- November 27, 2020
पटना एम्स में सबसे ज्यादा (584 कोरोना ) मौत
पटना — बिहार में कोरोना से मौत का आंकड़ा 1200 पार कर गया है. बिहार के सबसे चर्चित अस्पताल पटना एम्स में सबसे ज्यादा मौत हुई है॰ ताजा जानकारी के अनुसार 584 कोरोना संक्रमितों की जान चली गई है.
बिहार की राजधानी पटना के फुलवारी शरीफ स्थित इस एम्स में ही सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमितों ने खुदकुशी भी की है.
28 अक्टूबर तक के आंकड़े के मुताबिक, पटना एम्स में पांच कोरोना संक्रमितों ने खुदकुशी की थी. अब बिहार में सबसे ज्यादा करोना से मौत भी इसी अस्पताल के नाम पर दर्ज है. सबसे अधिक मौत का कारण ये है कि इसी अस्पताल में सबसे ज्यादा कोरोना गंभीर संक्रमित लाए जाते हैं.
एम्स में मरने वालों की संख्या अपेक्षाकृत कुछ ज्यादा. दूसरे स्थान पर एनएमसीएच और पीएमसीएच है. सबसे ज्यादा गंभीर मरीजों की भर्ती एम्स पटना में ही हो रही है. यही कारण है कि कोरोना मृतकों की संख्या एम्स में ज्यादा दिखाई देती है , जबकि अन्य अस्पतालों में कम. एनएमसीएच (NMCH) और पीएमसीएच (PMCH) में अपेक्षाकृत गंभीर रोगियों की संख्या कम होती है.
पटना एम्स में गुरुवार को 13 नए मामले आए हैं और 13 मरीजों की छुट्टी भी की गई है. पटना एम्स में कुल 159 मरीज भर्ती हैं. आईसीयू में भी अब 50 से ज्यादा मरीज हैं जिनमें से कई वेंटीलेटर पर हैं.