• June 11, 2018

‘न्याय आपके द्वार-2018‘ 83 हजार 700 से अधिक प्रकरणों का निस्तारण

‘न्याय आपके द्वार-2018‘ 83 हजार 700 से अधिक प्रकरणों का निस्तारण

जयपुर———— जयपुर जिले में राजस्व लोक अदालत-न्याय आपके द्वार अभियान के चौथे चरण के तहत गत शनिवार तक उपखण्ड अधिकारी, सहायक कलक्टर एवं तहसीलदारों के स्तर पर आयोजित शिविरों 83 हजार 782 प्रकरणों का निस्तारण किया गया है।

जिला कलक्टर श्री सिद्धार्थ महाजन ने बताया कि तहसीलदारों के स्तर पर शिविरों में 76 हजार 941 तथा उपखण्ड अधिकारियाें एवं सहायक कलक्टर स्तर पर आयोजित शिविरों में 6841 प्रकरणों का निस्तारण हुआ है।

तहसीलदारों के स्तर पर 13 हजार 365 नामांतरण दर्ज

जिला कलक्टर ने बताया कि जयपुर जिले में तहसीलदारों के स्तर पर राजस्व लोक अदालतों में आयोजित शिविरों में 76 हजार 941 प्रकरणों का निस्तारण किया गया है। इसमें एल.आर.एक्ट 135 के तहत नामान्तकरण के 13 हजार 365, खाता दुरूस्ती के 10 हजार 194, खाता विभाजन के 3 हजार 146 व सीमाज्ञान के 484, गैर खातेदारी से खातेदारी अधिकार के 20 प्रकरणाें का निस्तारण किया गया।

15 हजार 862 राजस्व रिकार्ड की नकल प्रदान की गई तथा 32 हजार 984 अन्य प्रकरणों का निस्तारण किया गया। साथ ही सीमाज्ञान के लिए 722 तथा नये राजस्व गांवो के लिए 4 आवेदन प्राप्त किए गए है।

बस्सी तहसीलदार प्रथम स्थान पर

जयपुर जिले में तहसीलदारों स्तर पर आयोजित शिविरों में बस्सी तहसील 32 शिविरों में सर्वाधिक 7 हजार 357 प्रकरणों के निस्तारण के साथ प्रथम स्थान पर है। दूूदू तहसील 14 शिविरों में 7 हजार 181 तथा आमेर तहसील 27 शिविरों में 6 हजार 988 प्रकरणों के निस्तारण के साथ अब तक जिले में क्रमशः दूसरे व तीसरे स्थान पर है।

खातेदारी अधिकार के 985 प्रकरण निस्तारित

जिला कलक्टर ने बताया कि जिले मेें उपखण्ड अधिकारियों एवं सहायक कलक्टर के स्तर पर आयोजित राजस्व लोक अदालत के 386 शिविरों में 6 हजार 841 प्रकरणों का निस्तारण किया गया है।

एसडीएम व एसीएम के स्तर पर शिविरों में एक्ट 53 आपसी सहमति से विभाजन के 654 तथा एक्ट 88 में खातेदारी अधिकार के 985 प्रकरण निस्तारित करते हुए लोगों को लाभान्वित किया गया।

एक्ट 136 के तहत इन्द्राज दुरूस्ती के एक हजार 564, एक्ट 188 में स्थाई निषेधाज्ञा के 396, नामांतरण अपील के 54, इजराय के 654, रास्ते संबंधी 68, गैर खातेदारी से खातेदारी के एक, एक्ट 83, 183 व 212 आर.टी एक्ट के 2 हजार 303 तथा पत्थरगढ़ी के 137 प्रकरणों का निस्तारण किया गया। इनमें 4 हजार 352 पुराने व 2 हजार 489 नये प्रकरण शामिल है।

सहायक कलक्टर-सांभर अव्वल स्थान पर

जयपुर जिले में उपखण्ड अधिकारियों एवं सहायक कलक्टर के स्तर पर शनिवार तक आयोजित शिविरों में सहायक कलक्टर, सांभर, 23 शिविरों में सर्वाधिक एक हजार 514 प्रकरणों के निस्तारण के साथ प्रथम स्थान पर है, जबकि उपखण्ड अधिकारी, चाकसू 24 शिविरों में 475 तथा उपखण्ड अधिकारी, कोटपूतली 31 शिविरों में 440 प्रकरणों के निस्तारण के साथ जिले में क्रमशः दूसरे व तीसरे स्थान पर है।

Related post

12 जनवरी राष्ट्रीय युवा दिवस पर विशेष-: शक्ति, जिम्मेदारी और भविष्य की ओर एक दृष्टि

12 जनवरी राष्ट्रीय युवा दिवस पर विशेष-: शक्ति, जिम्मेदारी और भविष्य की ओर एक दृष्टि

12 जनवरी राष्ट्रीय युवा दिवस पर विशेष- युवावस्था: शक्ति, जिम्मेदारी और भविष्य की ओर एक दृष्टि कुछ कर…
गुजरात में बीजेपी का सता में आना लतीफ का सफाया ही

गुजरात में बीजेपी का सता में आना लतीफ का सफाया ही

गुजरात में बीजेपी का सता में आना गुजरात  *”हिंदुत्व की प्रयोगशाला”* । गुजरात पहला राज्य है,…

Leave a Reply