• October 14, 2016

’’पंडित दीनदयाल उपाध्याय जनकल्याण पंचायत शिविर———बापी में जनकल्याण पंचायत शिविर

’’पंडित दीनदयाल उपाध्याय जनकल्याण पंचायत शिविर———बापी में जनकल्याण पंचायत शिविर

जयपुर, 14 अक्टूबर। महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्री एवं भीलवाड़ा जिले की प्रभारी श्रीमती अनिता भदेल ने कहा कि ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर आयोजित होने वाले ’’पंडित दीनदयाल उपाध्याय जनकल्याण पंचायत शिविरों’’ के माध्यम से गांव, गरीब एवं बेसहारा लोगों को त्वरित राहत पहुंचाने के राज्य सरकार द्वारा सार्थक प्रयास किये जा रहे हैं। dsc00826

ग्रामीणजन इन शिविरों में उपस्थित होकर घर बैठे अपने बकाया कार्य निस्तारित करवाकर अधिकाधिक लाभ उठायें। श्रीमती भदेल शुक्रवार को भीलवाड़ा जिले की सहाड़ा पंचायत समिति के आमली ग्राम पंचायत मुख्यालय के अटल सेवा केन्द्र पर आयोजित पंडित दीनदयाल उपाध्याय जनकल्याण पंचायत शिविरोंं’’ के जिला स्तरीय उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रुप में संबोधित कर रही थी।

शिविर उद्घाटन अवसर पर सहाडा के विधायक डॉ. बालूराम चौधरी, जिला प्रमुख श्री रामचन्द्र सेन, सहाड़ा के प्रधान श्री कमलेश चौधरी, श्री दामोदर अग्रवाल, भीलवाड़ा जिले के प्रभारी एवं श्रम विभाग के सचिव रजत मिश्रा एवं जिला कलक्टर डॉ. टीना कुमार भी उपस्थित थे।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा आमजन के कल्याण हेतु शिविरों का आयोजन ग्राम पंचायत स्तर पर आयोजित किये जा रहे हैं ताकि ग्रामीण जनता के अधिकाधिक कार्य निपटाये जा सके। समस्याओं का तत्काल समाधान हो तथा लोगों को राहत मिल सके। उन्होंने कहा कि ग्रामीणजन अपनी समस्यायें अधिकारियों को सीधे बतायें। उनकी छोटी से छोटी तथा बड़ी से बड़ी बात का तुरन्त समाधान करने के लिये शिविरों में सभी विभागों को उपस्थित रहने के निर्देश दिये गये हैं।

आवेदन पत्र तैयार करने से लेकर स्वीकृतियां जारी होने तक के काम पंचायत शिविरों में किये जायेंगे। कार्यक्रम में प्रभारी मंत्री ने अतिथियों के साथ कृषि विभाग की ओर से किसानों को सरसों के मिनिकिट्स का वितरण भी किया। उन्होंने मृदा स्वास्थ्य कार्ड का वितरण तथा पंचायत समिति सहाडा में खुले में शौचमुक्त होनेवाली 28 ग्राम पंचायतों को भी प्रमाण पत्र वितरित किये। प्रभारी मंत्री ने पंचायत समिति क्षेत्र में ओडीएफ पंचायतों में एक लाख रुपए लागत से टी-शर्ट बंटवाने वाले देबीलाल खारोल को भी सम्मानित किया।

सरकारी पैसे का हो सदुपयोगः कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला कलक्टर डॉ. टीना कुमार ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय जनकल्याण पंचायत शिविरों’’ के दौरान आमजन के पुराने बकाया एवं वर्तमान कार्यो को तत्परता से निपटाने के विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि शिविरों में किये जाने वाले कार्यों के बारे में लोगों को जानकारी दें ताकि आमजन अपने बकाया कार्य निपटा सके। जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री गजेन्द्र सिंह राठौड ने पंचायत शिविर आयोजन की विस्तृत रुपरेखा प्रस्तुत की।

उन्होंने बताया कि ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज, राजस्व सहित 16 महत्वपूर्ण विभागों के अधिकारी, कर्मचारी शिविरों में उपस्थित रहकर आमजन के बकाया कार्यो का निस्तारण करेंगे। प्रतिदिन की प्रगति की रिपोर्ट भी भिजवायें

बापी में जनकल्याण पंचायत शिविर दौसा जिला प्रभारी सचिव श्री राजीव स्वरूप ने शुक्रवार को जिले की पंचायत समिति दौसा की ग्राम पंचायत बापी में आयोजित पं. दीनदयाल उपाध्याय जनकल्याण पंचायत शिविर का आकस्मिक निरीक्षण किया तथा प्रत्येक विभाग की स्टाल का अवलोकन करते हुये प्राप्त एवं बकाया प्रकरणों के बारे में जानकारी लेते हुये मौके पर ही निराकरण करने के निर्देश दिये।71

निरीक्षण के दौरान जिला कलेक्टर श्री अशफाक हुसैन, उप जिला कलेक्टर दौसा संतोष कुमार गोयल, श्रम कल्याण अधिकारी श्री रामजीलाल मीना, विकास अधिकारी श्री नीरज शर्मा ,ब्लॉक सांख्यिकी अधिकारी श्री फूल सिंह मीना ,ग्राम पंचायत की सरपंच रीना बंजारा सहित अन्य जनप्रतिनिधि, अधिकारी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

जिला प्रभारी सचिव ने विद्युत विभाग की स्टाल का निरीक्षण करते हुये शिविर के दौरान प्राप्त शिकायतों की जानकारी ली तथा पीड़ित को बुलाकर समस्या के बारे में जानकारी प्राप्त की। उन्होंने उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिये कि ग्रामीण क्षेत्र में आमजन की समस्याओं का शीघ्रता से निराकरण कर दिया जावे तो ग्रामीण जन को इन शिविरों में चक्कर नही लगाने पडे़।

उन्होंने जनकल्याण पंचायत शिविर में भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना, भामाशाह कार्ड ,कृषि, उद्यान, पशुपालन, पंचायती राज, श्रम कल्याण, रसद,राजस्व,चिकित्सा,आयुर्वेद सहित सभी विभागों की स्टालों पर जा कर समीक्षा की तथा मौके पर ही समस्याओं के निराकरण के निर्देश दिये। मौके पर 12 व्यक्तियों की वृद्वावस्था पेंशन स्वीकृत जिला प्रभारी सचिव श्री राजीव स्वरूप ने शुक्रवार को ग्राम पंचायत बापी में आयोजित पं. दीनदयाल उपाध्याय जनकल्याण पंचायत शिविर के दौरान विकास अधिकारी द्वारा स्वीकृत 12 वृद्धावस्था पेंशन की स्वीकृति के पी.पी ओ वितरित कर उन्हे लाभान्वित किया।

इस अवसर पर जिला कलेक्टर अशफाक हुसैन, उपजिला कलेक्टर संतोष कुमार गोयल, विकास अधिकारी नीरज शर्मा ने शिविर में किये जा रहे कार्यो व समस्याओं के समाधान के बारे में जानकारी दी। पात्र व्यक्तियों को लाभान्वित करवाने मे सहयोग करें जिला प्रभारी सचिव श्री राजीव स्वरूप ने ग्राम पंचायत बापी की सरपंच रीना बंजारा से कहा कि जन सेवा के लिए सरपंच बनी हो तो सरकार द्वारा संचालित योजनाओं में पात्र व्यक्तियों को लाभान्वित करवाने का काम करें। सभी जनप्रतिनिधि सरकारी योजनाओं में पात्र व्यक्तियों को लाभान्वित करवाने के लिए प्रशासन का सहयोग करें तथा अपने क्षेत्र कोे विकास में अग्रणी बनावे।

मिड- डे मील चखा – दाल में सुधार के निर्देश दिये जिला प्रभारी सचिव श्री राजीव स्वरूप व जिला कलेक्टर श्री अशफाक हुसैन ने शुक्रवार को राजकीय सीनियर माध्यमिक विद्यालय बापी का आकस्मिक निरीक्षण किया तथा विद्यालय में संचालित गतिविधियों के बारे में जानकारी ली। उन्होंने विद्यालय के रसोईघर व भोजन का निरीक्षण किया तथा एमडीएम के योजना को चखकर गुणवक्ता का परीक्षण किया।

जिला प्रभारी सचिव ने एम डी एम के खाने की प्रशंसा की लेकिन दाल में पानी कम करने व प्रतिदिन गणवक्ता पूर्ण भोजन बनाने की बात कही। उन्होंने एम डी एम प्रभारी शिक्षक से छात्रों की उपस्थिति व प्रतिदिन दिये जाने वाले भोजन के बारे में जानकारी ली।
—-

Related post

अपना  दल (एस)  : सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर मनाई जयंती

अपना दल (एस) : सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर मनाई जयंती

इंदौर : लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के अवसर पर अपना दल (एस) की…
शरजील इमाम की आपत्तिजनक भाषण: अभियोजक पिछले चार से पांच मौकों पर पेश नहीं

शरजील इमाम की आपत्तिजनक भाषण: अभियोजक पिछले चार से पांच मौकों पर पेश नहीं

दिल्ली उच्च न्यायालय : अभियोजन पक्ष ने छात्र कार्यकर्ता शरजील इमाम की आपत्तिजनक भाषण मामले में…
भारत को जलवायु परिवर्तन से 141 अरब डॉलर का संभावित नुकसान: स्वास्थ्य पर बढ़ता संकट

भारत को जलवायु परिवर्तन से 141 अरब डॉलर का संभावित नुकसान: स्वास्थ्य पर बढ़ता संकट

लखनऊ (निशांत सक्सेना ) एक नई रिपोर्ट में यह उजागर किया गया है कि जलवायु परिवर्तन…

Leave a Reply