई जाने वाली धनराशि का इस्‍तेमाल एनएचडीपी के अधीन जारी विभिन्‍न परियोजनाओं के साथ-साथ विभिन्‍न विशेष परियोजनाओं एवं अलग-अलग प्रणालियों (मोड) के जरिए ठेके पर दी जाने वाली भावी परियोजनाओं के आंशिक वित्‍त पोषण में होगा।

Related post

सिक्किम की नदियाँ खतरे में !

सिक्किम की नदियाँ खतरे में !

लखनउ (निशांत सक्सेना) —— तीस्ता -III परियोजना पर वैज्ञानिक पुनर्मूल्यांकन और लोकतांत्रिक निर्णय की माँग जब भी…
हमारे भारत में, लाखों लोग यहां रह रहे हैं, जिन्हें रहने का कोई अधिकार नहीं है

हमारे भारत में, लाखों लोग यहां रह रहे हैं, जिन्हें रहने का कोई अधिकार नहीं है

पीआईबी : (नई दिल्ली)  उप राष्ट्रपति श्री जगदीप धनखड़  ने अवैध प्रवास पर गंभीर चिंता व्यक्त…
भाषा मानवता को समझने का एक पासपोर्ट है- श्री टिम कर्टिस, निदेशक, यूनेस्को प्रतिनिधि

भाषा मानवता को समझने का एक पासपोर्ट है- श्री टिम कर्टिस, निदेशक, यूनेस्को प्रतिनिधि

पीआईबी दिल्ली : इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र (आईजीएनसीए) ने 21 और 22 फरवरी 2025 को…

Leave a Reply