पत्र:: लौह अयस्क क्षेत्र स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड के पक्ष में आरक्षित

पत्र::  लौह अयस्क क्षेत्र स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड के पक्ष में आरक्षित

ख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने केन्द्रीय खान मंत्री श्री नरेन्द्र सिंह तोमर को पत्र लिखकर छतरपुर जिले की बिजावर, बड़ामलहरा और बक्सवाहा तहसील के लौह अयस्क के ऐसे क्षेत्र स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल) के पक्ष में आरक्षित करने का आग्रह किया है, जिन पर खनि रियायत स्वीकृत नहीं है।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने अपने पत्र में कहा है कि मध्यप्रदेश की खनिज सम्पदा के प्रदेश में ही मूल्य संवर्धन की आवश्यकता है। इससे प्रदेश में रोजगार के अवसर सृजित होंगे और खनिज क्षेत्र के विकास का मार्ग प्रशस्त होगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि इन क्षेत्रों के आरक्षण के बाद राज्य सरकार सेल के आवेदनों पर नियमानुसार पूर्वेक्षण अनुज्ञप्ति देने के लिए समयबद्ध कार्यवाही करेगी। प्रदेश में स्टील संयंत्र की स्थापना के लिए राज्य सरकार हरसंभव सहयोग देगी। श्री चौहान ने कहा कि छतरपुर जिले की बिजावर, बड़ामलहरा और बक्सवाहा तहसील के लौह अयस्क के क्षेत्र सेल के पक्ष में आरक्षित करने के लिए राज्य सरकार द्वारा केन्द्र से लिखित में आग्रह किया जा चुका है। श्री चौहान ने श्री तोमर को लिखे पत्र में ये क्षेत्र आरक्षित कर पूर्वेक्षण शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश देने का आग्रह किया है।

Related post

ग्यारह पुलिसकर्मियों को निलंबित

ग्यारह पुलिसकर्मियों को निलंबित

महाराष्ट्र —  ठाणे जिले में एक अदालत में दो सुरक्षा उल्लंघनों के बाद कथित चूक के…
फोन-पे को ट्रेडमार्क विवाद में अंतरिम राहत

फोन-पे को ट्रेडमार्क विवाद में अंतरिम राहत

दिल्ली उच्च न्यायालय ने फोन-पे को उसके डिजिटल भुगतान ब्रांड और एजीएफ फिनलीज इंडिया द्वारा ‘फोन…
बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका पर नोटिस

बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका पर नोटिस

गुजरात उच्च न्यायालय ने राज्य सरकार, अहमदाबाद पुलिस आयुक्त और अन्य को एक व्यक्ति द्वारा दायर…

Leave a Reply