- December 29, 2015
पंचायत समितियां 15 जनवरी 2016 तक पेंडिंग यूसी और सीसी जारी करें
जयपुर – केन्द्रीय पंचायतीराज राज्य मंत्री श्री निहालचंद ने सोमवार को जिला कलेट्रेट सभागार में जिला स्तरीय सतर्कता एवं निगरानी समिति की बैठक को संबोधित करते हुए अधिकरियों से अपने- अपने विभागो की प्रगति रिर्पोट प्रस्तुत करने को कहा गया। उन्होने सभी बीडीओ को निर्देश दिए कि उनकी पंचायत समिति में पेंडिंग पड़ी यूसी और सीसी को 15 जनवरी 2016 तक जारी करने तथा साथ ही जिला परिषद सीईओ को निर्देश दिए कि 16 जनवरी के बाद इसकी रिपोर्ट उन्हें भेजी जावे और उसके बाद भी अगर कोई यूसी और सीसी शेष रहती है तो संबंधित अधिकारी के विरूद्व नोटिस जारी करे।
बैठक में नोहर विधायक श्री अभिषेक मटोरिया ने ग्राम टीडियासर को आर्दश चयनित करने के लिए प्रस्ताव रखा । केन्द्रीय राज्यमंत्री ने मुख्य कार्यकारी अधिकारी को निर्देशित किया कि वे उपखण्ड अधिकारियों की बैठक बुला कर सभी विधायकों से आर्दश ग्राम के प्रस्ताव प्राप्त कर उत योजना को तैयार करे ।
बैठक में उपस्थित सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता ने बताया कि जिले में मिसिंग लिंक योजना 2015-16 के लिए ( स्वीकृत राशि 1867.63 लाख व लम्बाई 69.80 किमी. ) की स्वीकृति प्राप्त हुई। उत कार्यों की निविदायें प्राप्त कर स्वीकृति हेतु मुख्यालय भिजवाई गई है। आर आई डी एफ -21 नॉन पेचेबल योजनान्र्तगत जिले में कुल 9 सडक कार्यों किमी. 54.56 राशि रूपये 861.00 लाख की स्वीकृति हेतु प्रस्ताव राज्य सरकार को भेजे गये है। उत कार्यो की निविदायें 13 जनवरी 2016 को प्राप्त किया जाना प्रस्तावित है।
बैठक में जोधपुर डिस्कॉम के अधीक्षण अभियंता श्री आर.सी.वर्मा ने बताया कि ग्राम श्योरनी में घरों के ऊपर से 11हजार केवी की लाईन शिफ्टिंग का कार्य प्रगति पर है। साथ ही गांव में पेयजल हेतु टयूबवेल व 3 ईची पाईप लाईन जोड कर हॉर्सपावर ईंजन लगाने का कार्य भी प्रगति पर है। जिसकी सी.सी. जारी कर दी गई है।
बैठक में केन्द्रीय मंत्री ने प्रधानमंत्री के स्वच्छ भारत अभियान की चर्चा करते हुए जिले में टॉयलेट की स्थिति की भी समीक्षा की गई । मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने बताया कि संगरिया पंचायत समिति की समस्त ग्राम पंचायतो ं में शत प्रतिशत टॉयलेट का कार्य पूर्ण हो चुका है।
केन्द्रीय मंत्री ने बैठक में विधायकों से आदर्श गांव योजना की प्रगति को लेकर भी समीक्षा की गई साथ ही ठोस कचरा प्रबंधन को लेकर ग्रामीण स्तर व्यवस्था की जानकारी ली गई। केन्द्रीय पंचायतीराज राज्यमंत्री ने जिले की प्रगति रिर्पोट पर संतोष व्यत करते हुए सभी अधिकारियों को आपस में मिल कर लगन से कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए । साथ ही राज्य सरकार की योजनाओं में जिले को अव्वल लाने पर जोर दिया। जिला कलटर श्री राम निवास ने बैठक में केन्द्रीय मंत्री श्री निहाल चंद को विश्वास दिलाते हुए कहा कि सभी कार्य समय रहते पूर्ण कर लिए जाएगे और जिला राज्य में अव्वल रहे इस के पूर्ण प्रयास किये जाएगे। बैठक में जिला प्रमुख श्री कृष्ण चोटिया,, नोहर विधायक श्री अभिषेक मटोरिया, पीलीबंगा विधायक श्रीमती द्रोपती मेघवाल,संगरिया प्रधान श्रीमती रजनी समेत, जिला परिषद सीईओ श्री नखतदान, पुलिस अधीक्षक निर्मला विश्नोई सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद थे।