• December 12, 2014

पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव-2015 : निर्वाचक नामावलियों का संशोधित कार्यक्रम जारी

पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव-2015 : निर्वाचक नामावलियों का  संशोधित कार्यक्रम जारी

जयपुर – राज्य में पंचायती राज संस्थाओं के आम चुनाव-2015 के लिए बाड़मेर, जैसलमेर, जालोर, जोधपुर, नागौर और राजसमंद जिलों की उन पंचायतों/पंचायत समितियों, जिनकी मतदाता सूचियों का प्रकाशन 29 नवम्बर, 2014 को नहीं किया गया था, की मतदाता सूचियों का संशोधित कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। उच्च न्यायालय, जोधपुर द्वारा पंचायती राज संस्थाओं (ग्राम पंचायत, पंचायत समिति व जिला परिषद) के वार्डों (एकल सदस्य निर्वाचन क्षेत्र) पुनर्गठन/पुनर्सीमांकन को अंतिम एवं अधिसूचित करने के संबंध में राज्य सरकार (पंचायती राज विभाग) की अधिसूचना 5 नवम्बर, 2014 पर आदेश 20 नवम्बर, 2014 द्वारा स्थगन दिया गया था।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी एवं सचिव श्री सत्यप्रकाश बसवाला ने बताया कि उच्च न्यायालय, जोधपुर की एकल पीठ ने अपने आदेश में 5 दिसंबर 2014 द्वारा प्रकरण खंड पीठ को अंतरित कर दिया गया था। आयोग के अधिवक्ता श्री विकास बालिया ने 11 दिसंबर को दूरभाष पर यह अवगत कराया है कि खंड पीठ ने एकल पीठ द्वारा दिए गए स्थगन को वेकेट कर दिया है। अत: जिन पंचायतों/पंचायत समितियों की मतदाता सूचियों का प्रकाशन संदर्भित आदेश के अनुसार नहीं किया जा सका था, उन पंचायती राज संस्थाओं की निर्वाचक नामावलियों को पंचायती राज विभाग की अधिसूचना 5 नवंबर 2014 के अनुसार तैयार कर प्रारूप प्रकाशन हेतु संंशोधित कार्यक्रम जारी किया गया है।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि अब निर्वाचक नामावलियों का प्रारूप प्रकाशन 13 दिसंबर 2014 (शनिवार) को किया जाएगा। वार्डों एवं मतदान केंद्रों पर 13 व 14 दिसंबर को निर्वाचक नामावलियों का पठन किया जाएगा। 22 दिसंबर दावे व आक्षेपों को प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि निर्धारित की गई है। उन्होंने बताया कि निर्वाचक नामावलियों के संबंध में 14, 20 एवं 21 दिसंबर 2014 को विशेष अभियान चलाया जाएगा। 26 दिसम्बर तक दावों एवं आक्षेपों का निस्तारण किया जाएगा और 30 दिसम्बर को निर्वाचक नामावलियों का अंतिम प्रकाशन होगा। उल्लेखनीय है कि उक्त मतदाता सूचियां एक जनवरी, 2014 की अर्हता तिथि के अनुसार तैयार की जानी है।

Related post

सिक्किम की नदियाँ खतरे में !

सिक्किम की नदियाँ खतरे में !

लखनउ (निशांत सक्सेना) —— तीस्ता -III परियोजना पर वैज्ञानिक पुनर्मूल्यांकन और लोकतांत्रिक निर्णय की माँग जब भी…
हमारे भारत में, लाखों लोग यहां रह रहे हैं, जिन्हें रहने का कोई अधिकार नहीं है

हमारे भारत में, लाखों लोग यहां रह रहे हैं, जिन्हें रहने का कोई अधिकार नहीं है

पीआईबी : (नई दिल्ली)  उप राष्ट्रपति श्री जगदीप धनखड़  ने अवैध प्रवास पर गंभीर चिंता व्यक्त…
भाषा मानवता को समझने का एक पासपोर्ट है- श्री टिम कर्टिस, निदेशक, यूनेस्को प्रतिनिधि

भाषा मानवता को समझने का एक पासपोर्ट है- श्री टिम कर्टिस, निदेशक, यूनेस्को प्रतिनिधि

पीआईबी दिल्ली : इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र (आईजीएनसीए) ने 21 और 22 फरवरी 2025 को…

Leave a Reply