• January 23, 2015

पंचायत आम चुनाव-2015:, 4 निर्विरोध निर्वाचित, 74 अभ्यर्थियों ने नाम वापिस लिये

पंचायत आम चुनाव-2015:, 4 निर्विरोध निर्वाचित, 74 अभ्यर्थियों ने नाम वापिस लिये

जयपुर, 22 जनवरी-  जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) कलक्टर श्री कृष्ण कुणाल के अनुसार पंचायत आम चुनाव-2015 के तहत तृतीय चरण में जिले की कोटपूतली, जमवारामगढ विराटनगर, झोटवाड़ा, पावटा एवं जालसू पंचायत समिति क्षेत्रों में गुरूवार को 74 अभ्यर्थियों ने नाम वापस लिए हैं तथा कोटपूतली पंचायत समिति क्षेत्र के वार्ड नम्बर 11, विराटनगर पंचायत समिति क्षेत्र के वार्ड नम्बर 16, जमवारामगढ़ पंचायत समिति क्षेत्र के वार्ड नम्बर 25 एवं 27 में पंचायत समिति सदस्य निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं।  नाम वापसी के बाद अब उक्त छह पंचायत समिति क्षेत्रों में पंचायत समिति सदस्य के निर्वाचन के लिए 390 अभ्यर्थी चुनाव मैदान में हैं।

उन्होंने बताया कि कोटपूतली पंचायत समिति में 31, पावटा पंचायत समिति में 15, विराटनगर पंचायत समिति में 3, जमवारामगढ पंचायत समिति में 15, झोटवाड़ा पंचायत समिति में 3 एवं जालसू पंचायत समिति में 7 सहित कुल 74 प्रत्याशियों ने नाम वापस लिए हैं।

उन्होंने बताया कि नाम वापसी के बाद कोटपूतली पंचायत समिति क्षेत्र में पंचायत समिति सदस्य के निर्वाचन हेतु 86, पावटा पंचायत समिति में पंचायत समिति सदस्य के निर्वाचन के लिए 75, विराटनगर पंचायत समिति में पंचायत समिति सदस्य के लिए 56, जमवारामगढ पंचायत समिति में पंचायत समिति सदस्य के लिए 63, झोटवाड़ा पंचायत समिति में पंचायत समिति सदस्य के लिए 36 एवं जालसू पंचायत समिति में पंचायत समिति सदस्य के लिए 74 सहित कुल 390 अभ्यर्थी चुनाव मैदान में हैं।

Related post

आजकल की शादियाँ दिखावा—–?

आजकल की शादियाँ दिखावा—–?

अतुल मलिकराम—— देव उठने के साथ ही शादियों का सीजन शुरू हो चुका है। इस सीजन…
अमरीका में मोदी सरकार की “बल्ले बल्ले” !

अमरीका में मोदी सरकार की “बल्ले बल्ले” !

अमरीका में मोदी सरकार की “बल्ले बल्ले” ! के. विक्रम राव X ID (Twitter ) :…

Leave a Reply