• October 26, 2018

न-फोर यूनिटी — राष्ट्रीय एकता और अखंडता, देशभक्ति और विकास लोकतंत्रता मूल आधार— परिवहन मंत्री कृष्ण लाल पवार

न-फोर यूनिटी — राष्ट्रीय एकता और अखंडता, देशभक्ति और विकास लोकतंत्रता मूल आधार— परिवहन मंत्री कृष्ण लाल पवार

पानीपत ———- राष्ट्रीय एकता और अखंडता, देशभक्ति और विकास लोकतंत्रता मूल आधार होता है। देशभक्ति की भावना जगाने और अपने देश-प्रदेश व जिला के प्रति सद्भावना को भावी पीढ़ी तक पहँचाने के लिए 31 अक्टूबर को प्रात: 7 बजे लघु सचिवालय परिसर से 1 रन-फोर यूनिटी दौड़ का आयोजन किया जाएगा।

लघु सचिवालय परिसर से हरियाणा के परिवहन मंत्री कृष्ण लाल पवार इस रन-फोर यूनिटी दौड़ को हरी झड़ी दिखाकर रवाना करेंगे। कार्यक्रम का शुभारम्भ वंदे मातरम व सुर मिले मेरा तुम्हारा तो सुर बने हमारा के साथ होगा और राष्ट्रगान के साथ ही कार्यक्रम सम्पन्न हो जाएगा।

उपायुक्त सुमेधा कटारिया ने यह जानकारी लघु सचिवालय के कांफै्रंस हॉल में आयोजित जिला के वरिष्ठ अधिकारियों सभी स्कूलों के प्राचार्यो व प्रबंधकों की बैठक को सम्बोधित करतु हुए दी। उन्होंने कहा कि संवेदनशीलता-सद्भावना का आधार होती है। इसलिए हमें जहां देश भक्ति जैसे विषय में संवेदनशील होना चाहिए।

पानीपत के लिए हमारी कितनी जिम्मेदारियां है। इसकी झलक भी रन-फोर यूनिटी के दौरान स्पष्ट दिखाई देगी। रन-फोर यूनिटी के दौरान पुलिस बैंड़, जनता बैंड़ व ढ़ोल तासों की थाप और सभी स्कूलों के बैंड़ देशभक्ति से गीतों की धुन बजाएगी और रन-फोर यूनिटी दौर को एक यादगार ऐतिहासिक दौड़ बनाने के सभी प्रयास किए जाएगे।

मेरा पानीपत-दौड़ता पानीपत, मेरा पानीपत-फिट पानीपत और मेरा पानीपत स्वच्छ पानीपत के बैनर और होर्डिग्स भी लगाए जाएगे। इस जिला स्तरीय कार्यक्रम में सभी प्रकार के प्रैस मीडिय़ा की भागीदारी भी रहेंगी। पानीपत व समालखा के सभी नगर-पार्षद पंचायती राज संस्थाओं के सभी पदाधिकारियों व सदस्यों के अलावा सभी पंच-सरपंच भी इस दौड़ में भाग लेंगे।

उन्होंने कहा कि रन-फोर यूनिटी जिलास्तरीय दौड़ में जिले के सभी नागरिक व सभी विद्यालयों के बच्चें भाग लेंगे। उन्होंने कहा कि प्रत्येक बच्चे को शिक्षा-स्वास्थ्य व सुरक्षा देना जिला प्रशासन की एक महत्वपूर्ण जिम्मेदारी है। इसी के दृष्टिगत रन-फोर यूनिटी का ऐसा रूट बनाया गया है कि बच्चों को पूरी सुरक्षा व स्वच्छ वातावरण मिले।

उन्होंने कहा कि रन-फोर यूनिटी के लिए सभी बस बच्चों को प्रात: 7 बजे से पूर्व लघु सचिवालय में छोडकर हुड्डा के 13-17 केे मैदान में चली जाएगी। और कार्यक्रम की समाप्ति के बाद यहीं से बच्चों को लेकर चली जाएगी। उन्होंने कहा कि रन-फोर यूनिटी 13-17 सेक्टर में सम्पन हो जाएगी और समापन समारोह के अवसर पर देश-भक्ति से परिपूर्ण अनेक रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए जाएगे।

इस कार्यक्रम को सफल बनाने में पानीपत राहगिरी कौर कमेटी के सदस्य भी पूर्ण सहयोग देंगे। इस अवसर पर जिला परिषद की सीईओ सुमन भाखड़ व डीएसपी सतीश शर्मा और जिला शिक्षा अधिकारी उदय प्रताप सिंह व जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी धर्मवीर कादयान ने उपायुक्त को आश्वासन दिया कि इस कार्यक्रम को सफल बनाने में वे जिला प्रशासन को भरपूर सहयोग देंगे।

Related post

चुनाव परिणाम : सत्ता पक्ष को फिर मिला जनादेश

चुनाव परिणाम : सत्ता पक्ष को फिर मिला जनादेश

सुरेश हिंदुस्तानी– देश के दो राज्यों के साथ कुछ राज्यों के उपचुनाव के परिणाम ने सत्ता…
सामाजिक न्याय की योद्धा अनुप्रिया

सामाजिक न्याय की योद्धा अनुप्रिया

अतुल मलिकराम (राजनीतिक रणनीतिकार)———-  कुछ सवाल एक नहीं, अनेक बार उठते रहे हैं, जैसे स्वतंत्रता के…
कैदी की पैरोल अर्जी खारिज करने के लिए  जेलर पर 25,000 रुपये का जुर्माना

कैदी की पैरोल अर्जी खारिज करने के लिए जेलर पर 25,000 रुपये का जुर्माना

बॉम्बे हाईकोर्ट ने नासिक जेल के जेलर पर कानून का उल्लंघन करते हुए और ऐसा करने…

Leave a Reply