• September 16, 2021

पंच-सरपंच सम्मेलन का संबोधन –मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान

पंच-सरपंच सम्मेलन का संबोधन –मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने अलीराजपुर ज़िले के चंद्रशेखर आज़ाद नगर में पंच-सरपंच सम्मेलन को संबोधित किया। उन्होंने इसके पूर्व अमर क्रांतिकारी चन्द्रशेखर आज़ाद की जन्मस्थली पहुँचकर श्रद्धा सुमन अर्पित किए। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने सम्मेलन में कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी एक समृद्ध और शक्तिशाली राष्ट्र के निर्माण में लगे हुए हैं। हम सभी को मिलकर इस कार्य में सहयोग करना चाहिए।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि वे हर साल क्रांतिकारी चन्द्रशेखर आज़ाद की इस पावन भूमि में आना चाहते हैं। प्रदेश में शहीदों की स्मृतियों को संरक्षित किया जाएगा। उन्होंने आज़ाद पार्क के निर्माण की घोषणा की और कहा कि यह समूचे देश से आने वाले नागरिकों को देशभक्ति की प्रेरणा देगा। कार्यक्रम में जिले के प्रभारी मंत्री श्री राजवर्धन सिंह दत्तीगांव, सांसद श्री गुमान सिंह डामोर सहित अन्य जन-प्रतिनिधि एवं ग्रामीण अंचल के जन-प्रतिनिधि उपस्थित थे।

सामाजिक समरसता के साथ सभी को मिले सामाजिक न्याय

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि हमें आत्म-निर्भर मध्यप्रदेश बनाना है जहाँ सामाजिक समरसता के साथ सभी को सामाजिक न्याय उपलब्ध हो सके। उन्होंने कहा कि किसानों और ग्रामीणों के लिए रोटी, कपड़ा और मकान जैसी मूलभूत आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए अनेक योजनाएँ बनाई गई हैं। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की पहल पर किसानों को सम्मान निधि दी जा रही है, जिसमें मध्य प्रदेश सरकार भी अपना योगदान दे रही है। गरीबों को नि:शुल्क राशन और प्रधानमंत्री आवास योजना में स्वयं का घर दिया जा रहा है।

विद्यार्थियों को मिलेगा प्रतियोगी परीक्षाओं का नि:शुल्क प्रशिक्षण

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने अलीराजपुर ज़िले में महिलाओं के स्व सहायता समूह के उत्पादों के बायरा ब्रांड को एक अच्छी पहल बताया। उन्होंने कहा कि स्व सहायता समूह की महिलाएँ अब अधिक सशक्त बनेंगी। विद्यालयों की गणवेश सिलने का काम महिलाएँ ही करेंगी और इस कार्य में कोई ठेकेदार संलिप्त नहीं होगा। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि क्षेत्र में जिन किसानों के खेतों में पानी नहीं पहुँचा है उनके खेतों में कपिल धारा के कुएं खोदने का कार्य अभियान चलाकर किया जाएगा। उन्होंने संभागायुक्त डॉ. पवन कुमार शर्मा को निर्देश दिए कि किसानों के नामांतरण बँटवारे जैसे कार्य सुचारु रूप से संचालित होना चाहिए। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने निर्देश दिये कि अंचल के विद्यार्थियों को नीट और जेईई जैसी परीक्षाओं के लिए शासन के ख़र्चे पर बेहतर प्रशिक्षण दिलवाया जाये। आने वाले समय में युवाओं को रोजगार प्रदाय करने के लिये बैकलाग के सरकारी पदों की पूर्ति सहित अनेक अवसर उपलब्ध कराए जाएंगे। उन्होंने कहा कि ज़िले में विकास के कार्य तेज़ी से होंगे और क्षेत्र की तस्वीर सकारात्मक रूप से बदलेगी। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने ग्रामीण अंचल के विद्यार्थियों को पब्लिक स्कूलों की तर्ज़ पर सीएम राइज़ स्कूल के माध्यम से शिक्षा देने का ऐलान भी किया। उन्होंने कहा कि कट्ठीवाड़ा क्षेत्र में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए ग्रामीण होम स्टे योजना लागू की जाएगी।

Related post

एयरोस्पेस क्षेत्र में ‘आत्मनिर्भरता’ को बढ़ावा देने के लिए निजी क्षेत्र द्वारा डी.पी.एस.यू. और डी.आर.डी.ओ. के प्रयास

एयरोस्पेस क्षेत्र में ‘आत्मनिर्भरता’ को बढ़ावा देने के लिए निजी क्षेत्र द्वारा डी.पी.एस.यू. और डी.आर.डी.ओ. के…

PIB Delhi ——- भारतीय वायु सेना (आईएएफ) की क्षमताओं में वृद्धि के लिए अधिकार प्राप्त समिति…
राज्य में तीन नए आपराधिक कानूनों के कार्यान्वयन पर समीक्षा बैठक

राज्य में तीन नए आपराधिक कानूनों के कार्यान्वयन पर समीक्षा बैठक

PIB Delhi—-_— केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने नई दिल्ली में गोवा के…
मणिपुर की सुरक्षा स्थिति पर एक उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक

मणिपुर की सुरक्षा स्थिति पर एक उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक

PIB Delhi——– केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने नई दिल्ली में मणिपुर की…

Leave a Reply