पतला और टूट-फूट वाला गेहूँ भी खरीद – मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान

पतला और टूट-फूट वाला गेहूँ भी खरीद  – मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने आज खरगोन जिले की महेश्वर कृषि उपज मंडी का आकस्मिक निरीक्षण कर किसानों से कहा कि समर्थन मूल्य पर पतला और टूट-फूट वाला गेहूँ भी खरीदा जायेगा। श्री चौहान प्रदेश के गेहूँ खरीदी का मौके पर जाकर औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा ले रहे हैं। उन्होंने किसानों की सुविधा के लिये महेश्वर कृषि उपज मंडी में टीन शेड बनाने की घोषणा की।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि ओला-पाला और अति वृष्टि से फसलों पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ा है। किसानों को कोई हानि न हो इसलिये सरकार ने निर्णय लिया है कि उनकी फसल का पूरा मूल्य मिले और मजबूर होकर कम कीमत पर उन्हें गेहूँ न बेचना पड़े। उन्होंने कहा कि सरकार ने समय पर गेहूँ खरीदी की प्रक्रिया शुरू की है।

मुख्यमंत्री ने महेश्वर मंडी का निरीक्षण में आये किसानों से भी रू-ब-रू चर्चा की। उन्होंने किसानों से पूछा कि उन्हें एसएमएस मिलता है, गेहूँ की तुलाई ठीक ढंग से हो रही है और समर्थन मूल्य पर विक्रय किये गये गेहूँ का भुगतान उन्हें 7 दिन में मिल रहा है या नहीं। श्री चौहान ने अपने ही समक्ष तुले हुए गेहूँ की तुलवाई फिर से अपने सामने करवायी। किसानों ने मुख्यमंत्री के सभी प्रश्नों के उत्तर में बतलाया कि वे गेहूँ खरीदी केन्द्र पर की गई व्यवस्था से संतुष्ट हैं।

Related post

अधिकांश भारतीय ग्लोबल वार्मिंग पर चिंतित, करते हैं प्रधानमंत्री मोदी के मिशन लाइफ का समर्थन

अधिकांश भारतीय ग्लोबल वार्मिंग पर चिंतित, करते हैं प्रधानमंत्री मोदी के मिशन लाइफ का समर्थन

लखनऊ (निशांत सक्सेना) ———–  येल प्रोग्राम ऑन क्लाइमेट चेंज कम्युनिकेशन और सीवोटर इंटरनेशनल द्वारा किए गए…
स्वच्छता की ओर बढ़ता गांव

स्वच्छता की ओर बढ़ता गांव

कविता कुमारी  (गया) — करीब 10 वर्ष पूर्व जब केंद्र सरकार ने देश में स्वच्छ भारत अभियान…
कैंसर के बढ़ते खतरे को गंभीरता से लेने की जरूरत है

कैंसर के बढ़ते खतरे को गंभीरता से लेने की जरूरत है

सैयदा तैय्यबा काज़मी (पुंछ, जम्मू)——–  हाल ही में बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री की कैंसर से मौत…

Leave a Reply