- January 13, 2016
पंचायत चुनाव का दूसरा चरण : 116 पंचायतों के लिए 17 जनवरी 2016 को मतदान
बेरी (झज्जर), 13 जनवरी पंचायत चुनाव 2016 के दूसरे चरण में झज्जर जिले में बेरी, साल्हावास व मातनहेल खण्ड में पंचायती राज संस्थाओं के प्रतिनिधियों के लिए 17 जनवरी को मतदान होगा।
तीनों खण्डों की 116 पंचायतों में 2,31,175 मतदाताओं के नाम सूची में दर्ज है। जिला निर्वाचन अधिकारी (पं.) एवं उपायुक्त अनिता यादव ने बताया कि जिला प्रशासन की ओर से मतदाताओं की सुविधा व शांतिपूर्ण-निष्पक्ष चुनाव प्रक्रिया के लिए सभी तैयारियां पूर्ण हो चुकी है।
तीनों खण्डों के लिए ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त
जिला मजिस्ट्रेट एवं उपायुक्त श्रीमती यादव ने जिले के तीनों खण्डों में दूसरे चरण के तहत रविवार 17 जनवरी को होने वाले मतदान के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए ओवरऑल ड्यूटी मजिस्ट्रेट भी नियुक्त किए है। उन्होंने बताया कि बेरी खण्ड के लिए नगराधीश संजय राय, मातनहेल खण्ड के लिए एसडीएम झज्जर पंकज सेतिया तथा साल्हावास खण्ड के लिए एसडीएम बहादुरगढ़ अमरदीप जैन ड्यूटी मजिस्ट्रेट होंगे।
बेरी : रिजर्व सहित 13 सेक्टर मजिस्ट्रेट नियुक्त
बेरी खण्ड के निर्वाचन अधिकारी(पं.) एवं एसडीएम अजय मलिक ने बताया कि चुनाव प्रक्रिया सुचारू ढंग से संपन्न कराने के लिए खण्ड की सभी पंचायतों को 11 सेक्टर में बांटा गया है। सभी सेक्टर में एक-एक मजिस्ट्रेट व सुपरवाइजर नियुक्त किए गए है। वहीं दो मजिस्ट्रेट रिजर्व में रखे गए है। उन्होंने बताया कि बेरी खण्ड में चुनाव के लिए 166 मतदान केंद्र बनाए गए है। पंचायत चुनाव के लिए खण्ड की 36 पंचायतों में 88733 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।
मातनहेल : 81767 मतदाता करेंगे मताधिकार का प्रयोग
मातनहेल खण्ड के निर्वाचन अधिकारी(पं.) एवं क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकरण सचिव प्रदीप कौशिक ने बताया कि मातनहेल खण्ड के 43 गांवों के 158 मतदान केंद्रों पर 81,767 मतदाता रविवार 17 जनवरी को अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे। उन्होंने बताया कि चुनाव के लिए खण्ड को 11 सेक्टर में बांटा गया है। सभी सेक्टर के लिए एक-एक मजिस्ट्रेट व सुपरवाइजर लगाए गए है, वहीं दो सेक्टर मजिस्ट्रेट व सुपरवाइजर रिजर्व में रखे गए है।
साल्हावास : 37 गांवों में होगा मतदान
साल्हावास खण्ड के निर्वाचन अधिकारी (पं.) एवं जिला नगर योजनाकार विजेंद्र राणा ने जानकारी देते हुए बताया कि खण्ड के 37 गांव के लिए 120 मतदान केंद्रों पर 60,675 मतदाताओं के नाम सूची में दर्ज है। चुनाव प्रक्रिया के सुचारू संचालन के लिए 12 सेक्टर बनाए गए है। इन सेक्टर में मजिस्ट्रेट व सुपरवाइजर लगा दिए गए है। वहीं दो मजिस्ट्रेट व सुपरवाइजर रिजर्व में रखे गए है।
खण्ड मतदान केंद्र मतदाता
बेरी 166 88,733
मातनहेल 158 81,767
साल्हावास 120 60,675