• December 23, 2018

अपनी राहें अपनी जिंदगी :— तनावमुक्त जीवन शैली में राहगीरी कार्यक्रम है संजीवनी : एडीसी सारवान

अपनी राहें अपनी जिंदगी :— तनावमुक्त जीवन शैली में राहगीरी कार्यक्रम है संजीवनी : एडीसी सारवान

बहादुरगढ़——–राहगीरी : अपनी राहें, अपनी आजादी कार्यक्रम में बहादुरगढ़ शहर के लोग एक बार फिर पूरी उत्साह व उमंग के साथ कार्यक्रम में भागीदार बने।

सामाजिक बदलाव की दिशा के साथ ही जनहितकारी सकारात्मक संदेश के साथ बहादुरगढ़वासियों ने तनावमुक्त माहौल में रविवार की सुबह का आनंद उठाया। शहर के रेलवे रोड पर बच्चों से नेकर बुजुर्गों व महिलाओं ने राहगीरी में सहभागिता निभाते हुए कार्यक्रम को मनमोहक बना दिया।

नई उमंग व ऊर्जा के साथ युवा प्रतिभावान बच्चोंं व कलाकारों ने सांस्कृतिक मंच सांझा किया। राहगीरी कार्यक्रम में अतिरिक्त उपायुक्त सुशील सारवान ने एसडीएम बहादुरगढ़ जगनिवास के साथ स्वयं भागीदार बनते हुए उपस्थित युवाओं व शहरवासियों को प्रोत्साहित किया।

राहगीरी कार्यक्रम में उपस्थित शहरवासियों से सीधा संवाद करते हुए मुख्यातिथि अतिरिक्त उपायुक्त सुशील सारवान ने कहा कि तनावमुक्त जीवन शैली में राहगीरी कार्यक्रम संजीवनी की भूमिका अदा करते हैं। उन्होंने कहा कि उपायुक्त सोनल गोयल के मार्गदर्शन में झज्जर व बहादुरगढ़ शहर में निरंतर राहगीरी कार्यक्रम का आयोजन कर जिलावासियों को सुखद माहौल प्रदान किया जा रहा है।

राहगीरी कार्यक्रम के आयोजन का अब जिले की जनता को बेसब्री से इंतजार रहता है और पूरी उमंग व उत्साह के साथ जन-जनकी सहभागिता कार्यक्रम में रहती है। उन्होंने कहा कि सांस्कृतिक स्वरूप के साथ ही तनाव मुक्त व स्वस्थ्य रहने के लिए नियमित योग करना व खेलना भी जरूरी है। साथ ही सामाजिक बदलाव में हर आमजन को अपने दायित्व का निर्वहन करते हुए विकासात्मक बदलाव को महसूस करवाना होगा यही इस प्रकार के आयोजन का उद्देश्य है।

एडीसी ने कहा कि सड़क सुरक्षा एक अन्य महत्वपूर्ण विषय है, हमें सड़क पर याातायात नियमों का पालन करना चाहिए साथ ही अपने परिजनों व दोस्तों को भी यातायात नियमों की पालना के लिए प्रेरित करना चाहिए।

स्वेच्छा से मंच पर गीत व संगीत की प्रस्तुति देने के लिए जनसमूह से प्रतिभाओं को आमंत्रित करने पर काफी सख्यां में छात्र-छात्राओं ने बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, देश भक्ति व सामाजिक सौहार्द का संदेश देते हुए कार्यक्रमों में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। बेटियों की इस प्रकार राहगीरी कार्यक्रम में उमदा भागीदारी से प्रफुल्लित अतिरिक्त उपायुक्त ने कहा कि हरियाणा सरकार द्वारा शुरू किए गए राहगीरी कार्यक्रम की सार्थकता इसी प्रकार सिद्ध हो रही है और जिस सोच के साथ मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल द्वारा पूरे प्रदेश में राहगीरी कार्यक्रमों का आयोजन करने के लिए प्रोत्साहित किया है उसी क्रम में जिला की उल्लेखनीय भूमिका राहगीरी के माध्यम से लोगों को सरकार व प्रशासन से जोडऩे की है।

खिलाडिय़ों को प्रोत्साहन : राहगीरी कार्यक्रम में अतिरिक्त उपायुक्त सुशील सारवान व एसडीएम जगनिवास ने रेलवे रोड पर विभिन्न खेल गतिविधियों में प्रतिभागी खिलाडिय़ों को प्रोत्साहित करते हुए इस प्रकार के आयोजन में उल्लेखनीय भागीदारी निभाने पर प्रेरित किया।

सड़क पर आयोजित कार्यक्रम में जूडो, एरोबिक्स, योग, कराटे सहित विभिन्न खेलों में बच्चों ने जमकर लुत्फ उठाया। वहीं सांस्कृतिक मंच से इस्कान मंदिर की ओर से प्रस्तुत किए गए संकीर्तन में रविवार की सुबह को मन मोहक बना दिया।

राहगीरी कार्यक्रम में एसडीएम जगनिवास ने मुख्यातिथि एडीसी सुशील सारवान का अभिवादन करते हुए कहा कि उपायुक्त सोनल गोयल के नेतृत्व मेंं झज्जर व बहादुरगढ़ में प्रत्येक माह राहगीरी कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है ताकि आमजन जीवन मुक्त जीवन शैली की तरफ अग्रसर हो।

जिला प्रशासन का यहीं प्रयास है कि राहगीरी कार्यक्रम से बच्चे खेल,गीत व संगीत में राहगीरी मंच का उपयोग करते हुए आगे बढ़ें।

इस अवसर पर तहसीलदार नरेंद्र दलाल, डीएसपी हंसराज, बीडीपीओ रामफल, एसडीओ वी.के.शर्मा, एएसआर विनोद कुमार व आरएसओ सचिव सुधीर भारद्वाज सहित विभिन्न शिक्षण संस्थानों के विद्यार्थी व शहरवासी मौजूद रहे।

Related post

भाषा मानवता को समझने का एक पासपोर्ट है- श्री टिम कर्टिस, निदेशक, यूनेस्को प्रतिनिधि

भाषा मानवता को समझने का एक पासपोर्ट है- श्री टिम कर्टिस, निदेशक, यूनेस्को प्रतिनिधि

पीआईबी दिल्ली : इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र (आईजीएनसीए) ने 21 और 22 फरवरी 2025 को…
रक्षा मंत्रालय  के साथ ₹697.35 करोड़ के अनुबंध पर हस्ताक्षर

रक्षा मंत्रालय  के साथ ₹697.35 करोड़ के अनुबंध पर हस्ताक्षर

पीआईबी( दिल्ली) — रक्षा मंत्रालय ने भारतीय सेना, भारतीय वायुसेना और भारतीय नौसेना के लिए 697.35…
बेटे अब्दुल रफ़ी बाबा सऊदी अरब की जेल में बंद साइबर-संबंधित अपराधों और सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक वीडियो प्रसारित करने” के लिए 11 साल की सज़ा

बेटे अब्दुल रफ़ी बाबा सऊदी अरब की जेल में बंद साइबर-संबंधित अपराधों और सोशल मीडिया पर…

श्रीनगर: (कश्मीर टाइम्स) हर सुबह, जैसे ही श्रीनगर में पहली किरण फूटती है, 65 वर्षीय मंज़ूर-उल-हक…

Leave a Reply