• January 17, 2015

पंचायत आम चुनाव-2015: प्रथम चरण मतदान : शांतिपूर्ण , 62% मतदान

पंचायत आम चुनाव-2015: प्रथम चरण मतदान : शांतिपूर्ण , 62% मतदान

जयपुर – जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) कलक्टर श्री कृष्ण कुणाल ने बताया कि पंचायत आम चुनाव-2015 के प्रथम चरण के तहत 16 जनवरी को जिले की दूदू, आमेर, बस्सी एवं शाहपुरा पंचायत समिति क्षेत्रों में जिला परिषद् सदस्यों एवं पंचायत समिति सदस्यों के निर्वाचन के लिए मतदान शांतिपूर्वक सम्पन्न हुआ। इन चारों पंचायत समितियों में जिला परिषद एवं पंचायत समिति सदस्यों के निर्वाचन के लिए सायं 5 बजे तक अनुमानत: 62 प्रतिशत मतदान हुआ।

उन्होंने बताया कि आमेर पंचायत समिति क्षेत्र में जिला परिषद एवं पंचायत समिति सदस्यों के निर्वाचन के लिए प्रात: 10 बजे तक 6.5 प्रतिशत, शाहपुरा पंचायत समिति में 13 प्रतिशत, दूदू पंचायत समिति में 7 प्रतिशत, बस्सी पंचायत समिति में 6 प्रतिशत एवं चारों पंचायत समितियों में औसत 8 प्रतिशत मतदान हुआ। दोपहर 1 बजे तक आमेर पंचायत समिति में 34 प्रतिशत, शाहपुरा में 32 प्रतिशत, दूदू में 29 प्रतिशत एवं बस्सी पंचायत समिति क्षेत्र में 30 प्रतिशत मतदान एवं चारों पंचायत समितियों में दोपहर 1 बजे तक 31 प्रतिशत मतदान हुआ था।

उन्होंने बताया कि अपराह्न 3 बजे तक आमेर पंचायत समिति में 52 प्रतिशत, शाहपुरा में 48 प्रतिशत, दूदू में 41 प्रतिशत, बस्सी में 47 प्रतिशत तथा चारों पंचायत समितियों में औसत 47 प्रतिशत मतदान हुआ। सायं 5 बजे तक आमेर पंचायत समिति में 65.89 प्रतिशत, शाहपुरा पंचायत समिति में 61.34, दूदू में 60.69 एवं बस्सी पंचायत समिति में 60.24 प्रतिशत तथा चारों पंचायत समितियों में अनुमानत: औसत 62 प्रतिशत मतदान हुआ। उन्होंने बताया कि इन चारों पंचायत समिति क्षेत्रों में 19 जिला परिषद् सदस्यों एवं 122 पंचायत समिति सदस्यों के निर्वाचन के लिए 722 मतदान केन्द्रों पर मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया।

जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) श्री कृष्ण कुणाल एवं सभी सम्बन्धित पुलिस उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक जयपुर ग्रामीण ने मतदान की स्थिति पर पूरे दिनभर पैनी नजर रखी। मतदान के दौरान एरिया, सेक्टर मजिस्टेे्रट, पुलिस सुपरवाइजरी अधिकारियों एवं मोबाइल पुलिस दलों ने भी अपने-अपने निर्धारित क्षेत्र में निरन्तर भ्रमण कर सुव्यवस्थित रूप से मतदान प्रक्रिया को सम्पन्न कराया।

दूदू पंचायत समिति क्षेत्र में अतिरिक्त जिला कलक्टर चतुर्थ श्री कैलाश यादव, बस्सी पंचायत समिति क्षेत्र में अतिरिक्त जिला मजिस्टे्रट शहर पूर्व  श्री हनुमानमल ढाका, आमेर पंचायत समिति क्षेत्र में अतिरिक्त जिला मजिस्टे्रट उत्तर श्री पारसचन्द जैन एवं शाहपुरा पंचायत समिति क्षेत्र में अतिरिक्त जिला कलक्टर कोटपूतली श्री राजवीर सिंह एवं सम्बन्धित उपखण्ड मजिस्टे्रट्स ने मतदान व्यवस्थाओं का पर्यवेक्षण किया।

Related post

डिजिटल सार्वजनिक अवसंरचना एक सेतु होना चाहिए, न कि एक बाधा!”          ——— मंत्री श्री मती अन्नपूर्णा देवी

डिजिटल सार्वजनिक अवसंरचना एक सेतु होना चाहिए, न कि एक बाधा!” ——— मंत्री श्री मती अन्नपूर्णा…

पी आई बी (नई दिल्ली)  भारत सरकार और संयुक्त राष्ट्र द्वारा संयुक्त रूप से 69 वें…
रचनात्मकता, मीडिया और प्रौद्योगिकी का प्रतिच्छेदन दुनिया के मीडिया परिदृश्य को बदल रहा है और अभिसरण के नए स्तर पर पहुंच रहा है — सूचना एवं प्रसारण मंत्री

रचनात्मकता, मीडिया और प्रौद्योगिकी का प्रतिच्छेदन दुनिया के मीडिया परिदृश्य को बदल रहा है और अभिसरण…

पी आई बी (दिल्ली)  मीडिया और मनोरंजन (एम एंड ई) क्षेत्र में वैश्विक सहयोग बढ़ाने की…
माफियों की गोलियां और सरकारों की क़ानूनी प्रहार 2014 से अब तक आधे से अधिक पत्रकारों  की हत्याएं

माफियों की गोलियां और सरकारों की क़ानूनी प्रहार 2014 से अब तक आधे से अधिक पत्रकारों…

1.  राम सिंह बिलिंग आज़ादी आवाज़,                 दैनिक अजीत आज़मगढ़, पंजाब, 3 जनवरी 1992 2             …

Leave a Reply