• June 27, 2015

न्याय सुलभ कराना सरकार की प्राथमिकता – राजस्व राज्य मंत्री

न्याय सुलभ कराना सरकार की प्राथमिकता  – राजस्व राज्य मंत्री

जयपुर – राजस्व राज्य मंत्री श्री अमराराम चौधरी ने कहा कि गरीब काश्तकार व आमजन को न्याय सुलभ करवाना सरकार की प्राथमिकता है, जिसके तहत राजस्व लोक अदालतों के माध्यम से काश्तकारों व आमजन को राहत दी जा रही है।

श्री चौधरी शुक्रवार को अजमेर स्थित राजस्व मण्डल के सभागार में राजस्व मण्डल बार एसोसिएशन द्वारा आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्रीमती वसुंधरा राजे के नेतृत्व में सरकार गरीब व किसान के हितों के संरक्षण हेतु प्रतिबद्ध है, इसी कारण प्रदेश में न्याय आपके द्वार कार्यक्रम के माध्यम से गांव-गांव में लोक अदालत आयोजित कर गरीब काश्तकारों के विभिन्न प्रकरणों का निस्तारण कर न्याय दिलाया जा रहा है। लोक अदालतों के माध्यम से वर्षाें से लंबित कई प्रकरणों को निस्तारित कर आमजन के लिए न्याय सुलभ किया गया है।

उन्होंने कहा कि राजस्व मण्डल अजमेर का स्वर्णिम इतिहास रहा है, इसके अधिकारों में कटौती नहीं होगी। राजस्व मण्डल के महत्व के अनुरूप इसके अधिकारों का संर्वद्धन किया जाएगा। राजस्व मण्डल में सदस्यों की कमी एवं रिक्त पदों की समस्या भी है, जिसे आगामी 15 जुलाई के बाद पूर्ण कर दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि प्रदेश में न्याय आपके द्वार अभियान के तहत तहसील स्तर पर अजमेर प्रथम स्थान पर चल रहा है, वहीं समग्र रूप से अजमेर का तृतीय स्थान है, जिसमें राजस्व बार एसोसिएशन की भी महत्वपूर्ण भूमिका रही  है।

शिक्षा राज्य मंत्री प्रो. वासुदेव देवनानी ने कहा कि प्रदेश में न्याय आपके द्वार कार्यक्रम से जन-जन को घर के समीप ही न्याय मिला है, कई लोगों के वर्षों से लंबित प्रकरणों का भी लोक अदालतों के माध्यम से निस्तारण हुआ है।

मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के नेतृत्व में सरकार ने गरीब किसानों की पीडा को समझते हुए न्याय को लोक अदालत के माध्यम से गांव-गांव तक पहुंचा दिया है। उन्होंने कहा कि राजस्व मण्डल अजमेर, राजस्थान लोक सेवा आयोग, माध्यमिक शिक्षा बोर्ड जैसे संस्थान अजमेर का गौरव व पहचान है।

राजस्व मण्डल बार एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री सोहनपाल सिंह चौधरी ने कहा कि प्रदेश में जारी न्याय आपके द्वारा अभियान के तहत लोक अदालतों के माध्यम से लाखों प्रकरणों का निस्तारण किया गया है। इन लोक अदालतों अधिकारों से वंचित रहे काश्तकारों को न्याय मिला है। राजस्व मण्डल बार एसोसिएशन भी काश्तकारों के हितों के संरक्षण हेतु प्रतिबद्घ होकर राजस्व मण्डल में लंबित प्रकरणों के शीघ्र निस्तारण हेतु प्रयासरत है।

इससे पूर्व राजस्व मंत्री श्री अमराराम चौधरी व शिक्षा राज्य मंत्री श्री वासुदेव देवनानी का माल्र्यापण, साफा पहनाकर स्वागत व अभिनन्दन किया गया। कार्यक्रम में अतिथियों द्वारा 50 वर्ष की सेवाएं दे चुके वरिष्ठ अधिवक्ताओं सर्वश्री जसवंत सिंह सांखला, परवेज ए. गंडेरिया एवं नन्दलाल पोखरना को शॉल व स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया। अन्त में राजस्व बार एसोसिएशन के सचिव श्री अनिल शर्मा ने आभार प्रकट किया।

इस अवसर पर राजस्व मण्डल सदस्य श्री अशोक सांवरिया, निबन्धक श्री सी.आर.मीणा, बार एसोसिएशन के उपाध्यक्ष श्री रोहित सोनी, बार एसोसिएशन के सदस्य एवं अधिकारी मौजूद थे।

Related post

1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति : सर्वोच्च न्यायालय

1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति…

सर्वोच्च न्यायालय ने एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की उस याचिका पर विचार करने पर सहमति जताई…
यू पीआई के माध्यम से लेनदेन दिसंबर 2024 में रिकॉर्ड 16.73 बिलियन

यू पीआई के माध्यम से लेनदेन दिसंबर 2024 में रिकॉर्ड 16.73 बिलियन

नई दिल्ली: नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (एनपीसीआई) द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, लोकप्रिय यूनिफाइड पेमेंट्स…
पुलिस और अभियोजन पक्ष को फटकार  : “उचित तरीके से दिमाग का इस्तेमाल” नहीं किया-गुजरात उच्च न्यायालय

पुलिस और अभियोजन पक्ष को फटकार : “उचित तरीके से दिमाग का इस्तेमाल” नहीं किया-गुजरात उच्च…

गुजरात उच्च न्यायालय ने छेड़छाड़ के एक मामले में एफआईआर दर्ज होने के आठ साल बाद…

Leave a Reply