- December 27, 2014
पंचायत चुनाव संबन्धी कार्यो का निष्पादन पूरी जिम्मेदारी से करें -जिला निर्वाचन अधिकारी
जयपुर- जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) कलक्टर श्री कृष्ण कुणाल ने कहा कि पंचायत चुनाव 2015 के लिए गठित विभिन्न प्रकोष्ठों में नियुक्त प्रभारी अधिकारी एवं कर्मचारी पूरी जिम्मेदारी एवं गुणवत्ता के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करें।
जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) कलक्टर शुक्रवार को कलक्ट्रेट के सभागार में पंचायत चुनाव 2015 की तैयारी के संबन्ध में आयोजित बैठक में उपस्थित विभिन्न प्रकोष्ठों के प्रभारी अधिकारियों को सम्बोधित कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि पंचायत चुनाव की अवधि के दौरान राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार आदर्श आचार संहित की अक्षरश: पालना सुनिश्चित की जाये। उन्होनें कहा कि जिले के ग्रामीण क्षेत्र में निशेधाज्ञा लागू कर दी गयी है जिसकी भी पालना करवायी जाये।
उन्होंने सभी संबन्धित निर्वाचक रजिस्ट्रिकरण पदाधिकारियों को निर्देशित किया कि वे अपने-अपने क्षेत्र के प्रत्येक मतदान केन्द्र का भौतिक सत्यापन करें और केन्द्रो मतदान के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें।
उन्होंने जिला निर्वाचन शाखा, चुनाव संचालन एंव मोनिटरिंग प्रकोष्ठ, रिटर्निंग अधिकारी, कार्मिक, मतदान दल गठन, मतदान दलो हेतु पहचान पत्र एवं मतगणना हेतु प्रवेश पत्र जारी करने, प्रशिक्षण, पर्यवेक्षक, निर्देश पुस्तिका प्रकाशन, आचार संहिता एवं नियन्त्रण कक्ष, परिवहन व्यवस्था, कानून व्यवस्था, ई.वी.एम/मतपेटी व्यवस्था, चुनाव भण्डार, मतपत्र व्यवस्था, भुगतान एवं लेखा, रूट चार्ट एवं नक्शा, डाक मतपत्र, आंकडा, मतगणना स्थल व्यवस्था, इवेन्ट मैनेजमेंट, सहित अन्य प्रकोष्ठों के प्रभारी अधिकारियों को निर्देशित किया कि उन्हें जो कार्य सौपें गये है उसे समयबद्घ पूर्ण करें।
बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री पुरूषोत्तम शर्मा ने पंचायत चुनाव संबन्धी तैयारियों के बारे में विस्तार से अवगत कराया। अति. जिला कलक्अर प्रथम श्री राजीव जैन, तृतीय श्री जसवंत सिंह, चतुर्थ श्री कैलाश यादव, शहर दक्षीण श्री पुखराज सेन, उत्तर श्री पारस चन्द जैन, पूर्व श्री एच.एम. ढाका सहित विभिन्न प्रकोष्ठों के प्रभारी अधिकारी आदि उपस्थित थे।
—