• January 5, 2015

पंचायत आम चुनाव 2015: सेक्टर ऑफिसर नियुक्तियों में आांशिक संशाधन

पंचायत आम चुनाव 2015: सेक्टर ऑफिसर नियुक्तियों में आांशिक संशाधन

पंचायत आम चुनाव के लिए सेक्टर ऑफिसर नियुक्तियों में संशोधन

प्रतापगढ़, 5 जनवरी / पंचायत आम चुनाव 2015 को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण सम्पादित करने के लिए सेक्टर ऑफिसर नियुक्तियों में आांशिक संशाधन किया गया है।

जिला निर्वाचन अधिकारी रतन लाहोटी की ओर से जारी आदेश के अनुसार प्रतापगढ़ पंचायत समिति निर्वाचन क्षेत्रा के लिए सार्वजनिक निर्माण विभाग के सहायक अभियन्ता बीके राठौड़ के स्थान पर खनिज विभाग के अभियन्ता आर मेघवाल को पंचायत भवन अचलपुर में सेक्टर ऑफिसर नियुक्त किया गया है।

इसी प्रकार अरनोद पंचायत समिति निर्वाचन क्षे़त्रा के लिए पंचायत भवन बडी साखथली के लिए पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक राकेश यादव के स्थान पर राउमावि चन्देरा, अरनोद के प्राचार्य धर्मेन्द कुमार विरवाल को सेक्टर ऑफिसर नियुक्त किया गया है।

इसी तरह छोटीसादड़ी पंचायत समिति निर्वाचन क्षे़त्रा के लिए पशु चिकित्सा अधिकारी नरेन्द्र धाकड़ को सेक्टर ऑफिसर नियुक्त किया गया था, किन्तु धाकड़ का नाम उनके द्वारा प्रस्तुत प्रार्थना पत्रा के आधार पर मथुरा लाल धाकड़ होने से उक्त आदेश में आंशिक संशोधन किया गया है। संशोधित आदेश के अनुसार नरेन्द्र धाकड़ के स्थान पर मथुरालाल धाकड़ माना जाए।

शस्त्र तत्काल प्रभाव से जमा करवाने का आदेश

प्रतापगढ़, 5 जनवरी/ जिला कलक्टर एवं मजिस्ट्रेट रतन लाहोटी ने पंचायत राज आम चुनाव 2015 शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए शस्त्रा तत्काल प्रभाव से जमा करवाने का आदेश जारी किया है।

जिला कलक्टर की ओर से जारी आदेश के मुताबिक जमानत पर छूटे हुए, आपराधिक पृष्ठभूमि वाले, किसी चुनाव के दौरान या अन्य किसी दंगा फसाद में सम्मिलित रहने वाले व कमजोर तबके के लोगों को डराने-धमकाने वाले अनुज्ञापत्राधारी व्यक्तियों के शस्त्रा चुनाव कार्य सम्पन्न होने तक (8 फरवरी तक) की अवधि के लिए इंपाउंड करना होगा।

 जिला कलक्टर ने जिला पुलिस अधीक्षक को निर्देशित किया है कि जमा कराए गए शस्त्रों की पुलिस स्टेशनवार संकलित सूची प्रतिदिन पुलिस अधिकारी द्वारा रिटर्निंग अधिकारी को प्रषित की जाएगी।

लाहोटी ने बताया कि यह आदेश बैंक सुरक्षाकर्मी, सीमा सुरक्षा बल, अर्द्धसैनिक बल, सैनिक बल, सशस्त्रा पुलिस, सिविल डिफेंस, होम गार्ड एवं उन राज्य अधिकारियों-कर्मचारियों पर लागू नहीं होगा जो कानून व्यवस्था के संबंध में अपनी ड्यूटी देने के लिए अपने पास हथियार रखने को अधिकृत किए गए हैं। साथ ही नेशनल राइफल शूटिंग संस्थान के सदस्य खिलाड़ी इस आदेश से मुक्त रहेंगे। उन्होंने बताया कि आदेश की पालना नहीं करने पर आर्म्स एक्ट के प्रावधानों के अन्तर्गत वैधानिक कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।

मृतकों के परिजनों को सहायता राशि स्वीकृत

प्रतापगढ़, 5 जनवरी/सड़क दुर्घटना में मृत्यु होने के दो मामलों में मृतकों के परिजनों को मुख्यमंत्राी सहायता कोष से सहायता राशि स्वीकृत की गई है।

 जिला कलक्टर रतन लाहोटी की ओर से जारी आदेश के अनुसार 1 अप्रैल को ट्रैक्टर ट्रॉली से उतरते समय पहिये के नीचे दबने से धरियावद तहसील के दास का गुडा निवासी सुरेश पुत्रा नारायण मीणा की मृत्यु होने पर मृतक के पिता को 50 हजार रुपए की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है।

इसी प्रकार छोटीसादड़ी तहसील के बम्बोरी निवासी रामलाल पुत्रा पेमा गायरी की 11 अप्रेल को टैªक्टर ट्रॉली असंतुलित होकर पलटने से मृत्यु होने पर मृतक की पत्नी पुष्पाबाई को 50 हजार रुपए की सहायता राशि की स्वीकृति प्रदान की गयी।

पल्स पोलियो अभियान 11 जनवरी को

            प्रतापगढ़, 5 जनवरी/11 जनवरी को राज्य में पल्स पोलियो राष्ट्रीय टीकाकरण दिवस आयोजित किया जाएगा। इस संबंध में जिला शिक्षा अधिकारी प्रारम्भिक शिक्षा लक्ष्मी चौबीसा ने अपने अधीनस्थ ब्लॉक प्रारम्भिक शिक्षा अधिकारियों एवं सभी विद्यालयों के संस्था प्रधानों को आदेश जारी कर निर्देशित किया कि उनके विद्यालयों में अध्ययनरत छात्राµछात्राओं को प्रार्थना सभा में पोलियो के परिणाम, दुष्प्रभाव के बारे में जानकारी देवे। 11 जनवरी को जिले के समस्त विद्यालय खुले रखें एवं पोलियो बूथ के लिए आवश्यक फर्नीचर उपलब्ध करवाना सुनिश्चित कराए।

Related post

जनवरी 2024 में 1,41,817 कॉल : कन्वर्जेंस कार्यक्रम के तहत 1000 से अधिक कंपनियों के साथ साझेदारी

जनवरी 2024 में 1,41,817 कॉल : कन्वर्जेंस कार्यक्रम के तहत 1000 से अधिक कंपनियों के साथ…

 PIB Delhi—एक महत्वपूर्ण सुधार में, राष्ट्रीय उपभोक्ता हेल्पलाइन (एनसीएच) ने शिकायतों के समाधान में तेजी लाने…
‘‘सहकारिता सबकी समृद्धि का निर्माण’’ : संयुक्त राष्ट्र अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 : प्रधानमंत्री

‘‘सहकारिता सबकी समृद्धि का निर्माण’’ : संयुक्त राष्ट्र अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 : प्रधानमंत्री

 PIB Delhi:——— प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी 25 नवंबर को नई दिल्ली के भारत मंडपम में दोपहर…

Leave a Reply