• January 6, 2015

पंचायत राज आम चुनाव -2015: जिला परिषद सदस्य के लिए 13 अभ्यर्थियों द्वारा 17 नामांकन दाखिल

पंचायत राज आम चुनाव -2015: जिला परिषद सदस्य के लिए 13 अभ्यर्थियों द्वारा 17 नामांकन दाखिल
 कोटा, 6 जनवरी/ पंचायत राज आम चुनाव के पहले चरण के अन्तर्गत नामांकन के अंतिम दिन मंगलवार को पंचायत समिति लाडपुरा में जिला परिषद सदस्य के लिए 16 नाम निर्देशन पत्र दाखिल किए गए। इस तरह प्रथम चरण में जिला परिषद सदस्य के लिए 13 अभ्यर्थियों द्वारा कुल 17 नाम निर्देशन पत्र दाखिल किए गए हैं। निर्वाचन विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार को जिला परिषद के वार्ड एक में तीन, वार्ड दो में एक, वार्ड तीन में 4 और वार्ड 4 में 8  नाम निर्देशन पत्र दाखिल किए गए।

       संवीक्षा बुधवार को

नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा 7 जनवरी, बुधवार को की जायेगी, 8 जनवरी को प्रात 9.30 बजे से अपराह्न 3 बजे तक नाम वापस लिये जा सकेंगे। इसके बाद  चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थियों की सूची का प्रकाशन कर चुनाव चिह्नों का आंवटन कर दिया जायेगा।

संभागस्तरीय समीक्षा बैठक,

कोटा, 6 जनवरी/पंचायतराज संस्थाओं के आम चुनाव से संबंधित तमाम विषयों पर तैयारियों के संबंध में संभागीय आयुक्त औंकारसिंह की अध्यक्षता में 9 जनवरी शुक्रवार को प्रातः 11ः30 बजे सीएडी सभागार में समीक्षा बैठक होगी। अतिरिक्त संभागीय आयुक्त के.के. शर्मा ने बताया कि इसमें पंचायतीराज चुनावों से संबंधित सभी विषयों पर तैयारियों की समीक्षा की जाएगी।

कोटा में गणतंत्र दिव स समारोह में निर्वाचन विषयक झाँकी का प्रदर्शनकोटा, 6 जनवरी/आगामी 26 जनवरी को कोटा में महाराव उम्मेदसिंह स्टेडियम में आयोजित होने वाले जिलास्तरीय मुख्य समारोह में निर्वाचन संबंधित विषयों पर एक आकर्षक झांकी प्रदर्शित की जाएगी।

जिला निर्वाचन अधिकारी (जिला कलक्टर) द्वारा जारी आदेश के अनुसार झाँकी प्रदर्शन की तैयारियों को लेकर सूचना एवं जनसंपर्क विभाग कोटा के उप निदेशक को प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है तथा इनके सहयोग के लिए आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग के उप निदेशक तथा जिला शिक्षा अधिकारी(माध्यमिक) को नियुक्त किया गया है।

राष्ट्रीय मतदाता दिवस 25 जनवरी को, तैयारी बैठक शुक्रवार को

कोटा, 6 जनवरी/आगामी 25 जनवरी को कोटा में राष्ट्रीय मतदाता दिवस समारोहपूर्वक मनाया जाएगा। इसके अन्तर्गत 24 व 25 जनवरी को महावीर नगर विस्तार स्थित लालबहादुर शास्त्री कॉलेज में मतदाता जागरुकता प्रदर्शनी लगाई जाएगी। इस दौरान 24 जनवरी को सभी स्कूल-कॉलेजों में मतदाता जागरुकता विषयक प्रतिज्ञा ली जाएगी तथा 25 जनवरी को आयोजित होने वाले समारोह में मतदाता जागरुकता प्रतिज्ञा ली जाएगी।

उप जिला निर्वाचन अधिकारी (अतिरिक्त जिला कलक्टर) बीएल कोठारी ने बताया कि इस आयोजन की तैयारियों को लेकर 9 जनवरी, शुक्रवार को शाम 5 बजे कलक्ट्री स्थित टैगोर हॉल में बैठक आयोजित की जाएगी। इसमें विभिन्न विभागों और संस्थाओं के अधिकारीगण हिस्सा लेंगे।

राष्ट्रीय मतदाता दिवस के उपलक्ष में रैली, फोटो प्रदर्शनी, वाद विवाद, निबंध लेखन, पेंटिंग आदि प्रतिस्पर्धाएं, चर्चा/परिचर्चा, लघु फिल्म व टीवी स्क्रॉल प्रसारण,  नुक्क्ड़ नाटक आदि विभिन्न जागरुकता गतिविधियों का आयोजन होगा।

अदालतों में मकर संक्रांति और गणेश चतुर्थी को स्थानीय अवकाश

कोटा, 6 जनवरी/कोटा न्याय क्षेत्र में सभी अधीनस्थ न्यायालयों में इस वर्ष  14 जनवरी, बुधवार मकर संक्रांति तथा 17 सितम्बर  गणेश चतुर्थी  को स्थानीय अवकाश घोषित किया गया है। यह आदेश जिला एवं सेशन न्यायाधीश ने जारी किया है।

प्रो. संजीव मिश्रा राजस्थान तकनीकि विवि में राज्य लोक सूचना अधिकारी नियुक्त

कोटा, 6 जनवरी/राजस्थान तकनीकि विश्वविद्यालय कोटा के लिए कुलसचिव एवं मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग के प्रो. संजीव मिश्रा को राज्य लोक सूचना अधिकारी नियुक्त किया गया है। कुलसचिव द्वारा जारी आदेश के अनुसार उन्हें धारा 5(1) के अन्तर्गत नियुक्त किया गया है।

 

Related post

सीरिया: दुनिया को विद्रोहियों को शब्दों से नहीं, बल्कि कर्मों से आंकना चाहिए : शैलश कुमार

सीरिया: दुनिया को विद्रोहियों को शब्दों से नहीं, बल्कि कर्मों से आंकना चाहिए : शैलश कुमार

सीरिया में असद शासन के पतन ने इस संकटग्रस्त देश के लिए एक नया अध्याय खोल…
गठबंधन में अलग थलग होती कांग्रेस

गठबंधन में अलग थलग होती कांग्रेस

सुरेश हिंदुस्तानी—-वर्तमान समेत में भारत की राजनीति निश्चित ही अनिश्चितता का एक ऐसा खेल है, जिसका…
गांवों तक आधारभूत संरचनाओं को मज़बूत करने की जरूरत

गांवों तक आधारभूत संरचनाओं को मज़बूत करने की जरूरत

कमलेश–(अजमेर)—दिसंबर के पहले सप्ताह में राजस्थान में आयोजित हुए तीन दिवसीय ‘राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इंवेस्टमेंट समिट…

Leave a Reply