• January 18, 2015

पंच-सरपंच चुनने में मतदाताओं की उत्साह

पंच-सरपंच चुनने में मतदाताओं की उत्साह

प्रतापगढ़, 18 जनवरी/जिला परिषद व पंचायत समिति सदस्य के मुकाबले पंच-सरपंच चुनने के लिए मतदाता ज्यादा उत्साहित दिखे। ग्रास रूट लोकतंत्रा में आहूती देने में महिलाओं व पुरूषों के अलावा युवाओं में भी रूझान देखा गया। वृद्धों व विषेश योग्यजनों ने भी मतदान के प्रति विशेष उत्साह दिखाया। मनोहरगढ़ में निःशक्तजन कैलाश व धमोतर में रकबचन्द दिल में बेहतर भविष्य की उम्मीद लिए अपना प्रतिनिधि चुनने लकड़ी के सहारे चलकर वोट डालने मतदान बूथ पहुंचे। Voting 18 Jan 15 (3)

आज मौसम ने भी वोटरों के उत्साह का पूरा साथ दिया। कोहरा पूरी तरह छुट्टी पर रहा और सूरज उगते ही धूप खिल गई। सुबह आठ बजे मतदान शुरू होने से पहले ही लोग वोट डालने मतदान बूथों पर जमा होने लग गए। प्रातः दस बजे तक पुरूष मतदाता ज्यादा नजर आए। उसके बाद महिलाओं का बूथों की ओर आना शुरू हुआ जो दोपहर बारह बजे बाद चरम पर था।

सैकड़ों महिलाएं लाइन में लगकर वोट की बारी का इंतजार करती रहीं। प्रतापगढ़ के पास मनोहरगढ़ ग्राम पंचायत के बूथ पर दोपहर साढ़े बारह बजे महिलाओं की लम्बी-लम्बी तीन लाइनें लगी हुई थी, जबकि पुरूष दो छोटी लाइनों में सिमटे हुए नजर आए। इस संबंध में महिलाओं से बात की तो उन्होंने कहा, घर का कामकाज निपटाने के बाद अब ही वोट डालने का समय मिला है।

कई महिलाएं अपने छोटे बच्चों को लेकर वोट डालने आईं। मतदानकर्मी व अन्य महिलाएं उनकी वोट डालने में मदद करते नजर आएं। मनोहरगढ़ में मीरा बाई छह माह की बच्ची को गोद में लिए मत देने पहुंची।

 मतदान बूथ परिसर के बाहर प्रत्याशियों के समर्थकों का दिनभर हुजूम लगा रहा। कई वोटर पैदल तो कई वाहनों में सवार होकर मतदान करने पहुंच रहे थे। ज्यादातर पुरूष मतदाता वोट डालने के बाद भी वहीं डटे रहे। वहीं अधिकतर महिला मतदाता मतदान करने के बाद सीधे घर की ओर रुख कर रही थीं, हालांकि कुछ महिलाएं झुडों में बैठकर बातें करती नजर आईं।

     लाहोटी फील्ड अफसरों से लेते रहे मतदान की जानकारी

जिला प्रशासन की ओर से शांतिपूर्वक एवं निष्पक्ष मतदान के लिए माकूल इंतजाम किए गए। जिला निर्वाचन अधिकारी रतन लाहोटी दिनभर फील्ड अफसरों से मतदान की स्थिति की जानकारी लेकर जरूरी दिशा-निर्देश देते रहे। जिला पुलिस अधीक्षक कालूराम रावत व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रतन सिंह ने सुरक्षा व्यवस्थाओं पर नजर बनाए रखी। जोनल मजिस्टेªट अपने अपने आवंटित क्षेत्रों में निरंतर भ्रमण करते हुए सुचारू मतदान को लेकर सजग रहे।

मतदान बूथों का जायजा

राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से नियुक्त पर्यवेक्षक सियाराम मीणा दिनभर क्षेत्रा में घूमते रहें। उन्होंने मनोहरगढ़, अरनोद, नौगांवा, चूपना, मोहेड़ा, भचुण्डला, दलोट, रायपुर, सालमगढ़, फतेहगढ़, साखथली खुर्द, लालगढ़, बसाड़, मोखमपुरा, घोटारसी व कुणी ग्राम पंचायतों के मतदान बूथों की व्यवस्थाओं का जायजा लिया और मतदानकर्मियों को आवश्यक निर्देश दिए। पर्यवेक्षक मीणा ने मतदान समाप्ती के बाद कलक्ट्रेट पहुंचकर जिला निर्वाचन अधिकारी रतन लाहोटी से चुनाव व्यवस्थाओं के संबंध में चर्चा की।

Related post

साड़ी: भारतीयता और परंपरा का विश्व प्रिय पोशाक 

साड़ी: भारतीयता और परंपरा का विश्व प्रिय पोशाक 

21 दिसंबर विश्व साड़ी दिवस सुरेश सिंह बैस “शाश्वत”- आज से करीब  पांच वर्ष पूर्व महाभारत काल में हस्तिनापुर…
पुस्तक समीक्षा :कमोवेश सभी कहानियां गोरखपुर की माटी की खुशबू में तर-बतर है

पुस्तक समीक्षा :कमोवेश सभी कहानियां गोरखपुर की माटी की खुशबू में तर-बतर है

उमेश कुमार सिंह——— गुरु गोरखनाथ जैसे महायोगी और महाकवि के नगर गोरखपुर के किस्से बहुत हैं। गुरु…
पुस्तक समीक्षा : जवानी जिन में गुजरी है,  वो गलियां याद आती हैं

पुस्तक समीक्षा : जवानी जिन में गुजरी है,  वो गलियां याद आती हैं

उमेश कुमार सिंह :  गुरुगोरखनाथ जैसे महायोगी और महाकवि के नगर गोरखपुर के किस्से बहुत हैं।…

Leave a Reply