पंचायत आम निर्वाचन- 2014-15 : कारखानों के कामगारों को अवकाश

पंचायत आम निर्वाचन- 2014-15 : कारखानों के कामगारों को अवकाश

पंचायत आम निर्वाचन- 2014-15 में संबंधित निर्वाचन क्षेत्र के लिए मतदान के दिन संबंधित पंचायत क्षेत्र के कारखानों के कामगारों को अवकाश मिलेगा। श्रमायुक्त ने मतदान के दिन कारखानों में साप्ताहिक अवकाश घोषित करने के निर्देश दिए हैं।

ऐसे कारखाने जो सप्ताह में सात दिन चालू रहते हैं, वहाँ पूर्व परम्परानुसार प्रथम एवं द्वितीय पाली के श्रमिकों को मतदान के लिए दो-दो घण्टे की छुट्टी देंगे। प्रथम पाली दो घण्टे पहले बन्द की जायेगी और द्वितीय पाली दो घण्टे बाद प्रारंभ होगी। निरंतर प्रक्रिया की श्रेणी में आने वाले कारखानों में भी बारी-बारी से मतदान की अनुमति दी जायेगी। श्रमिकों के वेतन से ऐसे अवकाश की कोई कटौती नहीं की जायेगी।

संबंधित पंचायत क्षेत्र में आने वाली दुकानों एवं वाणिज्यिक संस्थानों के कामगारों को भी मतदान की सुविधा के लिए साप्ताहि‍क अवकाश मतदान के दिन रखने के निर्देश दिए गए हैं। जहाँ साप्ताहिक अवकाश नहीं रहता वहाँ बारी-बारी से मतदान की सुविधा दी जायेगी।

उल्लेखनीय है कि पंचायत आम निर्वाचन के प्रथम चरण का मतदान 13 जनवरी, द्वितीय चरण का 31 जनवरी और तृतीय चरण का मतदान 19 फरवरी 2015 को होगा। मतदान का समय सुबह 7 से अपरान्ह 3 बजे तक निर्धारित है।

राजेश पाण्डेय

Related post

जनवरी 2024 में 1,41,817 कॉल : कन्वर्जेंस कार्यक्रम के तहत 1000 से अधिक कंपनियों के साथ साझेदारी

जनवरी 2024 में 1,41,817 कॉल : कन्वर्जेंस कार्यक्रम के तहत 1000 से अधिक कंपनियों के साथ…

 PIB Delhi—एक महत्वपूर्ण सुधार में, राष्ट्रीय उपभोक्ता हेल्पलाइन (एनसीएच) ने शिकायतों के समाधान में तेजी लाने…
‘‘सहकारिता सबकी समृद्धि का निर्माण’’ : संयुक्त राष्ट्र अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 : प्रधानमंत्री

‘‘सहकारिता सबकी समृद्धि का निर्माण’’ : संयुक्त राष्ट्र अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 : प्रधानमंत्री

 PIB Delhi:——— प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी 25 नवंबर को नई दिल्ली के भारत मंडपम में दोपहर…

Leave a Reply