न्याय आपके द्वार-2018—अभियान के चौथे चरण – बुधवार

न्याय आपके द्वार-2018—अभियान के चौथे चरण – बुधवार

जयपुर——- जयपुर जिले में राजस्व लोक अदालत न्याय आपके द्वार अभियान के पहले दिन मंगलवार को 14 शिविरों का आयोजन किया गया।

जिला कलक्टर श्री सिद्धार्थ महाजन सहित शिविरों के निरीक्षण के लिए लगाए गये कई प्रभारी अधिकारियों ने अलग-अलग शिविरों का निरीक्षण करते हुए मौके पर लोगों को प्रदान की जा रही सेवाओं के बारे में जानकारी ली।

जिला कलक्टर ने बस्सी उपखण्ड के तहत कानोता ग्राम पंचायत के शिविर का निरीक्षण किया। शिविर में कृषि एवं पशुपालन विभाग के कार्मिक अपने विभाग की योजनाओं के फार्म के बिना केवल लोगों का नाम अपनी डायरी में दर्ज करते पाये गये।

इस पर नाराजगी व्यक्त करते हुए जिला कलक्टर ने निर्देश दिए कि सभी विभागों के कार्मिक इन शिविरों में राज्य सरकार के निर्देशानुसार अपनी योजनाओं के फार्म पात्र लोगों से भरवाना सुनिश्चित करें।

शाम को जिला कलक्ट्रेट में वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से पहले दिन के शिविरों की प्रगति का फीडबैक लेते हुए जिला कलक्टर ने सभी कैम्प प्रभारियों से कहा कि वे समस्त विभागों के कार्मिकों से समन्वय करते हुए सरकार के निर्देशानुसार कार्यवाही करें।

यदि किसी विभाग के कर्मचारी शिविर में अनुपस्थित रहते है या अपने कार्य के प्रति लापरवाही बरतते है तो इसकी सूचना जिला प्रशासन को प्रतिदिन प्रेषित करें। ऎसे लापरवाह कार्मिकों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही की जायेगी।

उन्हाेंने शिविर प्रभारियों को चैक लिस्ट बनाकर गतिविधियों की मॉनिटरिंग करने के साथ ही संभावित खाता विभाजन के प्रकरणों की सूची बनाकर कैम्प में लोगों से समझाइश व संवाद के माध्यम से अधिक से अधिक प्रकरणों का निस्तारण करने के निर्देश दिए।

जिला कलक्टर ने वीसी में मौजूद शिविरों से संबंधित 15 विभागों के जिला स्तरीय अधिकारियों को भी निर्देश दिए कि वे शिविरों के निरीक्षण के लिए अपना कार्यक्रम बनाकर प्रस्तुत करें।

निरीक्षण के दौरान प्रत्येक ब्लॉक के शिविरों को कवर करने के निर्देश दिए गये। इस दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रथम डा. मोहनलाल यादव, अतिरिक्त जिला कलक्टर दक्षिण श्री हरि सिंह मीना के अलावा संबंधित अधिकारी मौजूद थे।

Related post

राजस्थान, गुजरात में एनर्जी ट्रांज़िशन में रफ्तार के लिए नई नीतियों ज़रूरी: IEEFA

राजस्थान, गुजरात में एनर्जी ट्रांज़िशन में रफ्तार के लिए नई नीतियों ज़रूरी: IEEFA

लखनऊ —-रिन्युवल एनर्जी में अग्रणी माने जाने वाले राज्य राजस्थान और गुजरात को अपने एनर्जी ट्रांज़िशन…
ठेला में प्रसव, नवजात की मौत : कार्यवाही जारी

ठेला में प्रसव, नवजात की मौत : कार्यवाही जारी

भोपाल (विजय सिंह, सीधी)- मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने सीधी में गर्भवती महिला को एम्बुलेंस सुविधा प्रदाय…
अपना  दल (एस)  : सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर मनाई जयंती

अपना दल (एस) : सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर मनाई जयंती

इंदौर : लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के अवसर पर अपना दल (एस) की…

Leave a Reply