- November 1, 2018
पटाखों पर अंकुश लेकिन सौहार्दपूर्ण तरीके से पर्व मनाने की अपील—उपायुक्त सोनल गोयल
झज्जर———- उपायुक्त सोनल गोयल ने जिलावासियों से पर्यावरण संरक्षण के मद्देनजर एवं दीपावली पर्व के अवसर पर पटाखों पर अंकुश लगाते हुए आपसी सौहार्दपूर्ण तरीके से पर्व मनाने की अपील की है। उन्होंने खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता का भी विशेष ध्यान रखने के लिए आमजन को जागरूक रहने के लिए प्रेरित किया।
उन्होंने कहा कि जिला के शिक्षण संस्थानों में विद्यार्थियों के माध्यम से भी आमजन को पर्यावरण के प्रति अपनी जिम्मेवारी निभाने के लिए भी जागरूक किया जाए। उपायुक्त गोयल गुरूवार को अपने कार्यालय में दीपावली पर्व के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर किए गए प्रबंधों की समीक्षात्मक बैठक ले रही थी।
बैठक में उपायुक्त सोनल गोयल ने निर्देश दिए कि जिले के चारों उपमंडल के उपमंडल अधिकारी ना.अपने अधिकार क्षेत्र में नियमित रूप से मोनिटरिंग करते हुए यह सुनिश्चित करें कि किसी भी रूप से अवैध तरीकेसे पटाखों की बिक्री न हो। साथ ही पर्व के उपलक्ष्य में बाजार में खाद्य सामग्री की सैंपलिंग मापतोल विभाग, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की टीम द्वारा संयुक्त रूप से की जाए। उन्होंने स्पष्ट किया कि किसी भी रूप से बाजार में खाद्य सुरक्षा नियमों की अवहेलना न हो इसका विशेष ध्यान रखा जाए साथ ही पैकड फूड आइटम की एक्सपायरी डेट पर भी नजर रहे।
उन्होंने आमजन से नकली खाद्य पदार्थों से बचाव के लिए जागरूक रहने का आह्वान भी किया। उन्होंने नगर परिषद व पालिका अधिकारियों तथा पुलिस विभाग के अधिकारियों को त्यौहार के उपलक्ष्य में बाजार मेंं जाम की स्थिति उत्पन्न न हो इसके लिए अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही निरंतर चालू रखने के आदेश दिए।
10 नवंबर तक बंद रहेंगे ईंट भट्टों व निर्माण कार्य :
बैठक में जिलाधीश सोनल गोयल ने आदेश दिए कि झज्जर जिले में पर्यावरण संरक्षण की दिशा में कारगर कदम उठाते हुए राष्ट्रीय
ग्रीन ट्रिब्यूनल के निर्देशों की अनुपालना में जिला में स्थित सभी ईंट भट्टों एक नवंबर से 10 नवंबर तक पूर्ण रूप से बंद रहेंगे। उन्होंने कहा कि यदि कोई भट्टा मालिक उक्त आदेश की अवहेलना करता है तो संबंधित के विरूद्ध कड़ी विभागीय कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
उन्होंने झज्जर जिले में निर्माण कार्य पर भी पूरी तरह से दस नवंबर तक प्रतिबंध लगाया है। उन्होंने जिले की सड़कों पर गुजरने वाले ओवर लोड वाहनों की चैकिंग करने के आदेश भी संबंधित अधिकारियों को दिए।