• January 6, 2015

पंचायत आम चुनाव-2015 जिला परिषद् सदस्य के लिए नौ नाम निर्देशन पत्र दाखिल

पंचायत आम चुनाव-2015   जिला परिषद् सदस्य के लिए नौ नाम निर्देशन पत्र दाखिल

जयपुर – पंचायत आम चुनाव-2015 के प्रथम चरण के अन्तर्गत सोमवार को जयपुर जिला परिषद् के वार्ड संख्या 14, 15, 25, 27, 29, 33, 40, 41 एवं 42 से नौ प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किए हैं।

जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) कलक्टर श्री कृष्ण कुणाल के अनुसार जिला परिषद् के वार्ड संख्या 14 से अन्जू चौपड़ा ने इंडियन नेशनल कांग्रेस के प्रत्याशी के रूप में नामंाकन पत्र दाखिल किया है जबकि वार्ड संख्या 15 से सरिता देवी ने इंडियन नेशनल कांगे्रस, वार्ड संख्या 25 से श्री रामजीलाल मीना ने इंडियन नेशनल कांगे्रस एवं वार्ड संख्या 27 से श्री बेनीप्रसाद कटारिया ने इंडियन नेशनल कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में नामांकन पत्र दाखिल किया है।

उन्होंने बताया कि जिला परिषद् के वार्ड संख्या 29 से श्री फतेह सिंह गुर्जर ने भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार के रूप में नामांकन पत्र दाखिल किया है। इसी प्रकार वार्ड संख्या 33 से श्री रामकरण शर्मा ने भारतीय जनता पार्टी, वार्ड संख्या 40 से श्री श्रीराम गुर्जर ने भारतीय जनता पार्टी, वार्ड संख्या 41 से श्री शिवनारायण ने भारतीय जनता पार्टी एवं वार्ड संख्या 42 से टीना देवी मीणा ने इंडियन नेशनल कांग्रेस की उम्मीदवार के रूप में नाम निर्देशन पत्र दाखिल किया है।

उन्होंने बताया कि पंचायत समिति सदस्यों के लिए नाम निर्देशन पत्र भरने के तीसरे दिन जिले की शाहपुरा पंचायत समिति के वार्ड संख्या 2, 3, 8, 9, 11, 12, 14, 15, 16, 17, 19, 20 से एक-एक प्रत्याशी ने एवं वार्ड संख्या 4, 5 व 13 से दो-दो प्रत्याशियोंं ने एवं वार्ड संख्या 21 से तीन प्रत्याशियों सहित कुल 21 प्रत्याशियों ने नाम निर्देशन पत्र दाखिल किए हैं। पहले दिन भी वार्ड संख्या 1 से एक प्रत्याशी ने नामंाकन पत्र दाखिल किया है।

उन्होंने बताया कि आमेर पंचायत समिति के वार्ड संख्या 6, 9, 15, 23 से कुल 4 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किए हैं। दूदू पंचायत समिति के वार्ड संख्या 6, 10, 14, 17, 19, 28 व 29 से एक-एक प्रत्याशी ने, वार्ड संख्या 30 से दो प्रत्याशियों ने एवं वार्ड संख्या 20 एवं 21 में तीन-तीन प्रत्याशियों सहित कुल 15 प्रत्याशियों ने नाम निर्देशन पत्र दाखिल किए हैं।

इसी प्रकार बस्सी पंचायत समिति के वार्ड संख्या 1, 9, 16, 21, 23, 24, 26, 27, 30, 39 व 42 से एक-एक प्रत्याशी ने एवं वार्ड संख्या 18 में दो प्रत्याशियों सहित कुल 13 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र भरे हैं। उक्त चारों पंचायत समितियों में अब तक 54 प्रत्याशियों द्वारा नामांकन पत्र दाखिल किए गए हैं जिनमें 53 उम्मीदवारों ने अपने नाम निर्देशन पत्र सोमवार को दाखिल किए हैं।

Related post

जनवरी 2024 में 1,41,817 कॉल : कन्वर्जेंस कार्यक्रम के तहत 1000 से अधिक कंपनियों के साथ साझेदारी

जनवरी 2024 में 1,41,817 कॉल : कन्वर्जेंस कार्यक्रम के तहत 1000 से अधिक कंपनियों के साथ…

 PIB Delhi—एक महत्वपूर्ण सुधार में, राष्ट्रीय उपभोक्ता हेल्पलाइन (एनसीएच) ने शिकायतों के समाधान में तेजी लाने…
‘‘सहकारिता सबकी समृद्धि का निर्माण’’ : संयुक्त राष्ट्र अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 : प्रधानमंत्री

‘‘सहकारिता सबकी समृद्धि का निर्माण’’ : संयुक्त राष्ट्र अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 : प्रधानमंत्री

 PIB Delhi:——— प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी 25 नवंबर को नई दिल्ली के भारत मंडपम में दोपहर…

Leave a Reply