• June 17, 2017

न्याय की मांग —उल्टे जाम लगाने का मामला दर्ज

न्याय  की मांग —उल्टे जाम लगाने का मामला दर्ज

झज्जर/बहादुरगढ़(पत्रकार गौरव शर्मा)——- बहादुरगढ़ शहर के लाइनपार विकास नगर निवासी बिमला का कहना है कि पुलिस उसके बेटे सचिन की मौत के मामले में आरोपियों पर तो कार्रवाई कर नहीं रही बल्कि उसकी मदद करने वाले बुल्लड़ पहलवान व पार्षद संदीप पर जाम लगाने का मामला दर्ज कर उन्हें परेशान कर रही है। 1

26 अप्रैल को जब मैंने व अन्य लोगों ने झज्जर चौक पर अपने बेटे को न्याय दिलाने के लिए जाम लगाया था तब इन दोनों ने पुलिस व हमारे बीच मध्यस्थता कर जाम खुलवाने में मदद की थी और निखिल के शव का अंतिम संस्कार करवाया था।

मगर पुलिस ने इन दोनों पर ही जाम लगाने का मामला दर्ज कर लिया। उन्होंने इस मामले को वापस लेने की मांग की है। अगर मामले को वापस नहीं लिया गया तो वे सड़क पर उतरकर रोष प्रदर्शन करेंगे। बिमला शुक्रवार को अपने परिवार की महिलाओं के साथ झज्जर चौक पर पत्रकारों से बातचीत कर रही थी।

बिमला ने बताया कि 14 अप्रैल को उसके बेटा सचिन गंभीर रूप से घायल हो गया था। उसे दिल्ली के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां उसकी मौत हो गई थी। 26 अप्रैल को उन्होंने परिवार के साथ-साथ पड़ोस के लोगों के साथ मिलकर सचिन का शव झज्जर चौक पर रखकर जाम लगा दिया था।

जाम की सूचना पाने पर बुल्लड़ पहलवान व वार्ड एक से पार्षद संदीप भी मौके पर पहुंचे थे। पुलिस भी मौके पर पहुंच गई थी। पुलिस जाम खुलवाने का प्रयास कर रही थी तो मैं अपने बेटे को न्याय दिलाने तथा मामले के आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग पर अड़ी थी। उस समय पुलिस के साथ मध्यस्थता करके बुल्लड़ पहलवान व पार्षद संदीप ने उन्हें आश्वासन दिया था और जाम खुलवाया था।

बुल्लड़ ने अपनी कार में मेरे बेटे का शव रखवाकर अंतिम संस्कार भी करवाया था। उस समय पुलिस ने कहा था कि बुल्लड़ पहलवान व संदीप को तफ्तीश में शामिल करेंगे लेकिन पुलिस ने ऐसा नहीं किया और उसके बेटे की मौत को एक सड़क हादसा करार दे दिया और बुल्लड़ पहलवान व पार्षद संदीप समेत कुछ लोगों पर जाम लगाने का मामला दर्ज कर दिया। उन्होंने कहा कि अगर पुलिस प्रशासन ने इस मामले को वापस नहीं लिया तो वे सड़क पर उतरकर रोष प्रदर्शन करेंगे।

Related post

मणिपुर की सुरक्षा स्थिति पर एक उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक

मणिपुर की सुरक्षा स्थिति पर एक उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक

PIB Delhi——– केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने नई दिल्ली में मणिपुर की…
कोयला प्रेषण फरवरी 2025 तक 178.02 मीट्रिक टन

कोयला प्रेषण फरवरी 2025 तक 178.02 मीट्रिक टन

PIB Delhi——- भारत का कोयला क्षेत्र फरवरी 2025 तक उत्पादन और प्रेषण दोनों में उल्लेखनीय वृद्धि के साथ…
संजय भंडारी कर चोरी और मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपों में भारत में वांछित-प्रत्यर्पण के खिलाफ अपील जीत : लंदन के उच्च न्यायालय

संजय भंडारी कर चोरी और मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपों में भारत में वांछित-प्रत्यर्पण के खिलाफ अपील…

लंदन, (रायटर) –  एक भारतीय व्यवसायी ने ब्रिटेन से प्रत्यर्पण के खिलाफ अपनी अपील जीत ली,…

Leave a Reply