• July 17, 2015

न्याय आपके द्वार : 25 हजार से अधिक ग्रामीण लाभान्वित

न्याय आपके द्वार : 25  हजार से अधिक ग्रामीण लाभान्वित

जयपुुर – सिरोही जिले में १८ मई से १५ जुलाई तक न्याय आपके द्वार अभियान के अन्तर्गत १२३ ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर राजस्व लोक अदालत आयोजित कर २५ हजार से अधिक ग्रामीणों को जागरूक एवं लाभान्वित किया गया है। अभियान ३० जुलाई तक जारी रहेगा।

इसके अन्तर्गत ९११७ नामांतरणकरण खोले गये हैं और धारा ५३ के अन्तर्गत ६२५ व्यक्तियों के आपसी सहमति से खाता विभाजन के प्रकरणों को निस्तारित कर प्रशंसनीय कार्य किया गया है। इनमें धारा १३६ के तहत खाता दुरस्ति के ६१५७, खातेदारी घोषणा धारा ८८ के २२६, स्थाई निषेधाज्ञा के धारा १८८ के ५८ प्रकरण, नामांतरणकरण अपील के २७, इजराय के १८, रास्ते के धारा २५१ ए ३६, पत्थरगढ़ी धारा १११ व १२८ के २० प्रकरण, धारा ८६ तथा ८३ (ए) के प्रकरण निस्तारित किये गये है।

खाता फर्द दुरस्ति के ५७६८, धारा १८३(बी) के ४ मामले निपटाये गये हैं। ४१ मामलों में सीमा ज्ञान किया गया, ३७ प्रकरण नये प्राप्त हुए। ४३ काश्तकारों को खातेदारी के अधिकार दिये गये । ४६३६ व्यक्तियों को राजस्व नकलें उपलब्ध कराई गई तथा १८८ अन्य प्रकार के प्रकरण निस्तारित हुए।

Related post

मेक्सिको और कनाडा से संयुक्त राज्य अमेरिका में आने वाले सभी उत्पादों और  खुली सीमाओं पर 25% टैरिफ

मेक्सिको और कनाडा से संयुक्त राज्य अमेरिका में आने वाले सभी उत्पादों और  खुली सीमाओं पर…

ट्रम्प ने कहा, “20 जनवरी को, अपने  पहले कार्यकारी आदेशों में से एक के रूप में,…
बाकू में COP29: जलवायु संकट और अधूरे वादों की कहानी

बाकू में COP29: जलवायु संकट और अधूरे वादों की कहानी

निशान्त——-   बाकू, अज़रबैजान में आयोजित 29वें संयुक्त राष्ट्र जलवायु परिवर्तन सम्मेलन (COP29) ने दुनिया भर के देशों को एक…

Leave a Reply