- January 11, 2016
पंचायत चुनाव के प्रथम चरण 80.1% मतदान :समीक्षा कहाँ , कितने ———-चुनाव आयोग
प्रथम चरण में 15682 पंच, 93 सरपंच और 46 पंचायत समिति सदस्य निर्विरोध
चंडीगढ़ – हरियाणा में पंचायती राज संस्थाओं के पहले चरण के चुनाव के दौरान आज छिटपुट घटनाओं को छोड़कर मतदान शांतिपूर्ण सम्पन्न हुआ और इसमें सांय 9.00 बजे तक प्राप्त सूचना के अनुसार 80.1 प्रतिशत से अधिक मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया ।
प्रथम चरण में 15682 पंच, 93 सरपंच और 46 पंचायत समिति सदस्य निर्विरोध चुने जा चुके हैं। हरियाणा के चुनाव आयुक्त श्री राजीव शर्मा ने बताया कि अब तक प्राप्त रिपार्ट के अनुसार पंचकूला में सर्वाधिक 91.7 प्रतिशत मतदान हुआ। जिले के पिंजौर खंड की गिरड़ां पंचायत के बूथ नंबर 32 पर 100 प्रतिशत तथा बूथ नंबर 33 पर 98.42 प्रतिशत मतदान की सूचना है।
उन्होंने बताया कि इसी प्रकार जिला यमुनानगर में 90.0 प्रतिशत, फतेहाबाद में 88.2 प्रतिशत, कैथल में 87.4 प्रतिशत, सिरसा में 87.0 प्रतिशत, अम्बाला में 85.2 प्रतिशत, पानीपत में 84.1 प्रतिशत, हिसार में 83.4 प्रतिशत, झज्जर में 82.4 प्रतिशत, रोहतक में 82.4 प्रतिशत, गुड़गांव में 81.9 प्रतिशत, महेन्द्रगढ़ में 81.3 प्रतिशत, करनाल में 80.7 प्रतिशत, जींद में 79.9 प्रतिशत, मेवात में 79 प्रतिशत, कुरूक्षेत्र में 78.2 प्रतिशत, फरीदाबाद में 76.8 प्रतिशत, सोनीपत में 74.8 प्रतिशत, रेवाड़ी में 73.3 प्रतिशत, पलवल में 64.5 प्रतिशत और भिवानी में 67.3 प्रतिशत और मतदान हुआ है। उन्होंने बताया कि पंचायत चुनाव के प्रथम चरण में आज 47 खंडों में जिला परिषद के 416 वार्डों, पंचायत समिति सदस्य के 1221 वार्डों, सरपंच के 2583 पदों, पंचों के 26248 पदों के लिए मतदान हुआ।
उन्होंने बताया कि जिला परिषद के लिए 3339 उम्मीदवारों, पंचायत समिति के लिए 4883, सरपंच पद के लिए 11296 तथा पंच पद के लिए 24143 उम्मीदवारों ने चुनाव लड़ा। इनमें जिला परिषद के लिए 1260 महिलाएं उम्मीदवारों व 2079 पुरूष उम्मीदवारों, पंचायत समिति के लिए 1652 महिलाएं व 3231 पुरूष, सरपंच के लिए 4139 महिलाएं व 7157 पुरूष तथा पंचों के लिए 9364 महिलाएं उम्मीदवारों व 14779 पुरूष उम्मीदवारों ने चुनाव लड़ा।
चुनाव आयुक्त ने बताया कि दूसरे चरण का चुनाव 17 तथा तीसरे चरण का 24 जनवरी को निर्धारित है। दूसरे चरण के लिये 23 हजार 95 स्थानों के लिये चुनाव होना है जिनमें 999 पंचायत समिति, 1970 सरपंच तथा 20 हजार 126 पंच शामिल हैं। दूसरे चरण के लिये 50 हजार 306 नामांकन मिले थे जिनमें से 47526 सही पाये गये। इसके अलावा 7 हजार 803 मतदाताओं द्वारा नामांकन वापस लेने तथा 11 हजार 84 उम्मीदवारों निर्विरोध चुने जाने के बाद 28 हजार 639 चुनावी मैदान में हैं।
मतदान 11 हजार 480 सीटों के लिये होगा। दूसरे चरण में 531 पद विभिन्न कारणों से रिक्त रहे हैं। श्री शर्मा ने बताया कि तीसरे चरण के लिये अब तक 36 हजार 749 नामांकन मिले हैं जिनमें से पंचायत समिति के 2222 पुरूष व 1266 महिलाओं सहित कुल 3488 नामांकन शामिल हैं। इसी प्रकार, सरपंच के 9928 में से 6169 पुरूष व 3759 महिलाओं के तथा पंचों 23333 नामांकन शामिल हैं।